इस आर्टिकल में मैं आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाला हूं जिसको आप 4 से 8 लाख रूपए की इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं और इससे हर साल 20 से 50 लाख रुपए की कमाई कर सकते हैं, तो दोस्तों वह बिजनेस है Social Media Management का।
Social Media Management Business क्या होता है?
सोशल मीडिया मैनेजमेंट एक ऐसा बिजनेस है जिसके तहत कंपनियों या व्यक्तियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर उनकी उपस्थिति का प्रबंधन करने के लिए सेवाएं प्रदान की जाती है। जैसे की कंटेंट क्रिएट करना और क्यूरेट करना, पोस्ट शेड्यूल करना, इंगेजमेंट को मॉनिटर करना, कमेंट्स और मैसेज का जवाब देना, परफॉर्मेंस मेट्रिक्स का विश्लेषण करना, एडवरटाइजमेंट कैंपेन चलाना और ग्राहकों के लक्ष्यों के अनुरूप समग्र सोशल मीडिया रणनीतियों को विकसित करना इत्यादि। सोशल मीडिया मैनेजमेंट में विशेषज्ञता रखने वाले बिजनेस अक्सर ग्राहकों को उनकी ऑनलाइन दृश्यता बढ़ाने, उनके टारगेट ऑडियंस के साथ जुड़ने और उनके विपणन उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद करने के लिए विशेष उपकरणों और विशेषज्ञता का उपयोग करते हैं। तो दोस्तों अगर आप चाहें तो आप भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Social Media Management Business को शुरु करने के लिए आपको इन चीजों की होगी जरूरत
ऑफिस सेटअप: आपको अपना एक ऑफिस सेटअप करना होगा जहां पर आप काम करेंगे, ऑफिस बनाने के लिए आप किराए पर जगह ले सकते हैं।
इक्विपमेंट: विभिन्न इक्विपमेंट्स का प्रबंधन करना होगा जैसे की कंप्यूटर, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, सेड्यूलिंग तथा एनालिटिक्स के लिए सॉफ्टवेयर सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
एम्प्लॉय: कुछ एम्प्लॉय को हायर करना होगा जो आपके साथ करेंगे, उन्हें आप मंथली सैलरी बेसिस पर रख सकते हैं।
मार्केटिंग: आपको अपने बिजनेस की मार्केटिंग तथा एडवरटाइजमेंट कराना होगा ताकि लोगों को आपके इस बिजनेस के बारे में पता चल सके जिससे आपको जल्दी क्लाइंट्स मिल सके।
Social Media Management Business को शुरु करने के लिए इतना आएगा लागत
ऑफिस सेटअप: अगर आप रेंट में जगह लेते हैं तो आपको हर महीने लगभग 10,000 रुपए से 20,000 रुपए रेंट देना होगा।
इक्विपमेंट: इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए एक बार आपको 2,00,000 रुपए से 5,00,000 रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
एम्प्लॉय सैलरी: एम्प्लॉय सैलरी के लिए 1,00,000 रुपए से 3,00,000 रुपए तक लग जाएगा, यह आपके एमप्लॉय की संख्या के आधार पर निभर्र करेगी।
मार्केटिंग: अपने बिजनेस की मार्केटिंग और एडवरटाइजमेंट कराने के लिए आपको 50,000 रुपए से 2,00,000 रुपए तक का लग जाएगा।
टोटल इन्वेस्टमेंट: इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 4,00,000 रुपए से 8,00,000 रुपए तक का इन्वेस्टमेंट करना होगा।
Social Media Management Business से कमाई के अवसर
इस बिजनेस में आप 4 तरह से कमाई कर सकते हैं:
मंथली रिटेनर्स: आप अपने क्लाइंट्स से उनके सोशल मीडिया अकाउंट के मैनेजमेंट के लिए मंथली फीस ले सकते हैं।
प्रोजेक्ट बेस्ड फीस: विशिष्ट कैंपेन या प्रोजेक्ट जैसे की एडवरटाइजमेंट कैंपेन, कंटेंट क्रिएशन इत्यादि से कमाई कर सकते हैं।
कंसल्टेशन फीस: व्यवसायों को सोशल मीडिया रणनीतियों पर कंसल्टेशन प्रदान करके उनसे फीस चार्ज कर सकते हैं।
ट्रेनिंग वर्कशॉप: अपने क्लाइंट्स या व्यवसायों के लिए वर्कशॉप या ट्रेनिंग सत्र आयोजित करके कमाई कर सकते हैं।
Social Media Management Business से संभावित कमाई
मंथली रिटेनर्स: अपने प्रत्येक क्लाइंट से 20,000 रुपए से 1,00,000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं। (depending on services offered)
प्रोजेक्ट बेस्ड फीस: प्रत्येक प्रोडक्ट से 10,000 रुपए से 50,000 रुपए तक कमा सकते हैं।
कंसल्टेशन फीस: प्रत्येक कंसल्टेशन से 5,000 रुपए से 20,000 रुपए तक चार्ज कर सकते हैं।
ट्रेनिंग वर्कशॉप: प्रत्येक वर्कशॉप से 10,000 रुपए से 30,000 रुपए तक ले सकते हैं।
मान लेते हैं एक साल में आपको 10 क्लाइंट्स मिल जाते हैं, तो एक साल में आप 20,00,000 रुपए से 50,00,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।
प्रॉफिट मार्जिन: परिचालन व्यय, एम्प्लॉय सैलरी और अन्य लागतों में कटौती के बाद, आपको प्रॉफिट मार्जिन 40% से 60% के बीच हो सकता है।