Ok Life Care कंपनी की पूरी जानकारी | Ok Life Care Kya Hai, Profile, Product, Business Plan

दोस्तों अगर आप Ok Life Care Company के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Ok Life Care Kya Hai या Ok Life Care Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए।

आज इस आर्टिकल में मैं Ok Life Care Private Limited Company के बारे में विस्तार से बताऊंगा तो दोस्तों अगर आप इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Ok Life Care के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी। तो चलिए दोस्तों अब बिना टाइम वेस्ट किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं Ok Life Care Company Details के बारे में।

Ok Life Care Kya Hai

Ok Life Care एक प्रोडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की Health, Wellness तथा Personal Care के प्रोडक्ट बनाती है।

यह कंपनी सन् 2016 में MCA में रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय रोहतक, हरियाणा में है। Dr. Jogender Singh और Dinesh Kumar Sharan इस कंपनी के संस्थापक हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति इस कंपनी में इसके सेलर यानी की डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में ज्वाइन हो सकता है और इसमें काम कर सकता है। ज्वाइन होने के बाद इसमें दो प्रमुख काम करने होते हैं प्रोडक्ट की खरीद व बिक्री तथा लोगों की रिक्रूटमेंटू करना। इसके बारे में हम इसके बिजनेस प्लान में आगे जानेंगे।

जब से यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग के क्षेत्र में आई है तब से लगातार ग्रोथ कर कर रही है तथा इसको Vestige का कंपटीटर भी माना जा रहा है क्योंकि इसने बहुत ही कम समय में अच्छी ग्रोथ की है और वर्तमान में पूरे भारत में अपने बिजनेस को फैला चुकी है।

इसकी Legality की बात की जाए तो यह कंपनी पूरी तरह से लीगल है तथा इसके पास सभी लीगल दस्तावेज हैं जो की एक कंपनी के पास होने चाहिए साथ ही यह GST भी पे करती है तथा इसके पास FSSAI का सर्टिफिकेट भी है।

Ok Life Care Company Profile

Company NameOK LIFECARE PRIVATE LIMITED
CINU74999HR2016PTC066261
Registration Number066261
ROC CodeRoC-Delhi
Class of CompanyPrivate
Date of Incorporation02/11/2016
Registered AddressOK LIFECARE PRIVATE LIMITED, GANDHRA MOR, KHARWAR BYPASS, KHARAWAR ROHTAK Rohtak HR 124021 IN
DirectorsDINESH KUMAR SHARAN, KRISHNA DEVI, PROMILA
Company StatusActive
Pan NumberAACCO3993K
GST Number08AACCO3993K1ZX
TAN NumberRTKO01917G
Emailinfo@oklifecare.com
Customer Care Number+91 9821721722, +7056909400
websiteoklifecare.com
Ok Life Care Company Profile

Ok Life Care से पैसे कैसे कमाएं?

Ok Life Care से पैसे कमाने के लिए आपको इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होगा जुड़ने के बाद आपको इस कंपनी के प्रोडक्ट सेल करने होंगे तथा अन्य लोगों को भी अपने साथ इस बिजनेस में ज्वाइन कराना होगा। जब आप किसी को प्रोडक्ट सेल करेंगे तो इससे तो आपको कमीशन मिलेगा ही लेकिन जब आपके नीचे ज्वाइन कराएं हुए लोग भी यदि प्रोडक्ट की सेल करेंगे या खुद खरीदेंगे तो इससे भी आपको पैसिव इनकम के रूप में कमीशन मिलेगा, यानी की आप ज्यादा से ज्यादा लोगों अपने साथ ज्वाइन करा के अपना एक बड़ा नेटवर्क बना सकते हैं और इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Ok Life Care Products

Ok Life Care के पास कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं जैसे हेल्थ, वेलनेस, ग्रोसरी, पर्सनल केयर, होम केयर इत्यादि।

बड़ी रेंज में प्रोड्यूस मौजूद होने से इसके कस्टमर के लिए ज्यादा खरीददारी करने के विकल्प होते हैं जिससे वह अपनी मर्जी अनुसार किसी भी कैटेगरी का प्रोडक्ट ले सकता है।

प्रोडक्ट की क्वालिटी तथा प्राइस की बात करें तो यह पैकेजिंग अनुसार सही है हालांकि मार्केट की तुलना में इसके प्रोडक्ट थोड़े महंगे होते हैं। लेकिन अगर आप इसके डिस्ट्रीब्यूटर बनते हैं तो इसे डिस्काउंट रेट पर खरीद कर सकते हैं।

Ok Life Care Products की तुलना RCM तथा Modicare जैसी बड़ी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की प्रोडक्ट से की जा सकती है।

हालांकि Ok Life Care इन कंपनियों जैसी पुरानी नही है लेकिन फिर भी इसने बहुत कम समय में ही अपना प्रोडक्ट रेंज बढ़ा लिया है जिसमे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं। नीचे आप इसकी लिस्ट देख सकते हैं।

Ok Life Care Products List

Health

Wellness

Nutritional

Grocery

Personal Care

Home Care

Stationary

इसके अलावा भी इसमें छोटे छोटे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं। जिन्हे आप इसके वेबसाइट में जाकर शॉपिंग कर सकते हैं तथा इसके ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं।

Ok Life Care Business Plan in Hindi

Ok Life Care MLM Plan पर काम करती है जिसमे यह कंपनी लोगों को अपना डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है और उनके माध्यम से अपनी प्रोडक्ट की सेलिंग कराती है। कोई भी व्यक्ति इस कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है, जुड़ने के बाद उनको दो प्रमुख काम करना होता है।

सामान खरीद व बिक्री

Ok Life Care Company में आप फ्री में साइनअप कर सकते हैं लेकिन अपने आईडी को एक्टिवेट कराने के लिए एक बार इसका प्रोडक्ट खरीदना होगा जिससे आपको इसमें बिजनेस करने की अथॉरिटी मिल जाएगी फिर आप इसके प्रोडक्ट को सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

लोगों को ज्वाइन कराना

दूसरा सबसे प्रमुख काम होता है लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराना और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाना, जितने लोगों को भी आप ज्वाइन कराते हैं वे सब आपके नीचे डाउनलाइन के रूप में जुड़ते जाते हैं और आपका एक नेटवर्क बनता जाता है और यदि कोई आपके नेटवर्क से प्रोडक्ट खरीदता है या सेल करता है तो इससे आपको भी कमीशन मिलता है। अब इसके कमीशन प्लान को समझ लेते हैं की इसमें कितने प्रकार से पैसे मिलते हैं।

Ok Life Care Income Plan

Ok Life Care अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 प्रकार का इनकम प्रदान करता है।

  • Retail Income 20-40%
  • Performance Bonus 6%
  • Active Bonus 2-3%
  • Flagship Bonus 6%
  • Business Building Fund 7%
  • Super Active Bonus 15%
  • Car Fund 5-7%
  • House Fund 5%
  • Education Fund 5%
  • Corona Relief Fund 12%

1.Retail Income

सबसे पहला इनकम है रिटेल इनकम यानी की जब आप इसके प्रोडक्ट खरीदते हैं तो इसमें आपको 20-40% की डिस्काउंट मिलती है यानी की अगर कोई प्रोडक्ट MRP पे 100 रूपए है तो वह आपको 60 रुपए में मिल जाएगा जिसे आप 100 में सेल करके 40 रुपए का रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

2. Performance Bonus

यह आपके सेलिंग या परचेसिंग पर मिलता है अगर आपने प्रोडक्ट सेलिंग करके या खुद से खरीद कर 2500 BV(Business Volume) जेनरेट किया है तो इसमें आपको 3% का कमीशन मिलेगा। और यदि 2501 BV से लेकर 4999 BV जनरेट करते हैं तो 5% तक का कमीशन मिलेगा। और 5000 से ज्यादा Business Volume होने पर 6% तक का कमीशन मिलने लगता है।

3. Active Bonus

जब आप अपने नीचे किसी को ज्वाइन कराते हैं और वह प्रोडक्ट की शॉपिंग करता है तो उससे जो कमीशन मिलता है उसे एक्टिव बोनस कहते हैं। मान लीजिए आपने एक व्यक्ति को ज्वाइन कराया और उसने 2500 BV तक की शॉपिंग की तो इससे आपको 1 BSP(Business Point) मिल जाएगा जो लगभग 175 से 200 रुपए बनता है। ठीक इसी तरह जितने लोग आपके नीचे ज्वाइन होते जाएंगे और 2500 BV तक की शॉपिंग करेंगे तो उन सब से आपको 175 रुपए से लेकर 200 रुपए मिलेंगे। इस तरह से आप इससे 90,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

4. Flagship Bonus

Flagship Bonus तीन कंडीशन में मिलता जिसे आप नीचे देख सकते हैं

(1) यदि आपके नीचे दो लोग ज्वाइन हुए हैं जिसमे से एक ने 5000 BV से उपर तक की शॉपिंग की है और एक ने 2500 BV से ऊपर तक की शॉपिंग की है तो इससे आपको 2% तक का कमीशन मिलेगा।

(2) यदि आपके नीचे तीन लोग ज्वाइन हुए हैं जिसमे से दो लोगों ने 5000 से ज्यादा BV जनरेट किया है और एक ने 2500 से ज्यादा का BV जनरेट किया है तो इससे आपको 4% का कमीशन मिलेगा।

(3) यदि आपके नीचे 4 लोग ज्वाइन हुए हैं जिसमे से 3 लोगों में 5000 से ज्यादा का BV जनरेट किया है और एक ने 2500 से ज्यादा का BV जनरेट किया है तो इससे आपको 6% तक का कमीशन मिलेगा।

5. Business Building Fund

मान लीजिए आपने अपने दो लोगों को ज्वाइन कराया है और दोनो ने 25000 तक का BV जनरेट कर लिया यानी की दोनो को मिलाकर हो जाएगा 50000 BV तो इससे आपको Business Building Fund मिलेगा जो की लगभग 7000 रुपए होता है।

6. Super Active Bonus

मान लीजिए आपने अपने दो लोगों को ज्वाइन कराया है और दोनो ने 50,000 तक का BV जनरेट कर लिया यानी की दोनो को मिलाकर हो जाएगा 1,00000 BV तो इससे आपको Super Active Bonus मिलेगा जो की लगभग 15000 रुपए होता है।

7. Car Fund

मान लीजिए आपने अपने दो लोगों को ज्वाइन कराया है और दोनो ने 50,000 तक का BV जनरेट कर लिया और लगातार 3 महीने तक 50k तक का BV जनरेट करते हैं तो चौथे महीने से आपको कार फंड मिलना शुरू हो जाएगा।

8. House Fund

मान लीजिए आपने अपने दो लोगों को ज्वाइन कराया है और दोनो ने 50,000 तक का BV जनरेट कर लिया और लगातार 6 महीने तक 50k तक का BV जनरेट करते हैं तो सातवे महीने से आपको हाउस फंड मिलना शुरू हो जाएगा।

9. Education Fund

इस फंड को पाने के लिए कुछ Criteria है उसको पार करना होगा। मान लीजिए आपने चार लोगों को ज्वाइन कराया है यानी की आपका चार लेग है तो एक लेग से कम से कम 5 लाख तक BV होना चाहिए, दूसरे लेग से कम से कम 2.5 लाख तक BV होना चाहिए तथा तीसरे लेग से कम से कम 5 हजार BV और चौथे लेग से कम से कम 3 हजार BV पूरे होने चाहिए तब आपको Education Fund मिलना शुरू हो जाएगा।

10. Corona Relief Fund

जो लोग ऊपर के बताए हुए सभी 9 फंड को पाने के योग्य बन जाते हैं उनको Corona Relief Fund भी मिलने लग जाता है जो की 12% मिलता है।

तो दोस्तों ये थी Ok Life Care Income Plan जो की अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 तरह का इनकम देता है।

Ok Life Care में जुड़ना चाहिए या नही? (Ok Life Care Joining)

Ok Life Care में जुड़ने के लिए आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि Ok Life Care Network Marketing Plan पर ही काम करता है, आपको एक चीज और बता दूं की Ok Life Care कोई फिक्स सैलरी नही देती जब आप इसके प्रोडक्ट को सेल करेंगे और लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराएंगे तभी आपको इसका कमीशन मिलेगा, इसलिए यदि आप एक निश्चित रूप से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही नही है लेकिन अगर आप अपनी मर्जी का कमाई करना चाहते हैं तो ओके लाइफ केयर बिजनेस आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता क्योंकि इससे आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं यह आपके काम के ऊपर निर्भर करता है की आप इसके लिए कितना टाइम देते हैं और कितना मेहनत करते हैं। आप चाहें तो इस बिजनेस से महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।

Ok Life Care में ज्वाइन कैसे करें? (Ok Life Care Ragistration)

Ok Life Care में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको इसके वेबसाइट के रजिस्ट्रेशन पेज में जाना होगा वहां आपको एक स्पॉन्सर आईडी लगाना होगा यानी जिसके नीचे आप इस कंपनी में ज्वाइन होना चाहते हैं उसका आईडी लगाएं फिर अपनी कुछ जरूरी जानकारी भरना होगा जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि। सारा चीज भरने के बाद आप इस कंपनी में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Ok Life Care Review) में आपने जाना Ok Life Care Company Details in Hindi के बारे में, इसमें मैने आपको ओके लाइफ केयर कंपनी के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दी, अब आप अच्छे से जान गए होंगे की Ok Life Care Kya Hai और इसमें काम कैसे करना है।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी Ok Life Care Kya Hai तथा Ok Life Care Business Plan के बारे में जान सकें।