8 Stages of Success in Network Marketing Business in Hindi | नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के 8 प्रोसेस

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे 8 Stages of Success in Network Marketing Business in Hindi के बारे में। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना चाहते हैं तो इन stages को जानना बहुत जरुरी है और आप इन stages के बारे में अपने टीम में भी डिस्कस कर सकते हैं। क्योंकि दोस्तों होता ये है कि जब हम नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के शुरुआती दौर में होते हैं उस समय हमे बहुत struggle करना पड़ता है जिसके वजह से कई लोग नेगेटिव होकर इस बिजनेस को छोड़ देते हैं।

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक Process oriented business है। यह बिजनेस एक प्रोसेस के रुप में चलता है जो हर नेटवर्कर इस प्रोसेस से होकर गुजरता है। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में कुछ भी का तुक्के में नहीं होता यहां हर एक काम एक प्रोसेस के रुप में होता हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए इस प्रोसेस को समझना होता है और उस प्रोसेस के थ्रू गुजरना होता है। जो लोग इस प्रोसेस को नहीं समझ पाते वो इस बिजनेस में नेगेटिव हो जाते हैं और असफल होकर छोड़े के अपने पुरानी जिंदगी, अपने पुराने काम के लौट जाते हैं। तो दोस्तों अगर आपको इस बिजनेस में सफल होना है तो इस प्रोसेस को समझना बहुत जरुरी है और इस प्रोसेस को अगर आप अपने टीम में बताएंगे तो वो भी कभी नेगेटिव नही होंगे।

8 Stages of Success in Network Marketing Business in Hindi

1. NO ONE IS LISTENING

जब कोई इस बिजनेस में ज्वाइन होता है तो वो इस स्टेज में होता है। इस स्टेज में आपकी कोई सुन नही रहा होता है, आप जिसके पास भी जाते हो आपको न ही सुनना पड़ता है। दोस्तों अगर आप इस प्रोसेस को अपनी टीम में बताएंगे, जो लोग नेगेटिव हैं तो वे कभी नेगेटिव नही होंगे आप उनको बता सकते है कि हर कोई इस प्रोसेस से होकर गुजरता है जब कोई उनकी नही सुन रहा होता है। यह इस बिजनेस का पहला स्टेज होता है जब आपकी कोई नही सुनता यानी अभी आपको और ज्यादा सीखने को जरुरत है, ट्रेनिंग अटेंड करने की जरुरत है तभी आप इस स्टेज से आगे निकल पाओगे

2. LISTENING BUT NOT AGREEING

यह इस प्रोसेस का दूसरा स्टेप होता है जब आप इस बिजनेस में कुछ दिन टिक जाते है काम करने लग जाते हैं तब लोग धीरे धीरे आपको सुनने लगते हैं। इसमें लोग आपकी बात को सुनते तो हैं लेकिन आपका प्लान देखने के लिए agree नही होते। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो समझ जाना की आप अभी स्टेज 2 में अभी आपको और मेहनत करने की जरुरत है और सीखने की जरुरत है की कैसे लोगों को अपने साथ लाने के लिए agree करा सकते हो। 

3. AGREEING BUT NOT JOINING

जब लोग आपकी बात से agree तो होते हैं लेकिन आपके बिजनेस में ज्वॉइन नही होते तो समझ जाना अभी आप स्टेज 3 में हो। इस स्टेज में लोग आपकी बात से सहमत तो होते हैं लेकिन ज्वॉइन नही होते, हो सकता है उन्हे आप पर भरोसा नहीं हो या उन्हें खुद पर भरोसा नहीं हो की यह बिजनेस लॉन्ग टाइम तक चलेगा या नही वे ज्वाइनिंग होने के लिए satisfied नही होते हैं। तो आपको घबराने के जरुरत नही है अभी आपका स्टेज 3 चल रहा है। अभी आपको और सीखने को जरुरत है।

4. JOINING BUT NOT TRAINING

जब लोग आपके बिजनेस में ज्वॉइन होने लगते हैं लेकिन वे ट्रेनिंग में नही आते इसका मतलब अभी आप स्टेज 4 में हैं। इस स्टेज में लोग धीरे धीरे आपके बिजनेस में ज्वॉइन होना शुरु कर देते है लेकिन वे ट्रेनिंग में नही आते। अक्सर आपके साथ ऐसा होता होगा जब लोग बिजनेस को स्टार्ट तो कर लेते हैं लेकिन बोलते हैं ट्रेनिंग की क्या जरुरत, लोगों को इनवाइट ही तो करना है, प्लान ही तो दिखाना है इसके लिए ट्रेनिंग की क्या जरुरत वे तरह तरह के बहाने बनाएंगे ट्रेनिंग में आने के लिए। 

दोस्तों ये शुरुआती 4 स्टेज ही ज्यादा मुस्किल होता है फिर धीरे धीरे आपका काम आसान होने लगता है, अगर आप इस स्टेज पर आ गए तो समझ जाना आपने सफलत की आधी रास्ता पर पहुंच चुके हो। हालांकि अभी आपको और भी स्टेज पार करना है, आप जितना ज्यादा मेहनत करेंगे, जितना सीखेंगे उतना ही तेजी से आपक स्टेज बदलेगा और आप तेजी से अपनी कामयाबी की ओर बढ़ेंगे, तो चलिए जानते हैं अगले चार स्टेज के बारे में जिनको अभी पार करना है।

5. TRAINING BUT NOT OBEYING

इस स्टेज में लोग ट्रेनिंग में तो आएंगे लेकिन बातों का पालन नहीं करेंगे। जब आपके बार बार समझाने से, बार बार बोलने से, लोग आपके साथ ट्रेनिंग में आने लगते हैं लेकिन वे सही से बातो का पालन नहीं करेंगे ट्रेनिंग में बोला जाएगा नेम लिस्ट बनाने के लिए वे नही बनाएंगे, ट्रेनिंग में बोला जाएगा इन्विटेशन करने के लिए वे नही करेंगे, मतलब वे सही से ट्रेनिंग में फोकस नही करेंगे। तो समझ जाना अभी आप स्टेज 5 में हो, हर कोई इस स्टेज से गुजरता है। हर कोई इन स्टेज को पार करता है, अभी आपको आगे के स्टेज में जाने के लिए और सीखने की जरुरत है।

6. OBEYING BUT NOT CONSISTENT

जब लोग धीरे धीरे आपकी बातो को मानने लगेंगे, नेम लिस्ट बनाने लगेंगे, इन्विटेशन करने लगेंगे लेकिन वे इस काम को कंटीन्यू नही करेंगे। कभी कभी जोश में आके खूब काम करेंगे और फिर ठंडे पड़ जाएंगे। मतलब कभी काम करेंगे और कभी नही करेंगे तो समझ जाना अभी आपका stage 6 चल रहा है। इस स्टेज में आपके टीम के लोग काम तो करते हैं लेकिन consistent नही रहते हैं।

7. CONSISTENT BUT NOT GETTING RESULTS

जब आपके टीम के लोग consistently मेहनत करते है लेकिन उन्हें सही से रिजल्ट नही मिलता, वे ic करते हैं लोगों को प्लान दिखाते हैं लेकिन उन्हें रिजल्ट नही मिलता। तो आपको इसमें घबराने की जरूरत नही है क्योंकि अभी आपका स्टेज 7 चल रहा है। ऐसा हर किसी के साथ होता हैं अभी आपको आगे जाने के लिए और मेहनत करने की जरुरत है। उन्हें और सिखाने को जरुरत है।

8. YOUR TEAM START GETTING RESULTS

इस स्टेज में आते आते आपको इतना नॉलेज हो जाता है, आपको इस बिजनेस का इतना एक्सपीरियंस हो जाता है कि आपका बिजनेस तेजी से बढ़ने लगता है, आपकी टीम ग्रोथ करने लगती है। इस स्टेज में आते आते आप कई लेबल पार कर चुके होते हैं, आपके चेक्स बनना शुरु हो जाता है और आप तेजी से आगे बढ़ने लगते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने जाना 8 Stages of Success in Network Marketing Business in Hindi के बारे में। इस बिजनेस में हर कोई इन stages से गुजरता है तभी जाके वो इस बिजनेस में कामयाब होता है, जो लोग इस प्रोसेस को सही से नही समझ पाते और आधे स्टेज में ही छोड़ कर चले जाते हैं जिसके वजह से वह कामयाब नही हो पाते। लेकिन अगर कोई इस प्रोसेस को समझ गया वह कभी इस बिजनेस में नेगेटिव नही होगा, इसलिए इस प्रोसेस को समझना बहुत जरुरी है आप इसे अपने टीम में भी डिस्कस कर सकते हैं और उन्हें पॉजिटिव कर सकते हैं।