इस आर्टिकल में आप जानेंगे READ Formula of Network Marketing के बारे में।
कई लोग यह सवाल करते रहते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा क्या किया जाए जिससे हम सफल हो सकें या ऐसा क्या करे जिससे हमारी टीम जल्दी बढ़े, कुछ ऐसा टिप्स बताइए या कुछ फॉर्मूला दीजिए तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आपके लिए एक ऐसा फॉर्मूला लेकर आया हूं जिसको अगर आप समझ लेते हैं और अपने जीवन में इस्तेमाल करते हैं तो यकीनन आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो जाएंगे और आपकी टीम भी तेजी से बढ़ने लगेगी, जी हां दोस्तो इस फॉर्मूला का नाम है R.E.A.D Formula अगर आप इस फॉर्मूला को अपने जीवन में इस्तेमाल करते हैं तो आप कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग में असफल नहीं होंगे आपको सफलता जरूर मिलेगी। तो आंखीर यह R.E.A.D फॉर्मूला है क्या और इसका मतलब क्या होता है चलिए इसके बारे में जानते हैं।
READ Formula of Network Marketing
R – Be Always Ready
हमेशा तैयार रहिए, कई बार आप तैयार नहीं रहते जिसके वजह से बहुत अच्छे अच्छे लोग आपके हाथ से निकल जाते हैं इसलिए इन्विटेशन से लेकर प्रेजेंटेशन, फॉलो अप से लेकर ट्रेनिंट मीटिंग तक हर समय तैयार रहिए अगर आप तैयार नहीं रहेंगे तो ऑपर्च्युनिटी आएंगी लेकिन आप उनका फायदा नही उठा पाएंगे इसलिए हमेशा तैयार रहिए अगर कहीं आप जाते हैं तो अपने माइंड को इन्विटेशन के लिए तैयार रखिए इससे अगर कोई आपके बगल में बैठा रहेगा या कहीं पर आप किसी से मिलेंगे तो उसे अपने बिजनेस के लिए तुरंत इनवाइट कर लेंगे, कई बार आप तैयार नहीं रहते जिसके वजह से कई पोटेंशियल प्रोस्पेक्ट को आप सही समय पर इनवाइट नही कर पाते जिसके वजह से आप उसे खो देते हैं इसलिए दोस्तों इन्विटेशन के लिए, प्लान दिखाने के लिए, फॉलो अप करने के लिए, मीटिंग के लिए हर काम के लिए तैयार रहिए कभी भी अपने काम में आलस ना करें।
E – Say To Yourself That it’s Easy
अपने आप से यह कहिए की यह आसान है, कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब नही हो पाते तो उसका ये भी एक रीजन रहता है की कुछ दिन करने के बाद उन्हे यह बिजनेस कठिन लगने लगता है, जब उनकी ज्वाइनिंग नही होती, लोगों को इन्वाइट नही कर पाते, तो वे हताश हो जाते हैं परेशान हो जाते हैं और मन ही मन हार मान लेते हैं की मुझसे ये नही हो पाएगा। लेकिन दोस्तों अगर आपको रिजेक्शन मिलता है तो इससे आपको घबराने की जरूरत नही है बल्कि अपने सीखने पर फोकस कीजिए अगर आपको रिजेक्शन मिल रहा है तो जरूर कहीं न कहीं गलती हो रही है तो उस गलती को सुधार करिए और लगातार मेहनत करते रहिए अगर आप 100 लोगों को प्लान दिखाते हैं और उनमें से सिर्फ 1 भी ज्वाइन होता है तो बहुत है क्योंकि दोस्तों बूंद बूंद से ही घड़ा भरता है उस 1 से ही आपका 10 हो जाएगा और उस 10 से 100 हो जाएगा और ऐसे ही हजारों लाखों की टीम बन जाएगी। इसलिए दोस्तों कभी भी अपने मन में ये ना रखिए की मुझसे नही होगा, मैं तो कर ही नही पाऊंगा बल्कि ये सोचिए की ये तो बहुत आसान है मैं इसे जरूर कर लूंगा और एक दिन जरूर कामयाब बनूंगा।
A – Ask Questions
हमेशा सवाल पूछिए, दोस्तों सवाल करने से ही बात आगे बढ़ती है अगर आप कहीं भी किसी भी नए व्यक्ति से मिलते हैं तो उनसे बात करने का बहाना खोजिए और ये तभी होगा जब आप उनसे सवाल करेंगे आप उनसे कुछ भी पूंछ सकते हैं जैसे अभी टाइम क्या हुआ क्या आप मुझे टाइम बता सकते हैं, क्या आप पढ़ाई करते हैं, क्या आप नौकरी करते हैं, आपकी शर्ट बहुत अच्छी लग रही है आप कहां से लिए हैं इत्यादि। इस तरह से आप कुछ भी पूंछ सकते हैं लेकिन पूछिए जरूर ज्यादा से ज्यादा वह हां बोलेगा या ना बोलेगा आपसे लड़ाई तो नही करेगा लेकिन क्या पता कौनसे सवाल से आपकी बात आगे बढ़ जाए और आप उसे अपने बिजनेस के लिए भी इन्वाइट कर लें इसलिए हमेशा लोगों से सवाल करते रहिए, अगर कोई प्रोस्पेक्ट आपसे सवाल करता है तो आप भी उस से सवाल करिए, मान लीजिए कोई प्रोस्पेक्ट आपसे पूछ दिया कहीं ये MLM तो नही है, कहीं ये नेटवर्क मार्केटिंग तो नही है तो आप भी उससे पूछ सकते हैं ओह आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानते हैं आप इसके बारे में कितना जानते हैं या आपने कौनसी कंपनी ज्वाइन की थी इस तरह से जब आप उससे सवाल करेंगे तो वह अपना अनुभव बताएगा की वह नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में कितना जानता है जिससे आप समझ जाएंगे की उसे नेटवर्क मार्केटिंग की सही जानकारी है या नही। इसलिए दोस्तों सवाल करते रहिए क्योंकि सवाल करने से ही बात आगे बढ़ती है।
D – Dare To Go To The Next One
दूसरे तक जाने की हिम्मत रखिए, कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में रिजेक्शन से हार मान लेते हैं अगर वे किसी को इन्वाइट करते हैं और वो उन्हे कुछ बुरा भला कह देता है तो उन्हे दूसरे इंसान को इनवाइट करने की हिम्मत नही होती और भबराने लगते हैं कहीं ये भी कुछ बोलने ना लग जाए, किसी को प्लान दिखाते हैं और जब वो ज्वाइन नही होता तो फिर वे हार मानने लगते हैं और प्लान दिखाना ही बंद कर देते हैं लेकिन दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है और एक सफल लीडर बनना है तो आपके अंदर रिजेक्शन फेस करने की क्षमता होनी चाहिए अगर आपको कोई मना कर देता है तो उसी एनर्जी के साथ फिर दूसरे व्यक्ति को प्लान दिखाइए अगर वो भी मना कर देता है तो फिर उसी एनर्जी के साथ तीसरे व्यक्ति को भी प्लान दिखाइए नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसे कई लोग हुए हैं जिन्होंने 100 लोगों को प्लान दिखाया और वो 100 लोग भी मना कर गए लेकिन उन्होंने फिर हिम्मत करके अगली बार प्लान दिखाया और 101वें इंसान ने उनकी जिंदगी बदल दी। दोस्तों कौन व्यक्ति अच्छा निकल जाएगा, कौन आपकी टीम को बढ़ा देगा ये आपको नही पता बस आपको उसे खोजना है इसलिए प्लान दिखाते रहिए चाहे कितना भी रिजेक्शन मिले हमेशा दूसरे व्यक्ति को उसी एनर्जी के साथ प्लान दिखाने के लिए तैयार रहिए अगर आपमें ये शक्ति आ जाती है तो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब से नही रोक सकता। आप सफल होकर रहेंगे।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने READ Formula of Network Marketing के बारे में जाना R मतलब होता है अपने काम के लिए हमेशा Ready रहना, E मतलब अपने आप से कहिए की यह Easy है, A मतलब Ask Questions यानी की सवाल करिए और D मतलब Dare यानी की रिजेक्शन से मत घबराइए और दूसरे व्यक्ति तक जाने की हिम्मत रखिए। दोस्तों अगर आप इस फॉर्मूला से काम करते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने से आपको कोई नही रोक सकता आप जरूर सफल होंगे।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने डाउनलाइन और टीम को जरूर भेजें ताकि वे भी इस READ Formula of Network Marketing के बारे में जान सकें।