Thydoc Pravahi Kwath के फायदे, नुकसान, उपयोग विधि व सावधानियां

दोस्तों अगर आप Thydoc Pravahi Kwath Uses in Hindi सर्च कर रहें हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में हम Asclepius Thydoc Pravahi Kwath Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की थायडॉक प्रवाही क्वाथ के क्या क्या फायदे हैं, यह किन किन कंपोनेंट्स से मिलकर बना है, इसका इस्तेमाल कैसे करना है तथा इसके इस्तेमाल के दौरान क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इत्यादि। तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं Thydoc Pravahi Kwath in Hindi के बारे में।

Thydoc Pravahi Kwath क्या है?

थायडॉक प्रवाही क्वाथ एक आयुर्वेदिक दवाई है इसका इस्तेमाल थायरॉयड की समस्यायों को ठीक करने में किया जाता है, इस दवाई को बनाने में ऐलोवेरा, ब्राह्मी, अश्वगंधा, अलसी दाना, मुलेठी जड़ जैसे कई सारी महत्वपूर्ण औषधियों के मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है, इस दवाई को AWPL कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो की मार्केट में इसकी एक बोतल की कीमत 2509 रुपए है हालांकि AWPL Distributor को यह 2091 रुपए में मिल जाता है।

Thydoc Pravahi Kwath Ingredients

Aloevera Leaf Juice2ml
Ashwagandha Root200mg
Brahmi Whole Plant150mg
Alsi Seed Ext.150mg
Ginger Rhyzome Ext.150mg
Trikatu 150mg
Mulethi Root Ext.100mg
Jeera Fruit Ext.75mg
Dhaniya Fruit Ext.50mg
Ajwain Fruit50mg
Nettle Leaf Ext.50mg

Excipients – Xanthan Gum, Sorbitol, Glycerine, Citric Acid & D.I. Water

Preservatives – Sod. Benzoate, Pot. Sorbate & Sod. EDTA.

थायडॉक प्रवाही क्वाथ के फायदे (Thydoc Pravahi Kwath Benefits in Hindi)

  • सभी प्रकार की थायराइड बीमारियों को ठीक करता है।
  • हाइपर और हाइपरथायरोडिजज्म में लाभकारी।
  • ब्लड कैल्सियम लेवल को कंट्रोल करने में मददगार।
  • यह थायराइड ग्लैंड को एक्टिवेट करता है जिससे थायराइड की समस्याओं में इजात मिलता है।
  • शरीर की घातकता को नियंत्रण में रखता है।

थायडॉक प्रवाही क्वाथ के नुकसान (Thydoc Pravahi Kwath Side Effects in Hindi)

वैसे तो थायडॉक प्रवाही क्वाथ का कोई नुकसान नहीं है लेकिन अगर आप गलत तरीके से या जरूरत से ज्यादा उपयोग करते हैं तो आपको थायराइड की बीमारियां हो सकती हैं।

थायडॉक प्रवाही क्वाथ का उपयोग कैसे करें (Thydoc Pravahi Kwath Uses in Hindi)

  • थायडॉक प्रवाही क्वाथ का उपयोग हमेशा डॉक्टर की सलाह पर ही करें।
  • इसका सेवन दिन में दो बार करें, सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने के बाद।
  • थायडॉक प्रवाही क्वाथ के बोतल को खोलने से पहले अच्छे से हिला लें।
  • 20ml थायडॉक प्रवाही क्वाथ में 50ml गर्म पानी मिला लें।
  • थायडॉक प्रवाही क्वाथ के पूरे एक बोतल का इस्तेमाल एक महीने में कर लें।

सावधानियां

  • थायडॉक प्रवाही क्वाथ के सेवन के दौरान कोल्ड्रिंक, बीयर, तथा खट्टे पदार्थों का सेवन न करें।
  • थायडॉक प्रवाही क्वाथ खरीदते समय यह अच्छे से चेक कर लें की कहीं बोतल Leak तो नही कर रहा है या फुला हुआ बोतल भी न खरीदें।
  • थायडॉक प्रवाही क्वाथ के बोतल को डायरेक्ट धूप की रोशनी दूर रखें।
  • इसे किसी सूखे या नॉर्मल ठंडी स्थान पर रखें।

Asclepius Thydoc Price

MRP – 2509 /-
DP – 2091 /-
SP – 13 /-

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Asclepius Thydoc Pravahi Kwath Uses in Hindi के बारे में बताया जिसमे आपने जाना की थायडॉक प्रवाही क्वाथ के क्या क्या फायदे हैं, इसका इस्तेमाल कैसे करना है था इसके सेवन के समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इत्यादि। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे भी Thydoc Syrup Uses in Hindi के बारे में जान सकें।