Network Marketing Vs Pyramid Scheme in Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग और पिरामिड स्कीम में अंतर

network marketing vs pyramid scheme in hindi

दोस्तों अगर आप Network Marketing Vs Pyramid Scheme in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

नेटवर्क मार्केटिंग एक लीगल और जेन्यून बिजनेस मॉडल है लेकिन कई लोगों को इसे एक पोंजी स्कीम मानते हैं जिसके वजह से अक्सर लोग सर्च करते हैं

  • Is Network Marketing a Pyramid Scheme
  • Difference Between MLM and Pyramid Scheme
  • Pyramid Scheme Vs MLM

अधिकांश लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सही जानकारी नहीं होती है। उन्हें लगता है कि नेटवर्क मार्केटिंग भी एक पिरामिड स्कीम है, एक अवैध बिजनेस है, इसमें लोगों के साथ घोटाला होता है। दरअसल नेटवर्क मार्केटिंग और पिरामिड स्कीम एक जैसा होते हैं लेकिन दोनो में बहुत फर्क होता है। नेटवर्क मार्केटिंग एक लीगल और जेन्यून बिजनेस है जो पिरामिड स्कीम से बहुत अलग होता है, अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना है तो दोनो में अंतर समझाना होगा तभी आप नेटवर्क मार्केटिंग और पिरामिड स्कीम को समझ सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप भी भी यह जानना चाहते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग और पिरामिड स्कीम में क्या अंतर होता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसमें मैं आपको बताऊंगा की दोनो में क्या अंतर होता है और एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की पहचान कैसे करना है तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पर आते हैं और जानते हैं Difference Between Pyramid Scheme and MLM के बारे में।

Network Marketing Vs Pyramid Scheme in Hindi

Network Marketing

1.नेटवर्क मार्केटिंग में किसी कंपनी की उत्पाद या सेवा को बढ़ावा दिया जाता है, जो वास्तव में लोगों के लिए फायदेमंद होता है।

2. इसमें कोई बड़ा निवेश या स्टॉक रखरखाव की अवश्यकता नही होती।

3. उत्पाद बिक्री पर एक निश्चित % के रुप में कमीशन मिलता है।

4. कोई फिक्स आय नही होती है।

5. उत्पादों के बिक्री होने पर आय मिलती है।

Pyramid Scheme

1.कोई वास्तविक या उपयोगी उत्पाद नही होती।

2. बड़े निवेश या स्टॉक रखरखाव आवश्यक है।

3. इसमें कमीशन वास्तविक कारोबार से अधिक भी हो सकता है ( money rotation )

4. निश्चित आय होती है।

5. लोगों की भर्ती होने पर आय मिलती न की उत्पादों की बिक्री पर।

तो दोस्तों ये थी पांच ऐसे प्वाइंट जिससे आप नेटवर्क मार्केटिंग और पिरामिड स्कीम की पहचान कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Pyramid Scheme in Hindi) में मैने आपको नेटवर्क मार्केटिंग और पिरामिड स्कीम में अंतर समझने के लिए पांच प्वाइंट बताएं हैं जिससे आप दोनो में अंतर कर सकते हैं। दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। दोस्तों इसे आर्टिकल को अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Network Marketing Vs Pyramid Scheme in Hindi के बारे में जान सकें।