दोस्तों अगर आप Proveda India कंपनी के बारे में जानना चाहते हैं या सर्च कर रहें हैं Proveda India Plan in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में मैं आपको Proveda Marketing कंपनी के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप जानेंगे की प्रोवेदा इंडिया क्या है, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, इसका बिजनेस प्लान कैसा है, इसमें प्रोडक्ट कौन कौन से हैं, Proveda India Login कैसे करते हैं इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं Proveda Marketing India कंपनी के बारे में।
Proveda India क्या है?
Proveda India एक भारतीय एमएलएम कंपनी है इसका पूरा नाम Proveda Marketing India Pvt Ltd है, यह कंपनी सन् 2019 में MCA के तहत रजिस्टर्ड हुई थी तथा इसका मुख्यालय गुड़गांव हरियाणा में स्थित है। वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम असीम सूद और ब्रह्म प्रकाश सूद है।
एमएलएम कंपनी होने के नाते कोई भी व्यक्ति Proveda India कंपनी में इसके डायरेक्ट सेलर के रुप में ज्वाइन कर सकता है और Proveda India Products की बिक्री करके इससे कमीशन प्राप्त कर सकता है।
Proveda India कंपनी में ज्वाइन करने के बाद डायरेक्ट सेलर दो प्रमुख काम करने होते हैं पहला है लोगों को अपने साथ रिक्रूट करना और दूसरा है Proveda India Products की बिक्री करना जिससे उनको कमीशन मिलता है और न केवल अपनी बिक्री पर बल्कि जिन लोगों को वो अपने साथ रिक्रूट करते हैं उनकी बिक्री पर भी उनको कमीशन मिलता है और इस तरह से जैसे जैसे वे लोगों को अपने साथ रिक्रूट करते जाते हैं Proveda India कंपनी में उनका रैंक भी प्रोमोट होते जाता जाता है जिससे उनको कमीशन भी ज्यादा मिलता है। इसके बारे में आगे हम Proveda India Plan में विस्तार से जानेंगे।
Proveda Profile
Company Name | PROVEDA MARKETING INDIA PRIVATE LIMITED |
CIN | U51909HR2019PTC080503 |
Date of Incorporation | 23/05/2019 |
Registration Number | 080503 |
Registered Address | A-42, 2ND FLOOR, ASHOKA CRESCENT ROAD, DLF PHASE – 1, GURGAON GURGAON Gurgaon HR 121104 IN |
Directors | ASEEM SOOD, BRAHAM PRAKASH SOOD |
care@provedaindia.com | |
Customer Care Number | 1800-103-0214 |
Website | www.provedaindia.com |
Proveda India Products
Proveda India एक प्रोडक्ट बेस एमएलएम कंपनी है जिसमे बड़ी रेंज में प्रोडक्ट मौजूद हैं जो की अन्य एमएलएम कंपनियों की तुलना में कहीं ज्यादा है और यही कारण है की Proveda India आज भारत की फास्टेस्ट ग्रोइंग एमएलएम कंपनियों में शामिल है।
Proveda India कंपनी के पास 200 से भी ज्यादा प्रोडक्ट मौजूद जिसमे होम केयर, पर्सनल केयर तथा हेल्थ केयर समेत 15+ अलग अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।
बड़ी प्रोडक्ट रेंज होने के कारण इसके कस्टमर को Proveda India Products खरीदने के लिए अधिक विकल्प मिलता है जिससे वे ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट का चयन कर सकते हैं।
हालांकि Proveda India कंपनी के प्रोडक्ट MRP में काफी महंगे हैं लेकिन जो लोग इस कंपनी में डायरेक्ट सेलर बनते हैं उन्हे MRP का प्रोडक्ट DP (Distributor Price) पर मिलता है जो की एमआरपी से काम रेट पर होते हैं और Proveda India Products की खरीद व बिक्री करने कर BV (Business Volume) जनरेट होता है और इस BV के आधार पर ही प्रोवेदा इंडिया कंपनी के डायरेक्ट सेलर को कमीशन मिलता है।
Proveda India Products Categories
- Agro & Veterinary Care
- Colour Cosmetics
- Skin Care
- Home Care
- Litrature
- Salon Care
- Baby Care
- Merchandise
- Nutrition
- Hair Care
- Hygiene
- Men’s Care
- Winter Care
- Pro Food
- Soap
- Pro Aroma
- Dental Care
Proveda India Plan in Hindi
Proveda Business Plan की बात करें तो यह एमएलएम कांसेप्ट को फॉलो करता है जिसमे डायरेक्ट सेलर के नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है, यानी की यदि आप प्रोवेदा कंपनी में ज्वाइन करते हैं तो आपको अन्य लोगों को अपने साथ इस कंपनी में ज्वाइन कराना होगा और उनसे Proveda India Products की खरीदारी कराना होगा जिससे आपको कमीशन मिलेगा और जो लोग आपके साथ ज्वाइन हुए हैं जब वे भी प्रोडक्ट सेल करेंगे तो उनको कमीशन तो मिलेगा ही लेकिन उनके बिक्री करने से आपको भी कमीशन मिलता है, और जैसे जैसे लोग आपके साथ जुड़ते जाते हैं वैसे Proveda India कंपनी में आपका रैंक भी प्रोमोट होते जाता है जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होती है। तो दोस्तों इस तरह से Proveda Plan काम करता है, अब चलिए इसके इनकम प्लान के बारे में जान लेते हैं की इसमें किन किन तरीकों से कमीशन मिलता है।
Proveda Income Plan
Proveda India कंपनी अपने डायरेक्ट सेलर को 10 प्रकार की इनकम प्रदान करती है –
- Retail Profit Upto 40%
- Repurchase Club 6%
- Startup Bonus 24%
- Travel Fund Bonus 10%
- Car Fund Bonus 10%
- Star Bonus 12%
- Mentorship Bonus 8%
- Lifestyle Bonus 8%
- Lifestyle Royalty Bonus 1%
- Annual Royalty Bonus 1.5%
1.Retail Profit
Proveda India कंपनी में आप 40% तक का रिटेल प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं, MRP और DP के बीच का अंतर ही रिटेल प्रॉफिट होता है।
जैसे मान लीजिए किसी Proveda India Products की कीमत MRP में 100 रुपए है तो यही प्रोडक्ट आपको DP में 60 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 40 रुपए का बचत हो गया, अब आप चाहें तो इसे MRP में सेल करके 40 रुपया का रिटेल प्रॉफिट प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह से आप Proveda India के हर प्रोडक्ट में अपनी बचत कर सकते हैं और उन्हें MRP में सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।
MRP – DP = Retail Profit
2.Repurchase Club 6%
यह एक तरह का Cashback है जो आपको Proveda India कंपनी में Repurchase करने पर मिलता है यानी की जब आप एक बार प्रोडक्ट परचेज करके प्रोवेदा कंपनी में ज्वाइन कर लेते हैं और जब आप फिर से दुबारा प्रोडक्ट पर्चेज करते हैं तो आपको इससे कैशबैक मिलता है।
Repurchase Club को दो भागों में बांटा गया है –
Consumer Club 4%
इसमें आपकी BV खरीदारी पर 4% का प्रॉफिट मिलता है लेकिन इस क्लब में आने के लिए आपको एक महीने में 500 BV का प्रोडक्ट रिपरचेस करना अनिवार्य है।
Proveda India कंपनी में जब आप एक महीने के अंदर 500 BV का प्रोडक्ट परचेज करते हैं तब आपको Consumer Club का 1 प्वाइंट मिलता है जो की आपके बढ़ते खरीदारी पर बढ़ते जाता है, जैसे की जब आप 1000 BV की खरीदारी करते हैं तो 2 प्वाइंट मिलता है और 1500 BV की खरीदारी करते हैं तो 3 प्वाइंट मिलता है। इस तरह से हर 500 BV पर एक प्वाइंट बढ़ते जाता है।
Retailer Club 2%
इसमें आपकी BV खरीदारी पर 2% का प्रॉफिट मिलता है लेकिन इस क्लब में आने के लिए आपको एक महीने में 3250 BV का प्रोडक्ट रिपरचेस करना अनिवार्य है।
Proveda India कंपनी में जब आप एक महीने के अंदर 3250 BV का प्रोडक्ट खरीदते हैं तब आपको Retailer Club का 1 प्वाइंट मिलता है जो की Consumer Club का 6 प्वाइंट के बराबर होता है क्योंकि Consumer Club में 500 BV पर एक प्वाइंट बनता है।
3.Startup Bonus 24%
Proveda India कंपनी में आपको आपके BV टर्नओवर का 24% Startup Bonus के रूप में मिलता है।
इस बोनस को लेने के लिए आपको अपने दोनो लेग में 3000 BV – 3000 BV का बिजनेस करना होता है और मिनिमम 100 BV का खुद से रिपरचेज करना अनिवार्य है।
जब आप अपने दोनो लेग से 3000 BV – 3000 BV का बिजनेस कर लेते हैं तब आपको Startup Bonus का 1 प्वाइंट मिलता है।
इस बोनस के तहत आप मैक्सिकम 200 प्वाइंट तक Accumulate कर सकते हैं।
4.Travel Fund
Proveda India कंपनी में आपके BV टर्नओवर पर 10% ट्रैवल फंड के रूप में मिलता है।
इस फंड को लेने के लिए आपको अपने दोनो लेग से 12500 BV – 12500 BV का बिजनेस करना अनिवार्य है और खुद से मिनिमम 250 BV का प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य है।
जब आप लगातर 2 महीने तक दोनो लेग से 12500 BV – 12500 BV का बिजनेस मेंटेन करते हैं तब आपको तीसरे महीने से ट्रैवल फंड मिलना शुरू होता है।
इस फंड के तहत आप मैक्सिमम 250 प्वाइंट तक Accumulate कर सकते हैं।
5.Car Fund 10%
Proveda India कंपनी में आपके BV टर्नओवर पर 10% Car Fund के रूप में मिलता है।
इस फंड को लेने के लिए आपको अपने दोनो लेग से 25000 BV – 25000 BV का बिजनेस करना अनिवार्य है और खुद से मिनिमम 500 BV का प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य है।
जब आप लगातर 3 महीने तक दोनो लेग से 25000 BV – 25000 BV का बिजनेस मेंटेन करते हैं तब आपको चौथे महीने से Car Fund मिलना शुरू होता है।
इस फंड के तहत आप मैक्सिमम 200 प्वाइंट तक Accumulate कर सकते हैं।
6.Star Bonus 12%
Proveda India कंपनी में आपके BV टर्नओवर पर 12% Star Bonus के रूप में मिलता है।
इस फंड को लेने के लिए आपको अपने दोनो लेग से 50000 BV – 50000 BV का बिजनेस करना अनिवार्य है और खुद से मिनिमम 500 BV का प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य है।
जब आप इस कंडीशन को पूरा करते हैं तो इसे पहले ही महीने से प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए दो तीन महीने बिजनेस मेंटेन करना जरूरी नहीं है।
इस फंड के तहत आप मैक्सिमम 250 प्वाइंट तक Accumulate कर सकते हैं।
7.Mentorship Bonus 8%
यह बोनस आपके डायरेक्ट डाउनलाइन की इनकम से आता है यानी की जिन लोगों को आपने Proveda India कंपनी में अपने डाउनलाइन के रूप में जोड़ा है वे जब कमाई करेंगे तो उनकी कमाई से 8% आपको भी मिलेगा जैसे की मान लीजिए अगर डाउनलाइन 1 लाख रुपए कमाया तो इसका 8% यानी की 8000 रुपए आपको भी मिलेगा, इस तरह से आप अनलिमिटेड लोगों को अपने डायरेक्ट डाउनलाइन में ज्वाइन करा सकते हैं और उनकी कमाई का 8% प्रॉफिट ले सकते हैं।
लेकिन इस इनकम के लिए कुछ कंडीशन हैं जैसे की आपके डाउनलाइन को Startup Bonus, Travel Fund, Car Fund और Star Bonus से इनकम आना चाहिए यानी की जब आपका डाउनलाइन इन चारों इनकम के योग्य हो जाएगा तभी आपको उसकी कमाई का 8% प्रॉफिट मिलेगा।
साथ ही आपको खुद से 250 BV का प्रोडक्ट रिपरचेस करना अनिवार्य है।
8.Lifestyle Bonus 8%
Proveda India कंपनी आपको आपकी BV टर्नओवर पर 8% लाइफस्टाइल बोनस के रूप में देती है।
इस बोनस को पाने के लिए आपको अपने दोनो लेग से 2 Lakh BV – 2 Lakh BV का बिजनेस करना अनिवार्य है और साथ ही मिनिमम 2000 BV का खुद से रिपरचेज करना अनिवार्य है।
जब आप इन दोनो कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तब आपको आपकी BV टर्नओवर पर 8% लाइफस्टाइल बोनस मिलने लग जाता है।
जब आप अपने दोनो लेग 2 Lakh BV – 2 Lakh BV का बिजनेस करते हैं तब आपको लाइफस्टाइल बोनस का 1 प्वाइंट मिलता है जो की मल्टीपल में बढ़ते जाता है जैसे की जब आप दोनो लेग से दो दो लाख बीवी का बिजनेस कर लेते हैं तब आपको लाइफस्टाइल बोनस का 2 प्वाइंट हो जाता है।
इस बोनस में Accumulative प्वाइंट की कोई लिमिट नही है।
9.Lifetime Royalty 1%
Proveda India कंपनी में आपको कंपनी की BV टर्नओवर का 1% Lifetime Royalty मिलता है।
इस रॉयल्टी को लेने के लिए आपको 3 कंडीशन पूरा करना होता है –
- आपको अपने दोनो लेग से 25 Lakh BV – 25 Lakh BV का बिजनेस करना होगा।
- आपके किसी भी एक लेग में एक Star Bonus क्वालीफाई होना चाहिए यानी की आपका कोई भी एक डाउनलाइन Star Bonus इनकम प्राप्त कर चुका हो।
- मिनिमम 2000 BV का प्रोडक्ट खुद से रिपरचेज करना होगा।
10.Annual Royalty Bonus 1.5%
Proveda India कंपनी अपनी BV टर्नओवर का 1.5 एनुअल रॉयल्टी बोनस के रूप में देती है लेकिन यह सिर्फ उन लोगों के लिए है जो Proveda India कंपनी में Diamond Executive लेवल या फिर इससे ऊपर के लेवल पर हैं।
Diamond Executive लेवल पर Annual Royalty Bonus का 1 प्वाइंट मिलता है और आपके बढ़ते लेवल के साथ प्वाइंट भी बढ़ते जाता है जो की आप इस टेबल में देख सकते हैं –
Diamond Executive | 1 Point |
Blue Diamond | 2 Point |
Crown Diamond | 3 Point |
Crown Ambassador | 4 Point |
President Club Member | 5 Point |
Freedom Club Member | 6 Point |
WWW Club Member | 7 Point |
तो दोस्तों ये थी Proveda Plan जिससे आप इन 9 तरह की इनकम को प्राप्त कर सकते हैं।
अब चलिए Proveda India Rank के बारे में जान लेते हैं की इसमें कौन कौन से रैंक हैं और उन्हें अचीव करना का Criteria क्या है।
Proveda India Rank & Recognition
Proveda India कंपनी में आपकी Accumulative BV के आधार पर प्वाइंट मिलता है और उस प्वाइंट के आधार ही आपका रैंक प्रोमोट होता है।
जैसे की जब आप अपने दोनो लेग से मिनिमम 50,000 BV – 50,000 BV का बिजनेस कर लेते हैं तब आपको 1 पिन लेवल का 1 प्वाइंट मिलता और आपका रैंक Star Executive हो जाता है इसी तरह आप सभी रैंक को नीचे टेबल में देख सकते हैं।
Star Executive | 1 Points |
Star Gold | 5 Points |
Divine Star | 10 Points |
Eagle Star | 25 Points |
Ruby Star | 50 Points |
Emrald Star | 100 Points |
Diamond Executive | 250 Points |
Blue Diamond | 500 Points |
Crown Diamond | 1000 Points |
Crown Ambassador | 2500 Points |
President Club Member | 5000 Points |
Freedom Club Member | 10000 Points |
WWW Club Member | 25000 Points |
Proveda India FAQ
Proveda India कहां की कंपनी है?
Proveda India एक भारतीय एमएलएम कंपनी है इसका मुख्यालय गुड़गांव हरियाणा में स्थित है।
Proveda India कंपनी के मालिक कौन हैं?
Proveda India कंपनी के दो डायरेक्टर हैं जिनके नामब्रह्म प्रकाश सूद और असीम सूद है।
Proveda India कंपनी में काम क्या करना पड़ता है?
Proveda India में डायरेक्ट सेलर बनने के बाद लोगों को अपने साथ जोड़ना होता है और उनसे Proveda India Products की खरीदारी कराना होता है।
Proveda India कंपनी में ज्वाइन करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?
Proveda India कंपनी में ज्वाइन करने का पैसा नही लगता है इसमें आप फ्री में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन इसमें डायरेक्ट सेलर के रुप में काम करने के लिए आपको Proveda India Products की खरदारी करनी होगी जिससे आपको इसमें डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने के लिए आईडी प्राप्त हो जाएगा।
Proveda India Login कैसे करते हैं?
Proveda India कंपनी में लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके वेबसाइट provedaindia.com में जाकर साइनअप करना होगा जिसमे आपके मोबाइल नंबर और ईमेल की जरूरत होगी और आपको अपने अपलाइन का स्पॉन्सर आईडी लगाना होगा फिर इसके बाद आप इसमें साइन अप कर सकते हैं जिससे आपको भी आपका आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा फिर आप Proveda India Login कर सकते हैं।
Proveda India कंपनी से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Proveda India कंपनी में कोई फिक्स सैलरी मिलता है इसमें जब आप प्रोडक्ट सेल करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है, यानी की जब आप लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे और उनसे Proveda India Products की खरीदारी कराएंगे तब आपको इसका कमीशन मिलेगा और इस तरह से आप इससे महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं या फिर कुछ भी ना कमा पाएं यह आपके बिक्री पर निर्भर करता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Proveda Marketing India Pvt Ltd कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की Proveda India Products कौन कौन से हैं, इस कंपनी का प्रोफाइल क्या है, तथा इसका बिजनेस प्लान क्या है के बारे में। उम्मीद करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस आर्टिकल को अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Proveda India Plan in Hindi के बारे में जान सकें।