दोस्तों अगर आप Safe Shop के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Safe Shop Kya Hai या Safe Shop Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल मैं आप सभी को Safe Shop Company के बारे में पूरे विस्तार से बताऊंगा जिसमे आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और Safe Shop Business Plan in Hindi के बारे में विस्तार से जानेंगे, मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको Safe Shop Business के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी, इस आर्टिकल में आपको Safe Shop Company से जुड़ी हर एक जानकारी मिल जाएगी, तो दोस्तों अगर आप इसकी पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Safe Shop Company Details in Hindi
Safe Shop Kya Hai
Safe Shop का पूरा नाम Safe And Secure Online Marketing Private Limited है, यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की सन् 2001 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी, इसका मुख्यालय पूरी, दिल्ली में स्थित है तथा इस कंपनी में कुल 5 डायरेक्टर्स मौजूद हैं जिनके नाम क्रमशः हरीश सोंधी, रजत वर्मा, सिद्धार्थ सहगल, राजू आनंद और राजपाल अरोड़ा है। डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Safe Shop Company में बतौर डिस्ट्रिब्यूटर जुड़ सकता है और काम कर सकता है। इसमें जुड़ने के लिए आपको कोई भी डिग्री की आवश्यकता नहीं है बस आपको कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते हैं और बाद में अपने साथ दूसरों लोगों को भी इसमें ज्वाइन कराना होता।
Safe Shop Company Profile
Company Name | SAFE AND SECURE ONLINE MARKETING PRIVATE LIMITED |
Directors | HARISH SONDHI, RAJAT VERMA, SIDHARTH SEHGAL, RAJU ANAND, RAJPAL ARORA |
Date of Incorporation | 22/01/2001 |
CIN | U52390DL2001PTC109313 |
Registration Number | 109313 |
Registered Address | A-3/24JANAK PURI NEW DELHI West Delhi DL 110058 IN |
support@safeshopindia.com | |
Customer Care Number | +91 11 45674444 |
Website | www.safeshopindia.com |
Safe Shop Company Products
किसी भी कंपनी में उसका प्रोडक्ट बहुत मायने रखता है, Safe Shop एक प्रोडक्ट बेस डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। इसकी प्रोडक्ट रेंज बहुत बड़ी है जिससे लोगों के पास खरीददारी के विकल्प ज्यादा होते हैं। हालांकि Safe Shop Company के प्रोडक्ट अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की प्रोडक्ट की तुलना में थोड़े महंगे हैं पर यह अपने डिस्ट्रीब्यूटर को डिस्काउंट भी देता है। पहले Safe Shop के प्रोडक्ट 12000 रूपए से शुरू होते थे, लेकिन अब इसमें कम दाम में भी प्रोडक्ट मिलने लगे हैं जिससे 200 रुपए से भी आप इसके प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
Safe Shop Company के पास कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
Safe Shop Products Categories
- Footwear
- Apparel
- Accessories
- Nutrition
- Personal Care
- Baby Products
- Food Supplements
- Grocery
- Ayurveda
- Dinner Sets
- Assential
- Container Storage
- Cookware
- Home Care
- Home Decor
- Air Water Purifier
- Spiritual
- Compliance
- Devotional
- Learning
Safe Shop Business Plan in Hindi
इसकी बिजनेस प्लान की बात करें तो यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते अपना MLM प्लान चलाती है। हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की तरह इसमें भी दो मुख्य काम करने होते हैं।
प्रोडक्ट खरीद व बिक्री
Safe Shop Company में जुड़ने के बाद इसके प्रोडक्ट खरीदने होते हैं, जुड़ने पर आपको MRP से कम दाम में इसके प्रोडक्ट मिल जाते हैं जिन्हे आप बाद में सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।
मान लीजिए कोई प्रोडक्ट 500 MRP का है उसे आप 400 SSP (Safe Shop Price) में खरीद सकते हैं और MRP पे सेल करके 100 रुपए प्रॉफिट कमा सकते हैं। यह प्रॉफिट प्रोडक्ट अनुसार बदलता रहता है।
हर प्रोडक्ट का एक निश्चित MRP होता है, और कंपनी में कम दाम से लेकर बहुत अधिक दाम तक प्रोडक्ट भी हैं जिन्हें आप अपने अनुसार खरीद सकते हैं।
रिक्रूटमेंट
प्रोडक्ट खरीदने के बाद दूसरा प्रमुख्य काम होता है रिक्रूटमेंट का। यानी अब आपको और लोगों को भी अपने साथ Safe Shop Company में ज्वाइन कराना होगा और उनसे भी प्रोडक्ट खरीदवाना होगा। जो लोग आपके माध्यम से कंपनी में जुड़ते हैं उन्हे डाउनलाइन कहा जाता है क्योंकि वे आपके रिफ्रेंस से जुड़ते हैं।
जब आपके नीचे वाले कंपनी से कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको कमीशन जाता रहता है, इस प्रकार आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को ज्वाइन करा कर अपनी एक अच्छी टीम बना सकते हैं और इससे अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।
अब चलिए Safe Shop Commission Plan के बारे में जान लेते हैं।
Safe Shop Income Plan in Hindi
Safe Shop Company अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 9 प्रकार की इनकम प्रदान करती है।
1. Retail Profit
जब आप Safe Shop Company में डायरेक्ट सेलर के रुप में जुड़ते हैं तो इसके MRP के प्रोडक्ट आपको डिस्काउंट रेट में मिल जाते हैं जैसे की Safe Shop Company का एक फेमस प्रोडक्ट है Hauma Reload Instant Energy जिसकी कीमत MRP में 980 रुपए है लेकिन यदि आप Safe Shop Distributor बनते हैं तो यही प्रोडक्ट आपको SSP (Safe Shop Price) में 599 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 321 रुपए का फायदा हुआ, इसी तरह आप हर प्रोडक्ट से फायदा ले सकते हैं और इन्हें MRP में बेचकर रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।
MRP – SSP = Retail Profit
2. Self Refferal Income
Safe Shop Company में जुड़ने के बाद जब आप किसी को अपने नीचे रेफर करते हैं तो उसकी प्रोडक्ट खरीदारी पर जितना भी BV जनरेट होता है तो प्रेत्येक BV पर आपको 1 रुपए मिलता है, जैसे की मान लीजिए आपने अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराया और दोनो ने 300BV-300BV की खरीदारी की यानी दोनो को मिलाकर हो गया 600BV तो इससे आपको 600 रुपए मिल जाएंगे।
3. Matching Income
मैचिंग इनकम Safe Shop Company में आपकी टीम की BV मैचिंग पर मिलता है और इसमें 1BV = 2.5 रुपए बनते हैं, जैसे मान लीजिए आपने अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराया और दोनो ने 300BV-300BV की शॉपिंग की यानी की दोनो साइड से 600BV बन रहा है तो इसका आपको 600×2.5 = 1500 रुपए मिल जाएंगे।
4. Booster Income
यह इनकम Safe Shop Company में आपकी डायरेक्ट डाउनलाइन के नीचे जब कोई व्यक्ति ज्वाइन करता है और प्रोडक्ट खरीदता है तो उसके खरीदारी पर जितना भी BV जनरेट होता है उससे आपको प्रत्येक BV से 22.50 रुपए मिलता है, जैसे मान लीजिए आपने अपने नीचे दो लोगों को ज्वाइन कराया और उन दोनो में से किसी के भी नीचे एक व्यक्ति और ज्वाइन करता है और 300BV की शॉपिंग करता है तो 300×22.50 = 6750 रुपए आपको मिल जाएंगे।
5. Repurchase Income
यह इनकम Safe Shop Company में आपकी टीम की Repurchase पर मिलता है जो की प्रत्येक BV पर 2.50 रुपए मिलता है, जैसे मान लीजिए आपके एक लेग में 30 लोग हैं और दूसरे लेग में भी 30 लोग हैं और सभी लोग यदि 25 BV का भी Repurchase करेंगे तो 60×25 = 1500 BV हो जाएगा यानी की 1500×2.50 = 3750 रुपए मिल जाएंगे।
6. Level Bonus
यह इनकम Safe Shop Company में आपके लेवल के आधार पर मिलता है जैसे की यदि आप Bronze बनते हैं तो आपको ELS (Essumed Per Level) 5909 रुपए मिलता है, Team Matching Income 10,000 रुपए मिलता है, इसी तरह जब आप Silver Rank पर पहुंचते हैं तो ELS 23607 रुपए मिलता है, Travel/Car Fund 10,000 रुपए मिलता है, Team Matching Income 25,000 रुपए मिलता है, नीचे आप टेबल में सभी रैंक की इनकम देख सकते हैं।
Ranks | Essumed Per Level (ELS) | Travel/Car Fund | Team Matching Income |
Bronze | 5909 | 10000 | |
Silver | 23607 | 10000 | 25000 |
Platinum | 61931 | 12000 | 75000 |
Gold | 157377 | 15000 | 125000 |
Pearl | 280000 | 25000 | 250000 |
Coral | 367213 | 35000 | 425000 |
Topaz | 333830 | 45000 | 625000 |
Emerald | 314754 | 60000 | 1250000 |
Euby | 600000 | 300000 | 2500000 |
Opal | 900000 | 1000000 | 3700000 |
Diamond | 1200000 | 5000000 |
7. Promotion Bonus
यह बोनस आपको तब मिलता है जब Safe Shop Company में आपके दोनो लेवल में मिनिमम 5120BV का बिजनेस हो जाता है जिसमे रिपरचेज भी शामिल हैं और जैसे आप इस कंडीशन को पार कर जाते हैं Safe Shop Company की तरफ से आपको एक Smartphone दिया जाता है और जब आपके दोनो लेवल में मिनिमम 7680BV का बिजनेस हो जाता है तब आपको कंपनी की तरफ से थाईलैंड ट्रिप के लिए भेजा जाता है या फिर इसके बदले आपको पैसे भी मिल सकते हैं।
8. 20% Bonus
यह बोनस आपको तीनों ग्रुप में काम करने से मिलता है जैसे की यदि आपने पहले ग्रुप से 10,000 रुपए कमाया, दूसरे ग्रुप से 30,000 रुपए कमाया और तीसरे ग्रुप से 15,000 रुपए कमाया तो तीनों ग्रुप से जो सबसे ज्यादा दूसरा इनकम होगा उसपर आपको 20% एक्स्ट्रा मिलेगा। जैसे की दुसरे ग्रुप से आपने सबसे ज्यादा 30,000 रुपए कमाएं हैं उसके बाद तीसरे ग्रुप से सबसे ज्यादा 15,000 रुपए कमाएं हैं यानी की यह आपका दूसरा सबसे ज्यादा इनकम हुआ तो इसपर आपको 20% Extra यानी टोटल 18,000 रुपए मिलेगा।
9. 30% Bonus
यह इनकम भी 20% Bonus की तरह ही है इसमें फर्क बस इतना है की जो उसमे दूसरे सबसे ज्यादा इनकम पर 20% मिल रहा था इसमें आपको तीसरे सबसे ज्यादा इनकम पर 30% मिलेगा।
जैसे की मान लीजिए आपने पहले ग्रुप से 10,000 हजार कमाया, दूसरे से 30,000 कमाया, और तीसरे से 15,000 कमाया यानी की तीसरा सबसे ज्यादा इनकम हुआ आपका पहले ग्रुप वाला 10,000 रुपए तो इसपर आपको 30% एक्स्ट्रा यानी की टोटल 13,000 रुपए मिलेंगे।
तो दोस्तों ये थी Safe Shop Income Plan जिससे आप इन 9 तरह की इनकम को ले सकते हैं।
Safe Shop Company Ke Fayde
- इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है की इसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम अपने अनुसार जैसा चाहें वर्क कर सकते हैं।
- इसमें आपकी सेलिंग के आधार पर आपको कमीशन दिया जाता है जो की फिक्स नही होता यानी आप अपने अनुसार जितना चाहे प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
- Safe Shop में आप कुछ ही साल काम करके रिटायरमेंट ले सकते हैं इसमें आपको जॉब की तरह 40 साल काम करने की जरूरत नहीं है।
- एक समय के बाद पैसिव इनकम आना स्टार्ट हो जाता है यानी यदि आप काम नही भी करेंगे तब भी आपको पैसा जाता रहेगा। और ये तब होता है जब आपका टीम बड़ा हो जाता है।
- इसमें आपको कोई समय प्रतिबंध नही होता, आप अपने अनुसार समय निकालकर इसमें काम कर सकते हैं।
- बहुत सारे स्किल्स आपको फ्री में सीखने को मिलते है।
इसे भी पढ़ें – डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के 10 फायदे
Safe Shop Company Ke Nuksan
- जबतक आप अन्य लोगों को अपने साथ नही जोड़ेंगे और उन्हें प्रोडक्ट सेल नही करेंगे तब तक आपको कमीशन नही मिलेगा, इसलिए लोगों को जोड़ना अनिवार्य है।
- लोगों को अपने साथ जोड़ने के लिए उन्हें आपको Convince करना होगा, इसके लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग स्किल्स को सीखना जरूरी है।
- शुरुआती दौर में बहुत कम पैसा आता है इसलिए आपको जल्द से जल्द अपना टीम बनाना होगा ताकि आप अच्छा पैसा कमा पाएं।
- आपको एक दो साल तक निरंतर मेहनत करना होगा।
Safe Shop Company में जुड़ना चाहिए या नही? (Safe Shop is Good or Bad)
अगर आप अपने काम से खुश हैं और अच्छा पैसा कमा रहें है तो आपको इसमें ज्वाइन करने की कोई जरूरत नही है। लेकिन यदि आपके पास थोड़ा बहुत भी टाइम बच जाता है और आप कुछ एक्स्ट्रा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप Safe Shop Company ज्वाइन कर सकते हैं, इसमें यदि आप दिन का दो तीन घंटा भी देते हैं तो निरंतर काम करते करते एक अच्छा टीम बना सकते हैं और एक टाइम के बाद आपको पैसिव इनकम आना भी स्टार्ट हो जाता है। इसलिए यदि आप अपने पिछले काम से खुश नहीं हैं या आपको कोई काम नही है तो इस कंपनी में जरूर ज्वाइन करें यहां से आप टाइम फ्रीडम के साथ अच्छा पैसा कमा सकते हैं और एक बात और जानना जरूरी है की Safe Shop Company में कोई फिक्स सैलरी नही मिलता इसमें आपकी काम के आधार पर पैसा मिलता है यानी की आप जब अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराएंगे और उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी कराएंगे तभी आपको कमीशन मिलेगा हालांकि जब आपके नीचे बहुत लोग जुड़ जाते हैं तब आपको पैसिव आना भी स्टार्ट हो जाता है। पर यदि आप फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो Safe Shop Company में आपको नही ज्वाइन करना चाहिए लेकिन यदि आप अपने काम के आधार पर अनलिमिटेड कमाई करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, बाकी आप इस कंपनी के किसी लीडर से मिलकर इसके बारे में और अच्छे से जान लें।
Safe Shop Me Join Kaise Kare
इसमें ज्वाइन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आप कंपनी के साइट में जाकर निशुल्क साइन अप कर सकते हैं और बाद में कंपनी के प्रोडक्ट खरीद कर अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं। साइन अप करने से पहले इस कंपनी में काम कर रहे किसी लीडर से संपर्क कर सकते हैं और आप उनके रिफ्रेंस में जुड़ सकते हैं जो की आपको इसमें बिजनेस करने में हेल्प करेंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए आप इसके ग्राहक सर्विस से भी बात कर सकते हैं
Safe Shop Customer Care +911145674444
Safe Shop में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Safe Shop में जुड़ने के लिए कोई पैसा नहीं लगता, इसमें आप निशुल्क साइन अप कर सकते हैं लेकिन डायरेक्ट सेलर के रुप में काम करने के लिए प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य है।
Safe Shop से कितना पैसा कमा सकते हैं?
इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलता यह आपकी सेलिंग के आधार पर मिलता है इसके लिए आपको अपने साथ अन्य लोगों भी ज्वाइन कराना अनिवार्य है तभी आप इससे अच्छी अर्निंग कर पाएंगे। बाकी आप अपने काम के आधार पर इससे अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं।
क्या Safe Shop कंपनी फ्रॉड है?
नहीं, Safe Shop एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो की MCA में रजिस्टर्ड हैं और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन को भी फॉलो करती है।
क्या Safe Shop में प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है?
हां, इसमें प्रोडक्ट खरीदना जरूरी है तभी आप इसमें डायरेक्ट सेलर के रुप में काम कर पाएंगे।
Safe Shop Me BV Kya hai
BV का फुल फॉर्म Business Volume होता है यह Safe Shop Company में प्रोडक्ट खरीददारी करने से जेनरेट होता है और इसी के आधार पर Safe Shop Company में डिस्ट्रीब्यूटर का रैंक अपग्रेड होता है और इनकम मिलता है।
Safe Shop Me Paise Kaise Kamaye
Safe Shop में पैसे कमाने के लिए आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ ज्वाइन कराना होगा और उनसे प्रोडक्ट की की खरीदारी कराना होगा जिससे आपको कमीशन मिलेगा।
Safe Shop Me ID Kaise Banaye
Safe Shop में आईडी बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आप इसके वेबसाइट www.safeshopindia.com में जाकर निशुल्क साइन अप कर सकते हैं हालांकि आपको अपनी आईडी को एक्टिवेट करने के लिए कुछ प्रोडक्ट खरीदने होंगे।
Safe Shop Me Diamond Kaise Bane
Safe Shop Company में Opal Rank में पहुंचने के बाद जब आपके Strong Vertical में 13,33,400 BV और Weaker Vertical में 6,66,600 BV का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आप Safe Shop Company में Diamond बन जाते हैं।
Safe Shop Plan PDF – Download
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Safe Shop Company Details in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट व बिजनेस प्लान को विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Safe Shop Kya Hai के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Safe Shop Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।
यह भी पढ़ें : Vestige कंपनी की पूरी जानकारी