दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की Network Marketing Me Consistent Kaise Rahen? तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा की कैसे आप नेटवर्क मार्केटिंग में हमेशा Consistent रह सकते है। दोस्तों क्या आप जानते हैं नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें आप खुद के बॉस होते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग की सबसे बुरी बात भी यही है की इसमें आप खुद के बॉस होते हैं। अब आप कहेंगे की ये कैसे? तो इस आर्टिकल में मैं आप सभी को इसी के बारे में बताऊंगा की खुद के बॉस होने का क्या Advantages होता है और क्या Distadvantages. अगर आप इसे समझ लेते हैं तो आपका जो समस्या है Network Marketing Me Consistent Kaise Rahen? इसका आपको समाधान मिल जाएगा।
नेटवर्क मार्केटिंग में Consistent कैसे रहें? How to Consistent in Network Marketing in Hindi
दोस्तों खुद का बॉस बनना अच्छी बात भी है और खराब भी लेकिन कैसे? तो इसका सीधा सा मतलब है की जब आप खुद के बॉस होते हैं तो आपको किसी का भी डर नही होता है, किसी की परमीशन लेने की जरूरत नही पड़ती है जिसके वजह से जब आपका मन होता आप काम करते हैं और जब मन होता नही करते। लेकिन जिनका बॉस होता है या जो लोग नौकरी करते हैं उनको बॉस का डर होता है नौकरी से निकाले जाने का डर होता है जिसके वजह से हर हाल में उनको काम करना ही होता है, ऑफिस के Daily Task को पूरा करना ही होता है।
Traditional बिजनेस में भी आपको अपना Routine पता होता है की रोज सुबह दुकान पे जाना है, जो भी दैनिक दिनचर्या है उसे पूरा करना है, Customer को सर्विस देना है चूंकि Traditional बिजनेस में आपका बहुत पैसा लगा होता है और रिस्क भी होता है जिसके वजह से आप पूरी Discipline में अपना काम करते हैं और रोज रोज दुकान पे जाते हैं।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ना तो कोई रिस्क होता है और ना ही इसमें आपका बहुत ज्यादा पैसा लगा होता, नेटवर्क मार्केटिंग को बहुत कम पैसों से स्टार्ट किया जा सकता है और यही इसका एक Advantage भी है। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत पैसा लगाने की जरूरत नही है, इसमें जरूरत है तो आपको पूरी Discipline के साथ काम करने की, पूरी Dedication के साथ काम करने की, जिस तरह से लोग Traditional बिजनेस में अपने दैनिक दिनचर्या को पूरा करते हैं ठीक इसी तरह इसमें भी आपको अपने Daily Task को पूरा करने की जरूरत है। रोज का To Do List बनाने की जरूरत है।
बस ये मान लीजिए की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आपका रोज का To Do List ही आपका बॉस है।
नेटवर्क मार्केटिंग में ये तीन तरह के लोग फेलियर होते हैं –
- पहले ऐसे लोग होते हैं जिनको पता ही नही होता है की रोज क्या काम करना है? और क्या क्या करना है?
- दूसरे ऐसे लोग होते हैं जिनको पता तो होता है की उन्हे क्या करना है लेकिन वे उसे Discipline से नही करते
- तीसरे ऐसे लोग होते हैं जिनको पता भी होता है की क्या करना है? और उसे Discipline से भी करते हैं लेकिन उसमे Consistent नहीं रह पाते।
तो दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होना है तो ये तीन काम बहुत जरूरी है।
- To Do List बनाना
- Discipline के साथ काम करना
- Consistent रहना
सबसे पहले जरूरी है अपने To Do List को रोज मेंटेन करना आपका जो भी Daily Task है उसे पूरा कर के ही सोएं, कई लोगों को पता नहीं होता की To Do List कैसे बनाएं तो उन्हे मैं बता दूं नेटवर्क में कुछ काम ऐसे होते हैं जिनको रेगुलर करना होता है जैसे Name List बनाना, Invitation करना, Plan दिखाना, Follow Up करना, अगर आप एक लीडर हैं तो अपने टीम को Training देना, और सबसे जरूरी है Learning करना इसके लिए आप कोई वीडियो देख सकते हैं या फिर किताब पढ़ सकते हैं।
तो दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की खुद का बॉस बनना अच्छा क्यों है और खराब क्यों, चूंकि आप नेटवर्क मार्केटिंग में हैं तो आप खुद के बॉस हैं, इसमें आपको कोई ऑर्डर नही देगा, इसमें आपको कोई Daily Task नहीं देगा। और देगा भी तो वो आपको इस बिजनेस से नही निकालेगा लेकिन नौकरी में नौकरी से निकाले जाने का खतरा होता है जिसके वजह से लोग अपने बॉस का ऑर्डर मानते हैं और उसके डेली टास्क को पूरा के देते हैं। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में आपका कोई बॉस नही होता और इसमें आप खुद के बॉस के होते हैं, इसलिए आपको खुद से अपने डेली टास्क को पूरा करना होगा और Discipline के साथ काम करना होगा। आप बस ये समझ लीजिए की आपका To Do List ही आपका बॉस है और उसे आपको हर हाल में पूरा करना है, जब आप रोज अपने To Do List को मेंटेन करने लग जाएंगे तो आपके अंदर Consistency आ जाएगी। फिर आप अपने कम ने Consistent बने रह सकते हैं और काम कर सकते हैं।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Consistent Kaise Rahen के बारे में। अब आप समझ गए होंगे की नेटवर्क मार्केटिंग में Consistent बने रहने के लिए To Do List बनाना बहुत जरूरी है, जिससे आप अपने Daily Task को पूरा का कर सकते हैं और इस बिजनेस में Consistent रह सकते हैं।
दोस्तों उम्मीद है आपको यह आर्टिकल (Network Marketing Me Consistent Kaise Rahen) पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकी उन्हे भी यह जानकारी मिल सके और वे भी अपने काम में Consistent रह पाएं।