दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Network Marketing Shuru Karne Ka Sahi Tarika क्या होता है। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आने की सोच रहें हैं तो उसके लिए आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होगा। यदि आपको नही पता की एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव कैसे करें तो उसके लिए आप हमारे पुराने आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं, उसमे हमने इसके बारे में बताया है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस शुरु करने के सही तरीके के बारे में। तो चलिए जानते हैं हैं नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस शुरु करने के लिए क्या क्या करना चाहिए।
Network Marketing Shuru Karne Ka Sahi Tarika
1.3P को समझें (profile, product, plan)
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में जाने से पहले उस कंपनी के 3P के बारे में समझ लेना चाहिए। उस कंपनी के प्रोफाइल को अच्छे से जांच लें की कंपनी का बैकग्राउंड कैसा है, कंपनी mca में रजिस्टर्ड है या नही, idsa से मान्यता प्राप्त है या नही, हर एक चीज को अच्छे से जांच लें। उसके बाद देखें की उस कंपनी का प्रोडक्ट क्या है वह यूजफुल है या नही, लोगों के लिए फायदेमंद है या नही, क्योंकि कोई भी प्रोडक्ट तभी तक बिक्री हो सकती है जबतक वह लोगों के लिए फायदेमंद हो और लोग उसे बार बार यूज करते हों तो हमेशा ऐसे प्रोडक्ट के साथ काम करें जो लोगों के लिए यूजफुल हो। तीसरा और अंखिरी चीज होता है कंपनी का plan यह सबसे इंपोर्टेंट होता है, आपको देखना होगा की कंपनी किस सिस्टम में काम करती है, कंपनी का प्लान कैसा है हमे इससे बिनिफिट हो सकता है की नही इसका जेनरेशन प्लान कैसा है, सबकुछ देखने परखने के बाद ही किसी कम्पनी में ज्वॉइन करें।
2.कौशल सीखें और अभ्यास करें
इस बिजनेस में ज्वॉइन करने के बाद जरुरत पड़ती है सीखने की बिना सीखे आप इस बिजनेस में सफल नहीं हो सकते, उसके लिए आपको हमेशा कुछ नया कौशल सीखना होगा और अभ्यास करना होगा। आप जितना ज्यादा सीखेंगे उतना ही आपके लिए ये बिजनेस आसान बनता जाएगा। बस जरुरत है आपको सीखने की और अभ्यास करने की। वो कहते हैं ना जितना ज्यादा लर्निंग होगी उतना ज्यादा अर्निंग होगी। इसलिए हमेशा कुछ नया सीखते रहें और अभ्यास करते रहें।
3.Process को समझें
नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रोसेस है, अगर आपको इस बिजनेस में कामयाब होना है तो इसके प्रोसेस को समझना होगा इसमें कई पड़ाव आते हैं इसमें शुरुआती दौर में आपको कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इस बिजनेस में शुरुआती दौर में चुनौतियों का आना कॉमन बात है। जिसके वजह से ज्यादातर लोग निगेटिव होकर इस बिजनेस को छोड़ देते हैं। लेकिन अगर आपको इस बिजनेस में आगे तक जाना है तो उन प्रोसेस से गुजरना होगा, आपको शुरुआती दौर में प्रॉब्लम्स आएंगी लेकिन जैसे जैसे आप इस बिजनेस में आगे बढ़ते जाएंगे आपका प्रॉब्लम्स कम होता जाएगा। इसलिए इसके प्रोसेस को समझना बहुत जरुरी है।
4.कार्य योजना बनाएं
अगर आपको किसी भी फील्ड में कामयाब होना है तो उसके लिए सबसे जरुरी चीज होता है प्लानिंग करना। आपको अपने काम के लिए प्लानिंग करना होगा और अपने काम में खुद को झोंप देना होगा, जब लोग आपके काम को देखकर आपको पागल कहने लग जाएं तो समझ लेना आप सही राह पर हो। आपको इस बिजनेस में पूरे 30 दिन का प्लानिंग करना होगा की कब, क्या, कैसे करना होगा। आप इस तरह से अपने एक्शन प्लान बना सकते हैं-
- प्लानिंग बनाएं
- अपने प्लानिंग पर काम करें
- परिणामों का विश्लेषण करें
- अपनी कार्य योजना दोहराएं
- अपने काम को 10x करें
निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में जाना Network Marketing Shuru Karne ka Sahi Tarika के बारे में उम्मीद है आपको इससे कुछ सीख मिली होगी। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो इन बातों का जरुर ध्यान रखें। और नेटवर्क मार्केटिंग की इस रोमांचक सफर में आगे बढ़े।