दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अक्सर ऐसा होता है जब आप अपने प्रॉस्पेक्ट को प्लान दिखाने जाते हैं लेकिन वह पहली बार में ज्वाइन नही करता जिससे आप उसको फॉलो अप करने लग जाते हैं और कुछ दिन तक फॉलो अप करने के बाद उसे छोड़ देते हैं और फिर नए प्रॉस्पेक्ट को फॉलो अप करने लग जाते हैं। लेकिन दोस्तों ऐसा नही करना है जबतक वह प्रॉस्पेक्ट आपके साथ इस बिजनेस में ज्वाइन नही हो जाता उसको फॉलो अप करते रहना है और साथ में नए प्रॉस्पेक्ट को भी फॉलो अप में रखना है।
दोस्तों समय के साथ परिवर्तन जरूरी है पहले नेटवर्क मार्केटिंग को ज्यादातर ऑफलाइन तरीके से ही किया जाता था, लेकिन जब से लॉक डाउन हुआ है तब से लोग अब अपने काम को ऑनलाइन करने लगे हैं। जिससे नेटवर्क मार्केटिंग भी अब एक ऑनलाइन बिजनेस बन गया है। दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए आपको ऑनलाइन फॉलो अप करना आना चाहिए। दोस्तों इस आर्टिकल में आप Network Marketing Online Follow-up Kaise Karen के बारे में जानने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं।
1. Make Broadcast list on WhatsApp of all your Prospect अपने सभी प्रोस्पेक्ट के लिए वॉट्सएप में एक ब्रॉडकास्ट लिस्ट तैयार करें
अपने वॉट्सएप में ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाएं और उसमे अपने सभी प्रोस्पेक्ट को एड कर लें। लेकिन इसके लिए आपका वॉट्सएप नंबर उनके फोन में भी सेव होना चाहिए तभी आप उनको मैसेज भेज पाएंगे। इसमें इस बात का जरूर ध्यान रखें की नए और पुराने सबके लिए अलग अलग ब्रॉडकास्ट लिस्ट होना चाहिए। जैसे आपने मार्च महीने में जितने लोगों को भी प्लान दिखाए हैं उनके लिए अलग ब्रॉडकास्ट और जिनको अप्रैल में प्लान दिखाए हैं उनके लिए अलग ब्रॉडकास्ट बनाएं, इससे होगा ये की आपको जानने में आसानी होगी की नए प्रॉस्पेक्ट कौन है और पुराने कौन है और आप उन्हें सही से फॉलो अप कर पाएंगे। एक ब्रॉडकास्ट लिस्ट में लगभग 250 लोगों को एड किया जा सकता है। इससे ये फायदा होगा की सभी को एक साथ मैसेज भेजा जा सकता है जिससे आपकी टाइम की बचत होगी और आप उनको फॉलो अप भी कर पाएंगे।
2. Send daily motivational, inspirational or educational post रोज मोटिवेशनल, एजुकेशन और अपनी अचीवमेंट वाली पोस्ट करते रहें
अपने प्रॉस्पेक्ट से टच में रहने के लिए डेली उन्हे कुछ न कुछ भेजते रहें जैसे Motivational Quotes, Inspirational Story, Achivement, Income Prof. लेकिन इनकम प्रूफ या अचीवमेंट को सीधे मेसेज में न डाले इससे प्रॉस्पेक्ट Irritate होकर आपको ब्लॉक भी कर सकता है। इनको आप अपने स्टेटस मे डाल सकते हैं क्योंकि वहां वे अपने मर्जी से देखेंगे। ब्रॉडकास्ट में उन्हें मोटिवेशनल कोट्स के साथ सुबह good morning या good night जैसे मैसेज भेज सकते हैं, कभी कभी अपने कंपनी के अचीवमेंट या किसी सीनियर का अचीवमेंट भी भेज सकते हैं। इस बात का ध्यान में रखें की कभी भी ब्रॉडकॉस्ट लिस्ट में बिजनेस का प्रमोशनल वाली पोस्ट नही भेजनी है।
क्या क्या भेजें – Good Morning या Good Night के साथ कोई Motivational Quotes, Short Inspirational Story, Achivements, Income Prof, Senior Achivements.
Network Marketing Online Follow-up Kaise Karen
3. Update WhatsApp status daily अपने वॉट्सएप स्टेटस में रोज कुछ न कुछ डालते रहें
डेली अपने वॉट्सएप में स्टेटस डालें, जैसे – Motivational Quotes, Inspirational Story, Short Video, Company Achivement, Self Achivement, Payment Screenshot. लेकिन इस बात का ध्यान में रखें की आपको एक ही प्रकार का कोई भी पोस्ट नही डालना है इससे प्रॉस्पेक्ट Irritate होता है और वह आपका स्टेटस सीन नहीं करता। इसलिए हमेशा अलग अलग टाइप के पोस्ट स्टेटस में डालें जैसे आपने एक पोस्ट मोटिवेशन का डाला तो दूसरा कोई अचीवमेंट का डाल सकते हैं, अपने स्टेटस में बीच बीच में कोई मीम या कॉमेडी पोस्ट भी डालें जिससे प्रोस्पेक्ट का अट्रैक्शन बना रहता है और वह सभी पोस्ट देखता है। रोज स्टेटस लगाने से प्रॉस्पेक्ट आपके टच में रहेगा और कनेक्शन बना रहेगा।
4. Make relationship प्रॉस्पेक्ट के साथ फ्रेंडशिप करें
दोस्तों यह फॉलो अप करने का सबसे अच्छा तरीका होता है, अगर आप किसी के साथ फ्रेंडशिप कर लेते हैं तो फिर वह आपके ऊपर ट्रस्ट करने लगता है। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्यादातर लोग इसी वजह से ज्वाइन नही करते क्योंकि आप उनके विश्वास को नही जीत पाते, जिस दिन वह आपके ऊपर ट्रस्ट करने लगेंगे, इस बिजनेस को आसानी से ज्वाइन कर लेंगे। इसलिए उनसे फ्रेंडशिप करने की कोशिश करें, उनसे हमेशा बात करते रहें जिससे बॉन्डिंग बना रहेगा और कभी न कभी वह आपके साथ इस बिजनेस में जरूर ज्वाइन होगा।
5. Invite them in online meetings or function उन्हे ऑनलाइन मीटिंग में इन्वाइट करें
जब भी कोई ऑनलाइन मीटिंग होते है तो अपने सभी प्रोस्पेक्ट को इन्वाइट करें, मीटिंग का लिंक आप ब्रॉडकास्ट लिस्ट में डाल सकते है जिससे सभी के पास पहुंच जाएगा। ऑनलाइन मीटिंग में बहुत सारी चीजें सिखाई जाती है, हो सकता है कुछ चीजें आपके प्रॉस्पेक्ट को पसंद आ जाए और वह आपके साथ इस बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए तैयार हो जाए। लेकिन इस बात का ध्यान में रखें की मीटिंग शुरू होने के 2-3 घंटे पहले ही सभी को लिंक सेंड कर दें जिससे वह उस मीटिंग के लिए फ्री हो सकें।
Note – यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में हैं तो कभी भी कोई पॉलिटिकल या किसी धर्म से रिलेटेड कोई पोस्ट न डालें न ही किसी को समर्थन दें। क्योंकि इस बिजनेस में आपको सब से मतलब होता है किसी विशेष धर्म या संगठन से नही। ये चीजें आप पर्सनल कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Online Follow-up Kaise Karen के बारे में। दोस्तों इस तरीके ऑनलाइन फॉलो अप करके आप किसी को भी अपने बिजनेस में ज्वाइन करा सकते हैं।