Network Marketing Me Logo Ko Kaise Jode?

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की Network Marketing Me Logo Ko Kaise Jode तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Network Marketing Me Logo Ko Kaise Jode

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा Network Marketing Me Logo Ko Kaise Jode के बारे में। इसमें मैं आपको 4 ऐसा तरीका बताऊंगा किसको जानने के बाद आप अपने किसी भी प्रोस्पेक्ट की तुरंत ज्वाइनिंग करा सकते हैं।

Network Marketing Me Logo Ko Kaise Jode?

पहला तरीका

आपने अक्सर देखा होगा जब आप अपने Hot Market में काम करते हैं यानी की जब आप अपने पहचान वालों को या दोस्तों को प्लान दिखाते हैं तो वो आपके साथ जल्दी ज्वाइनिंग कर लेते हैं क्योंकि उनको आप पर भरोसा होता है, वो आपको पहचानते हैं और जब उनको इस बिजनेस में अपना फायदा दिखता है तो वो आपके साथ ज्वाइन कर लेते हैं और Billing कर देते हैं।

लेकिन ज्यादा समस्या आती है Cold Market में यानी जब आप ऐसे लोगों को प्लान दिखाते हैं जो आपको पहचानते नहीं है तो ऐसे में ज्वाइनिंग बहुत कम मिलती है क्योंकि उन्हें आप पर भरोसा नही होता है, वो आपके बारे में ज्यादा जानते नही हैं।

इसलिए सबसे पहले आपको उनके साथ Trust बनाना होगा, जिससे वो आपको समझ सकें, आपके बारे में जान सके। और किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ Trust एक बार में नही बनता, इसके लिए आपको Repetition का फॉर्मूला अपनाना होगा यानी उन्हे अपने साथ कनेक्ट करना होगा ताकि वे आपके साथ Passive Follow Up में बने रहें, इसके लिए आप उन्हें अपने सोशल मीडिया से कनेक्ट कर सकते हैं जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp ताकि आप कुछ भी एक्टिविटी करें उन्हे पता चले, उनको लगना चाहिए की आप इस बिजनेस में Consistent हैं, वो भले आपके साथ ज्वाइन नहीं हुए हैं लेकिन आप अपना काम कर रहें। इससे उन्हे लगेगा की हमें भी आपके साथ काम करना चाहिए।

दूसरा तरीका

दोस्तों जब भी आप अपने किसी प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाएं तो उसके बाद आपको Desperate नहीं होना है, ये नहीं की उसे तुरंत ज्वाइनिंग के लिए बोलने लग जाओ, तुरंत फॉर्म भरवाने लग जाओ।

प्लान दिखाने के बाद आपको प्रोस्पेक्ट को बोलना है की अभी आपने इस बिजनेस को देखा है, अब इसके बारे में जानो और इसके Potential को समझो, की क्या इस बिजनेस से आपकी जरूरतें पूरी हो सकती हैं? क्या इस बिजनेस से आपके सपने पूरे हो सकते हैं?

ज्यादातर लोगों को प्लान देखने के बाद दो ही डाउट रहता है की क्या इस बिजनेस से मेरे सपने पूरे हो सकते हैं या क्या मैं इस बिजनेस को कर पाऊंगा?

अगर आप अपने प्रोस्पेक्ट को अपने प्रेजेंटेशन में या फॉलो अप में इन डाउट को क्लियर कर देते हैं तो उनके ज्वाइन होने का चांस ज्यादा रहता है।

तीसरा तरीका

प्रोस्पेक्ट को ज्वाइन कराने का तीसरा तरीका है की उसे Pre Immune करना स्टार्ट कर दो, क्योंकि ज्यादातर प्रोस्पेक्ट ऐसे होते हैं जो बचपन से यही सीखते आ रहे हैं की पढ़ाई करो, डिग्री लो, आठ घंटे, दस घंटे की नौकरी करो और पैसा कमाओ। और जब आप उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग की Potential के बारे में बताते हैं की इसमें आपको किसी बॉस के अंडर में रहकर काम नही करना, फ्रीडम के साथ काम कर सकते हैं, देश विदेश घूम सकते हैं, अपने सपनों का घर ले सकते हैं, कार ले सकते हैं तो उन्हे ये बात हजम नही होती क्योंकि उन्होंने बचपन से ही सिर्फ नौकरी का सपना देखा है।

कई लोग ऐसे होते हैं जो प्लान देखने के बाद अन्य किसी को इसके बारे में बता देते हैं और वे उसे नेगेटिव कर देते हैं की ये तो वही बंदे जोड़ने वाला काम है, वही चैन बनाने वाला काम है। भले ही वो लोग MacDonald में बैठकर ये बात कर रहें हों, भले ही किसी दूसरे के Chain of Restaurants में जुड़ चुके हों, लेकिन जब बात खुद की चैन बनाने की आती है तो उन्हे ये काम फालतू लगता है। ऐसे ही नेगेटिव लोगों के वजह से प्रोस्पेक्ट ज्वाइन नही करता, इसलिए उसे Pre Immune करो, इस बिजनेस की सही जानकारी देने की कोशिश करें ताकि वह जान सके की इस बिजनेस की सच्चाई क्या है और गलत क्या है। जब उसे इस बिजनेस की समझ हो जाएगी तो वह आपके साथ ज्वाइन कर लेगा।

चौथा तरीका

ज्वाइन कराने का चौथा तरीका है की आप प्रोस्पेक्ट बोल सकते हैं की आप ज्यादा से ज्यादा कितने अमाउंट से ज्वाइन कर सकते हैं या अभी आपके पास कितने पास पैसा है, तो हो सकता है उसके पास पांच हजार हो, दस हजार हो या कितना भी हो आप उसे बोल सकते हैं की अभी आप इतने से स्टार्ट कर सकते हैं और बाद में बाकी के पैसे अरेंज कर सकते हैं। कुछ लोग ही होते हैं जो बाद में पैसे अरेंज कर पाते हैं लेकिन ज्यादातर लोग बाद में बहाने बनाने लगते हैं और कुछ टाइम के बाद आपका फोन उठाना भी बंद कर देते हैं, इसलिए उनके पास जितना भी थोड़ा बहुत पैसा हो उसे Billing करा लेना है ताकि वह बाकी के पैसे अरेंज करके कोई कर सके।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Network Marketing Me Logo Ko Kaise Jode) में मैने आपको चार तरीके बताए जिससे आप अपने प्रोस्पेक्ट की Billing करा सकते हैं। पहला है प्रोस्पेक्ट को अपने साथ कनेक्ट कर लें और पैसिव फॉलोअप में रखें, दूसरा है उसे ज्वाइनिंग के लिए Desperate ना करें, तीसरा है उसे Pre Immune करें और इस बिजनेस की सही जानकारी दें, चौथा तरीका है की उसके पास जितना भी थोड़ा बहुत हो सके उतने का बिलिंग करा लें और बाद में उसे पूरा बिलिंग करा सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद है अब आप समझ गए होंगे की Network Marketing Me Logo Ko Kaise Jode? के बारे में, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके और वे भी Network Marketing Me Logo Ko Kaise Jode के बारे में सीख सकें।