दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Small Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसमे आप 10 रुपए के प्रोडक्ट को 50 रुपए तक में बेंच सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि दोस्तों यह बिजनेस फूड से रिलेटेड है और आपको पता ही होगा की खाने पीने की चीजों में प्रॉफिट मार्जिन बहुत ज्यादा होता है।
तो दोस्तों यह बिजनेस है Potato Spring Masala बनाने का बिजनेस, आजकल यह बिजनेस काफी ट्रेंड में है क्योंकि इसमें आलू को स्प्रिंग के फॉर्म में बनाकर तेल में तला जाता है और फिर उसमे अलग अलग प्रकार के माशाला डाला जाता है जिससे यह दिखने में भी अच्छा होता है और इसका टेस्ट भी बहुत अच्छा लगता है और यही कारण है की लोगों को यह बहुत पसंद आ रहा है, तो दोस्तों अगर आप भी अपने एरिया में पोटेटो स्प्रिंग मसाला बेचने का बिजनेस करते हैं तो आप भी इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा रिसर्च करना होगा की यह बिजनेस आपके एरिया में चलेगा की नही क्योंकि यह थोड़ा महंगा होता है और ज्यादातर पैसे वाले लोग ही इसे खाते हैं इसलिए आप इसे किसी ऐसे जगह में शुरू करें जहां पर पैसे वाले लोग ज्यादा रहते हों ताकि आपका ज्यादा से ज्यादा बिक्री हो सके और आपको अच्छा प्रॉफिट हो, लेकिन फिर भी दोस्तों अगर आप दिन का 50 पोटेटो स्प्रिंग मसाला भी बेंच देगें तो भी आपको ठीक ठाक प्रॉफिट हो जाएगा, तो चलिए दोस्तों अब जानते हैं की इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको किन किन चीजों की जरूरत होगी, इसमें कितना लागत आएगा और इससे आप कितना प्रॉफिट कमा पाएंगे।
पोटेटो स्प्रिंग मसाला बनाने के लिए आपको इन दो मशीनों की होगी जरूरत
दोस्तों पोटेटो स्प्रिंग मसाला बनाने के लिए आपको दो मशीनों की जरूरत होगी पहला है पोटेटो स्प्रिंग कटर मशीन यह मशीन आपको 1500 रुपए से लेकर 3000 रुपए तक में मिल जाएगा और दूसरा मशीन है स्प्रिंग पोटेटो फ्रायर मशीन यह मशीन आपको 7 से 8 हजार रुपए तक में मिल जाएगा।
इस तरह बनाएं पोटेटो स्प्रिंग मसाला
दोस्तों पोटेटो स्प्रिंग मसाला बनाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको किसी विशेष ट्रेनिंग की जरूरत नही है, आप खुद से ही एक दो बार ट्राई करेंगे तो अच्छे से बना लेंगे, तो दोस्तों पोटेटो स्प्रिंग मसाला बनाना के लिए आपको सबसे पहले आलू को छिल लेना है और फिर उसमे पोटेटो स्टिंग लगा लगाकर पोटेटो स्प्रिंग कटर मशीन से आलु को स्प्रिंग के फॉर्म में बना लेना है फिर इसे स्प्रिंग पोटेटो फ्रायर मशीन में डालकर फ्राई कर लेना है, जब अच्छे से फ्राई हो जाए तो इसे टिस्सू पेपर से साफ कर लेना है ताकि एक्स्ट्रा ऑयल साफ हो जाए और अब आप इसमें अलग अलग फ्लेवर के मसाला डाल सकते हैं जिस भी फ्लेवर में आपके कस्टमर को चाहिए होगा, तो दोस्तों इस प्रकार से आप आसानी से पोटेटो स्प्रिंग मसाला बनाकर बेंच सकते हैं।
इस बिजनेस में इतना आएगा लागत
दोस्तों पोटेटो स्प्रिंग मसाला बनाने का बिजनेस करने के लिए आपको दो मशीन खरीदने होंगे जिसके लिए आपको लगभग 10 हजार रुपए लग जाएगा, इसके अलावा आपको आलू, तेल, नमक, मिर्च, मसाला खरीदने में भी 4-5 हजार रुपए लग जाएगा, यानी की दोस्तों इस बिजनेस को आप लगभग 15,000 रुपए में शुरू कर सकते हैं।
पोटेटो स्प्रिंग मसाला बिजनेस से इतना होगा कमाई
दोस्तों एक पोटेटो स्प्रिंग मसाला बनाने में आपको लगभग 10 रुपए का खर्चा आएगा और इसे आप 50 रुपए में बेंच सकते हैं यानी की एक एक पोटेटो स्प्रिंग मसाला पर आपको 40 रुपए का प्रॉफिट हो रहा है, और यदि दिन भर में आप 50 पोटेटो स्प्रिंग मसाला भी बेंच देते हैं तो आपको 2000 रुपए का प्रॉफिट हो जाएगा हालांकि आप इससे अधिक भी बेंच सकते हैं यह आपके लोकेशन पर निर्भर करता है।
तो दोस्तों ये थी Poteto Spring Masala Small Business Idea जिससे आप रोज का 2 से 3 हजार रुपए कमा सकते हैं।