नेटवर्क मार्केटिंग का प्लान दिखाते समय अपने साथ ये 15 चीजें जरुर रखें

दोस्तों अगर आप जानना चाहते की Network Marketing Ka Plan Kaise Dikhaye या सर्च कर रहें हैं How To Show Plan in Network Marketing in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की नेटवर्क मार्केटिंग का प्लान कैसे दिखाया जाता है और किन किन चीजों का ध्यान रखना होता जिससे सामने वाला व्यक्ति आपके साथ जुड़ने के लिए हां बोल दे।

Network Marketing Ka Plan Kaise Dikhaye

नेटवर्क मार्केटिंग में नए लोगों को ज्वाइन कराने के लिए उन्हे प्लान दिखाना बहुत जरूरी है और इसके लिए कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना होता है लेकिन कई लोग प्लान दिखाते समय कुछ गलती कर देते हैं जिसके वजह से लोग उनके साथ नही जुड़ते और उन्हे सही से रिजल्ट नही पाता। तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को 15 ऐसी चीजों के बारे में बताऊंगा जिनको आपको ध्यान में रखना है। अगर आप प्लान दिखाते समय में इन 15 चीजों को अपने साथ लेकर जाते हैं तो यकीनन सामने वाला व्यक्ति आपके साथ जुड़ने के लिए हां बोल देगा। तो कौनसी वो 15 चीजें हैं चलिए उनके बारे में जानते हैं।

इनमें से 6 चीजें आपकी Personality से संबंधित है और 9 चीजें Tools हैं जिन्हे आपको साथ में रखना है

1. Confidence

जब आप किसी को प्लान दिखाने जाएं तो आपके अंदर से कॉन्फिडेंस आना चाहिए, आपको खुद में यह सेल्फ कॉन्फिडेंस होना चाहिए की आप उसे ज्वाइन करा के ही रहेंगे।

2. Go With Right Intention

आपका इरादा सही होना चाहिए की आप उसे एक बेस्ट Business Opportunity देने जा रहें हैं, उसके साथ एक अच्छा बिजनेस रिलेशन बिल्ड करेंगे और उसे भी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मदद करेंगे।

3. Smile

हमेशा मुस्कुराते रहें अपने चेहरे पर स्माइल रखें जिससे सामने वाले व्यक्ति को भी लगेगा की आप इस काम से बहुत खुस हैं और यह काम आपको पसंद है। ऐसा नही की आपके चेहरे पर कोई स्माइल ही ना हो जिससे सामने वाले को लगेगा की आपका भी इस काम में मन नहीं लग रहा है और आप इसे मजबूरी में कर रहें हैं।

4. Believe

आपको अपने आप पर भरोसा होना चाहिए, अपने प्रोडक्ट पर भरोसा होना चाहिए, कंपनी पर भरोसा होना चाहिए, बिजनेस प्लान पर भरोसा होना चाहिए, नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री पर भरोसा होना चाहिए। जब खुद आपको भरोसा होगा तभी तो आप दूसरों को भरोसा दिला पाएंगे।

5. Well Dressup

जो दिखता है वही बिकता है, दोस्तों आप जब भी आप प्लान दिखाने जाएं Well Dressup करके जाएं। क्योंकि “first impression is the last impression”

6. Personal Hygiene

अपने आप को फ्रेस रखें, क्लीन सेविंग करा लें, हायरस्टाइल सही रखें, शरीर से स्मेल नही आना चाहिए, परफ्यूम लगा लें, मुंह से बास नही आना चाहिए। बिलकुल फ्रेस और गुड लुकिंग के साथ जाएं।

अब बात करते हैं उन 9 टूल्स के बारे में जो आपको साथ में रखना है

7. Plan Presentation Book

अपने साथ प्लान प्रेजेन्टेशन बुक रखें जिसमे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में हर चीज हो की यह बिजनेस क्यों करना चाहिए, इसके क्या क्या फायदे हैं, भविष्य में इसका क्या स्कोप है इत्यादि। अगर आपके पास कोई मैकबुक या लैपटॉप है तो उसे भी आप साथ में रख सकते हैं जिससे अच्छे से प्लानिंग दिखाते बने।

8. Brochures

यह एक तरह का किताब या मैगजीन होता है जिसमें आपकी प्रोडक्ट या सर्विस की पिक्चर होती है, अगर आपका प्रोस्पेक्ट आपसे बोल दे की अपना प्रोडक्ट दिखाइए तो उसे आप brochures के माध्यम से दिखा सकते हैं।

9. Demo Product

अपने साथ कुछ कमाल के प्रोडक्ट जरुर रखें जिससे आप उसे डेमो के लिए दिखा सकते हैं।

10. Achievement Book

आपके पास एक ऐसा Achievement Book होना चाहिए जिसमें आपके कंपनी, लीडर्स, तथा सेनियरो के अचीवमेंट हों अगर आपका कोई अचीवमेंट है तो उसे भी शामिल कर लें। जिसे आप प्रोस्पेक्ट को दिखा सकते हैं जिससे उसके अंदर भी ट्रस्ट बढ़ेगा।

11. Company Event Videos

आपके कंपनी में जो भी इवेंट्स होते हैं उनके विडियोज आपके पास होना चाहिए जिससे आप प्रोस्पेक्ट को दिखाकर उसे मोटीवेट कर सकते हैं की आपके कंपनी में शानदार इवेंट्स होते हैं।

12. Diary Or Notebook

अपने साथ एक डायरी या नोटबुक जरूर रखें जिससे यदि आपका प्रोस्पेक्ट कुछ सवाल करता है या बिजनेस से जुड़ी कोई डाउट रहता है तो उसे आप नोटबुक में लिखकर अच्छे से समझा सकते हैं।

12. Pen

एक अच्छा सा पेन साथ में रखें

14. Bag

अपने सभी टूल्स को एक अच्छा सा ब्रिफकेस या बैग में रखें ऐसा नही की झोला या पॉलिथिन में लेकर चले जाओ। आपका बैग बिलकुल प्रोफेशनल होना चाहिए।

15. Order Form

हो सकता है प्रोस्पेक्ट ज्वाइनिंग के लिए बोल दे तो आपके पास ऑर्डर फॉर्म होना चाहिए जिससे आप उसे तुरंत करवा सकें और आपके ऑर्डर फॉर्म का एक पूरा बंडल होना चाहिए जिससे प्रोस्पेक्ट को लगेगा की आपके पास रोज लोग जुड़ रहें होंगे। अगर आप सिर्फ एक दो फॉर्म ही निकालेंगे तो उसे लगेगा की पता नही इसके पास कोई जुड़ता भी होगा या नही।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Ka Plan Kaise Dikhaye के बारे में, इसमें मैने आप सभी को 15 ऐसी चीजें बताई हैं जो आपको प्लान दिखाते समय जरूर साथ मे लेकर जाना हैं, जिससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा और ज्वाइनिंग भी अच्छी होगी।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी Network Marketing Ka Plan Kaise Dikhaye के बारे में सीख सकें।