NABARD Assistant Manager Bharti 2023 : नाबार्ड बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के लिए 150 पदों पर निकली है भर्ती, 90 हजार तक मिलेगी सैलरी, इस तरह करें आवेदन

NBARD Assistant Manager Bharti 2023 : नेशनल बैंक ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट, नाबार्ड बैंक ने असिस्टेंट मैनेजर पोस्ट के लिए भर्ती निकाला है, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, योग्य उम्मीदवार नाबार्ड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इसमें आवेदन करने की तारीख 2 सितंबर 2023 से लेकर 23 सितंबर 2023 तक है इसलिए अगर कोई उम्मीदवार इसमें अप्लाई करना चाहते हैं तो 23 सितम्बर 2023 से पहले पहले कर सकते हैं क्योंकि 23 सितम्बर के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जाएगा।

NABARD Assistant Manager Bharti 2023 के लिए महत्त्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने का स्टार्टिंग डेट – 02/09/2023

ऑनलाइन आवेदन करने का लास्ट डेट – 23/09/2023

ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने का लास्ट डेट – 23/09/2023

Phase 1 (Priliminary) Online Examination – 16/10/2023

रिक्त पदों की जानकारी

S.NDISCIPLINEURSCSTOBCEWSTotalPWBD
1General3111918877
2Computer/ Information
Technology
166114340
3Finance3415215
4Company Secretary213
5Civil Engineering1113
6Electrical Engineering1113
7Geo Informatics22
8Forestry112
9Food Processing112
10Statistics22
11Mass Communication/Media
Specialist
11
Total61221241141507@

कौन कर सकता है आवेदन

NABARD Assistant Manager Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए आपका मिनमम क्वालिफिकेशन 60% के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए और SC/ST तथा PWD के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन 55% के साथ ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए।

आयु सीमा क्या होना चाहिए

नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु मिनिमम 21 वर्ष से लेकर अधिकतम 30 वर्ष तक होना चाहिए, हालांकि SC/ST और PWD उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट दी गई है जिसकी अधिक जानकारी आप नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पीडीएफ को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं।

फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क कितना है

NABARD Assistant Manager Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए General और OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है और SC/ST तथा PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है।

इस तरह करें आवेदन

NABARD Assistant Manager Bharti 2023 में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1 : आवेदन करने से पहले नाबार्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन पीडीएफ को डाउनलोड करके सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, पीडीएफ का लिंक आपको इस आर्टिकल के लास्ट में मिल जाएगा।

स्टेप 2 : आवेदन संबधित सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को तैयार कर लें।

स्टेप 3 : आवेदन करने के लिए आपको नाबार्ड बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org पर जाना है।

स्टेप 4 : अपनी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें एवं मांगी गई सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स को सही से अपलोड कर दें।

स्टेप 5 : आपका जितना भी आवेदन शुल्क लग रहा हो उसे  ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से जमा कर दें, यदि आप General और OBC कैटेगरी के उम्मीदवार हैं तो आवेदन शुल्क 800 रुपए लगेगा और यदि SC/ST या PWD उम्मीदवार हैं तो आपका आवेदन शुल्क 150 रुपए लगेगा।

स्टेप 6 : आवेदन शुल्क जमा करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।

NABARD Assistant Manager Bharti 2023 Notification PDF – Download