दोस्तों अगर V Believers कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं V Believers Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल में हम V Believers Marketing Pvt Ltd Reviews करेंगे और इस कंपनी से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानेंगे। दोस्तों इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें इसमें मैं आपको V Believers Plan प्रोफाइल और प्रोड्यूस के बारे में विस्तार से बताऊंगा मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको V Believers Products प्रोफाइल या बिजनेस प्लान के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं V Believers Kya Hai के बारे में जानते हैं।
V Believers Company Details in Hindi
V Believers क्या है?
V Believers एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसकी शुरुआत अगस्त 2020 में हुई थी तब से यह कंपनी लगातार अपना बिजनेस बढ़ा रही है और लोगों को अपने साथ बिजनेस करने का मौका देती है, एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति इसमें बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है और इसके प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकता है। V Believers Company का मुख्यालय पंजाब के मोहाली में स्थित है तथा वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर हैं जिनके नाम क्रमशः नंद लाल और मंजू बाला है।
V Believers Profile
Company Name | V-BELIEVERS MARKETING PRIVATE LIMITED |
CIN | U51909PB2020PTC051671 |
Registration Number | 051671 |
Class of Company | Private |
Directors | NAND LAL, MANJU BALA |
Registered Address | SCO NO.1034, SEC-125, SUNNY ENCLAVE, KHARAR, MOHALI Mohali PB 140301 IN |
Date of Incorporation | 19/08/2020 |
Email Id | Contact@Vbelievers.com |
Customer Care Number | (+91) 98596-98796 |
Website | www.vbelievers.com |
V Believers Products
किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के लिए उसका प्रोडक्ट बहुत मायने रखता है क्योंकि प्रोडक्ट की बिक्री होने पर ही कंपनी को फायदा होता इसलिए हर कंपनी चाहती है की वह ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट रखे जिससे लोगों के पास खरीददारी के विकल्प ज्यादा रहे जिससे बिक्री में बढ़ोतरी हो, लेकिन V Believers Company को अभी ज्यादा दिन नहीं हुआ जिसके वजह से अभी इसके पास अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की तुलना में बड़ी मात्रा में प्रोडक्ट की लिस्ट नही है हालांकि यह लगातार अपने प्रोडक्ट को बढ़ा रही है अभी इसके पास Harbal, Fashion & Lifestyle तथा Cosmetic के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिसमें कई सारे छोटे छोटे कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।
V Believers Products Categories
Herbal
Fashion & Life Style
Cosmetics
FMCG
इसे देखें – V Believers Products Price List
V Believers Plan
हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का अपना एक अलग इनकम प्लान होता है जिन्हे ये जब चाहे चेंज भी कर सकती हैं। लेकिन सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में दो ही मुख्य काम करना होता है और वो है लोगों की रिक्रूटमेंट करना तथा प्रोडक्ट खरीद व बिक्री
V Believers Company में आप निशुल्क साइन अप कर सकते हैं फिर इसके बाद आपको दो मुख्य काम करने होंगे
- प्रोडक्ट खरीद व बिक्री
कंपनी में जुड़ने में बाद आपको यहां से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपको कंपनी में बिजनेस करने की अथॉरिटी मिल जाएगी फिर आप बाद में कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके पैसा कमा सकते हैं।
- रिक्रूटमेंट
दूसरा प्रमुख काम होता है अपने साथ अन्य लोगों को भी इस कंपनी में ज्वाइन कराना और उनसे प्रोडक्ट की खरीददारी करवाना, जब वे आपके माध्यम से कंपनी से प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इससे कंपनी आपको % के हिसाब से कमीशन देता है इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने नीचे ज्वाइन कराकर एक बड़ी टीम बना सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
V Believers Company ज्वाइन करना चाहिए या नही?
V Believer एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है और कोई भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को कोई फिक्स सैलरी नही देती यह आप पर निर्भर करता है की आप कितना कमा सकते हैं, अगर आप सिर्फ ज्वाइन कर लेंगे और काम नही करेंगे तो एक रूपया भी नही मिलने वाला लेकिन वहीं अगर आप अच्छे से मेहनत करेंगे तो इससे महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं लेकिन यह आपकी स्किल और मेहनत पर निर्भर करता है। तो दोस्तों अगर आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं और जॉब माइंडसेट के हैं तो यह बिजनेस आपके लिए नही है लेकिन अगर आप बिजनेस में इंटरेस्ट रखते हैं और अपनी मर्जी का पैसा कमाना चाहते हैं तब इसमें जरूर ज्वाइन करें।
V Believers कंपनी के मालिक कौन हैं?
V Believers कंपनी के मालिक नंद लाल और मंजू बाला हैं, इन्होंने 2020 में इस कंपनी को शुरू किया था।
V Believers Work
V Believers कंपनी में ज्वाइन करने के बाद अपना एक टीम बनाना होता है और टीम के साथ मिलकर प्रोडक्ट की ऑनलाइन सेलिंग की जाती है।
V Believers Documents
V Believers कंपनी का GST नंबर 03AAHCV5413G1ZL है इससे आप कंपनी की टैक्स डिटेल पता कर सकते हैं तथा इसका CIN नंबर U51909PB2020PTC051671 है इससे आप MCA में जाकर V Believers कंपनी की डिटेल देख सकते हैं।
V Believers कंपनी कहां की है?
V Believers कंपनी का मुख्यालय मोहाली, पंजाब में स्थित है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल(V Believers Reviews) में मैने आपको V Believers Company Details in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने V Believers Plan प्रोडक्ट और इसके प्रोफाइल के बारे में विस्तार से जाना, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी V Believers Marketing Pvt Ltd Reviews के बारे में जान सकें।