जब कोई प्रोस्पेक्ट बोले की Network Marketing Salesman Ka Kam Hai मैं यह काम नही कर सकता तो कैसे आप उसे समझा सकते हैं इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा।
दुनिया में हर चीज सेल्स से ही चल रही है और हम जाने अंजाने में हमेशा कुछ न कुछ सेल्स करते रहते हैं। चाहे वो फिर किसी को टाइम देना हो, या किसी के लिए काम करना। जब आप किसी के लिए काम कर रहे होते हैं तब आप अपना टाइम और एनर्जी बेंच रहे होते है और वो आपके काम करने के बदले आपको पैसा देता है। यानी कोई भी काम बिना सेल्स के असंभव है। लेकिन अधिकतर पढ़े लिखे लोग सेल्स को इस नजर से देखते हैं जैसे ये एक तुच्छ काम हो जबकि वे खुद जॉब करके चंद पैसों के लिए अपना स्किल और टाइम बेंच रहे होते हैं।
तो दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में अगर कोई आपसे कहे की ये Salesman काम है मैं ये नहीं कर सकता तब आपको उसे समझाना है की नेटवर्क मार्केटिंग है तो एक सेल्स का ही बिजनेस लेकिन इसमें आपको घर घर जाकर समान बेचने की जरूरत नही है।
इसमें वही काम करना है जो आप बचपन से करते आ रहे हैं यानी Recommendation, नेटवर्क मार्केटिंग एक Recommend करने का बिजनेस है।
इसको आप इस तरह से समझिए, मान लीजिए आप कुछ सामान लाने बाजार जा रहे हैं, वहां एक दुकान में आपको एक जैकेट पसंद आ गया और आपने उसे खरीद ली। अब घर आने के बाद आप उस जैकेट के बारे में अपने घर में और दोस्तों को बताते हैं और उन्हें भी वो जैकेट पसंद आ जाता है और वे आपसे पूछते हैं की आपने ये जैकेट कहां से लिया, तब आप बताते हैं की मैं ये बाजार से लाया हूं किसी दुकान से। और फिर वे भी उसी दुकान से जाकर वह जैकेट ले लेते हैं जहां से आपने लिया था। जिसके वजह से वह दुकान वाला आपको कुछ कमीशन देता है क्योंकि आपके कहने पर उन्होंने उसके दुकान से वह सामान लिया।
ठीक यही है नेटवर्क मार्केटिंग में, यहां पर आप किसी को घर घर जाकर सेल्स नही करते बल्कि उन्हें recommend करते हैं।
आप बचपन से ही जाने अंजाने में recommend करते आ रहे हैं। जैसे बाल कटाने के लिए किसी नाई की दुकान की, फिल्म देखने के लिए किसी मूवी थिएटर की, पढ़ाई करने के लिए किसी स्कूल या कॉलेज की। लेकिन जब आपके recommend करने से आपके दोस्त या घर वाले उस नाई के दुकान में बाल कटाते हैं तो क्या वह नाई आपको पैसा देता है? या जब आपके दोस्त आपके कहने पर उस थिएटर में मूवी देखने जाते हैं तो क्या थिएटर वाला आपको पैसा देता है? आमतौर ऐसा कहीं नहीं होता लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जिसमें आपको लोगों को Recommend करने का पैसा मिलता है।
नेटवर्क मार्केटिंग में आपको कंपनी का प्रोडक्ट खुद इस्तेमाल करना है और इसके बारे में अन्य लोगों को भी बताना है जिससे यदि कोई आपके कहने पर कंपनी में ज्वाइन करता है और प्रोडक्ट लेता है तो उसके बदले आपको कमीशन मिलता है। जो की ट्रेडिशनल मार्केट में ऐसा नही होता।
तो आपके पास मौका है इस बिजनेस को ज्वाइन करके ज्यादा से ज्यादा लोगों को Recommend करके पैसा कमाने का। क्योंकि इसमें ना तो आपको कोई ऑफिस खोलना है, ना अकाउंटेंट संभालना है, ना एम्प्लॉय रखना है और ना ही घर घर जाकर कोई सामान बेचना है।
सिर्फ आपको recommend करना है जो आप करते आ रहे हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना की जब कोई प्रोस्पेक्ट बोले Network Marketing Salesman Ka Kam Hai तो उसे कैसे समझाना है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सकते।