नेटवर्क मार्केटिंग में Name List कैसे बनाएं? | How to Make Name List in Network Marketing in Hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की Network Marketing Me Name List Kaise Banaye? तो यह आर्टिकल आपको जरूर पढ़नी चाहिए।

How to Make Name List in Network Marketing in Hindi, List Making Techniques in Network Marketing in Hindi

वैसे तो आज सोशल मीडिया का दौर है और आपके पास ऐसे कई सोशल प्लेटफार्क मौजूद हैं जहां से आप अपने बिजनेस के लिए Leads Generate कर सकते हैं लेकिन फिर भी अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है तो उसके लिए Name List बनाना बहुत जरूरी है।

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को List Making Techniques in Network Marketing के बारे में बताने वाला हूं, इस Technique को जानने के बाद आप भी Name List बनाने में एक्सपर्ट हो जाएंगे और आपका लिस्ट भी कभी खत्म नहीं होगा। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए स्टार्ट करते हैं।

Network Marketing में Name List कैसे बनाएं?

सबसे पहले तो आप अपना फोन निकालिए और बिना किसी को Judge किए की ये काम करेगा की नही, इसे बिजनेस पसंद आएगा की नही, आपके फोन में जितने भी लोगों का Contact होगा सबको लिख लीजिए। इस लिस्ट में सबसे पहले उनका नाम लिखिए, फिर उनका फोन नंबर, वे कहां से बिलोंग करते हैं और उनका प्रोफेशन या अर्निंग सोर्स क्या है। सब को उनके नाम के साथ लिस्ट में लिख लीजिए।

आपके स्कूल के जितने भी क्लासमेट थे, चाहे वो किसी भी सेक्शन में रहें हों आप जितने लोगों को जानते हैं सब का लिस्ट बना लीजिए।

आपके कॉलेज में जितने भी क्लासमेट थे उनका नाम लिख लीजिए, आपके किसी दूसरे डिपार्टमेंट में आपके दोस्त रहे होंगे उनका नाम लिख लीजिए। यदि आप कोचिंग करते थे तो वहां जितने लोगों को जानते रहें होंगे उनका नाम लिख लीजिए।

यदि आप कोई जॉब करते हैं तो आपके साथ जितने भी लोग काम करते हैं उनको लिस्ट में जोड़ लीजिए।

आपके रिलेशन में बहुत लोग होंगे, आपके मम्मी के साइड के रिलेशन, आपके पापा के साइड के रिलेशन यानी आप अपने रिलेशन में जितने लोगों को भी जानते हैं सब को लिस्ट में एड कर लीजिए।

आप अपने गांव या शहर में बहुत लोगों को जानते होंगे, आपके आस पड़ोस।

बस आप ये सोचिए की जब आपकी शादी होगी तो कितने लोग आएंगे, अगर कम से कम भी होगा तो 400 से 500 लोग तो जरूर आएंगे और वे सब आपके पहचान के ही होंगे तो आप सोचिए आप कितने लोगों को जान रहें हैं उन सबका लिस्ट बना लीजिए।

दोस्तों जब आप नेटवर्क मार्केटिंग के शुरुआत में Name List बनाते हैं तो आपको यह गलती बिलकुल भी नहीं करनी है की थोड़े से लिस्ट बना लिए और उन्हें इन्विटेशन करने पे लग जाओ।

सबसे पहले आपके जितने भी पहचान वाले होंगे या आप जितने भी लोगों को जानते होंगे सबकी सबसे पहले लिस्ट तैयार करनी हैं।

जब आपका पूरे पहचान वालों का लिस्ट तैयार हो जाएगा फिर अब आपको उस लिस्ट में से ऐसे लोगों को ढूंढना हैं जो बिजनेस करने में रुचि रखते हों, जिनके सपने बड़े हों, जो अपने लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हों, जिनको देश विदेश घूमने का शौक हो या जो अपने जॉब से खुस नही हैं और पार्ट टाइम एक्स्ट्रा इनकम भी कमाना चाहते हैं।

आपके लिस्ट में आपके ऐसे बहुत सारे दोस्त होंगे जो बिजनेस करने के इच्छुक हों लेकिन ज्यादा पैसे ना होने के कारण नहीं कर पा रहे हैं। सबसे पहले ऐसे ही लोगों को इनवाइट करना है।

आपके पास तो पूरी लिस्ट है लेकिन आपको सबसे पहले ऐसे लोगों को इनवाइट करना है जो आपके ज्यादा करीबी हों, जो आपके क्लोज फ्रेंड हों जब आप उन्हें इन्विटेशन करेंगे तो वो जल्दी आपकी बात मानेंगे क्योंकि उन्हें आप पर ट्रस्ट है।

दोस्तों ध्यान रहे जब आपके पहचान वालों का पूरी लिस्ट तैयार हो जाए फिर उनमें से ऐसे लोगों को सेलेक्ट करें जिनको आपको लगता हो की इन्हे इस बिजनेस की जरूरत है, जिनको लाइफ में कुछ बड़ा करना हो, जिनके सपने बड़े हैं। फिर उसके बाद ऐसे लोगों पे आना है जिनके बारे में आप ज्यादा नही जानते लेकिन इन्विटेशन सभी लोगों को करें आपको ये नहीं सोचना है की ये करेगा की नही, इससे हो पाएगा की नहीं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में किसी को Judge नही किया जाता, इसमें अक्सर ऐसा होता हैं जिनके बारे में हमें ज्यादा उम्मीद नही होती वही इस बिजनेस को ज्वाइन कर लेते हैं और कामयाब भी बन जाते हैं, बल्कि हमें जिनसे ज्यादा उम्मीद होती है वही इस बिजनेस में नहीं आते। इसलिए कभी भी किसी को Pre Judge ना करें और सब को इस बिजनेस की प्लान एक बार जरूर दिखाएं।

आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की जब आपके पहचान वालों की पूरी लिस्ट बन जाए फिर आपको रोज कुछ नए लोगों को अपने लिस्ट में शामिल करते जाना है जिससे आपकी लिस्ट कभी खत्म नहीं होगी।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Name List Kaise Banaye? के बारे में। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने टीम को भी भेजें ताकि वे भी How to Make Name List in Network Marketing in Hindi के बारे में जान सकें और वे भी अपने लिए नेम लिस्ट बना सकें।