पालतू जानवरों से जुड़ी 10 शानदार बिजनेस आइडिया, कोई भी एक शुरू कर लो और कमाओ मोटी रकम – Small Business Idea in India

दोस्तों हमारे आस पास ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिनको Pet (पालतू जानवर) पालना पसंद होता है यानी की अपने घरों में पालतू जानवरों को रखते हैं और जो लोग अपने घर में पालतू जानवर पालते हैं वे उनका बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं जैसे की उनका फूड का ध्यान रखते हैं, उनके ग्रूमिंग का ध्यान रखते हैं उनको ट्रेनिंग दिलाते हैं और दोस्तों कई बार तो ऐसा देखा जाता है जितना ट्रीटमेंट इंसानों को नहीं मिलता है उससे ज्यादा लोग अपने पालतू जानवरों का ध्यान रखते हैं, इसीलिए दोस्तों Pet से रिलेटेड जो इंडस्ट्री है वो बहुत तेजी से ग्रो कर रही है तो दोस्तों आज मैं आपको ऐसे ही 10 बिजनेस आइडिया के बारे में बताऊंगा जो पालतू जानवरों से रिलेटेड है जिनको आप चाहें तो शुरू कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं वे 10 बिजनेस आइडिया कौनसे हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहें।

1. Pet Sitting

जो लोग भी अपने घर में पालतू जानवर पालते हैं उनके लिए सबसे बड़ा टास्क होता है अपनी पूरी फैमिली के साथ में कहीं घूमने जाना क्योंकि दोस्तों आप खुद जानते होंगे की बहुत सारे ऐसे जगह होते हैं जहां पर पालतू जानवरों को ले जाना अलाउ नही होता है जिसके वजह से सब लोग एक साथ घूमने जा ही नहीं सकते और किसी न किसी को घर में रहना पड़ता है पेट की देखभाल के लिए या फिर वे अपने पड़ोसी या किसी रिश्तेदार के यहां पेट को छोड़ जाते हैं ताकि वे उसकी देखभाल कर सकें, तो दोस्तों यहीं से Pet Sitting का बिजनेस आता है, अगर आप चाहें तो Pet Sitting का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जिससे की यदि आपके आस पास में किसी को कहीं घूमने जाना होगा तो वे अपने पेट को आपके यहां छोड़ जायेंगे और उसके बदले आप उनसे घंटे के हिसाब से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

2. Pet Training

जो लोग भी अपने घर में पालतू जानवर पालते हैं उनके लिए अपने पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देना बहुत जरूरी होता है क्योंकि दोस्तों इंसानों की लाइफस्टाइल अलग होती है और जानवरों की लाइफस्टाइल अलग होती है जिसके वजह से पालतू जानवरों को इंसानों की लाइफस्टाइल में ढालने के लिए उन्हें ट्रेनिंग देना बहुत जरूरी होता है जैसे की अगर घर में कोई मेहमान आता है तो उनके सामने कैसे बर्ताव करना चाहिए, क्या बोलने पर कैसा रिएक्शन देना चाहिए, जब टॉयलेट लगे तो टॉयलेट में या घर के बाहर करना चाहिए इत्यादि, इस तरह का ट्रेनिंग देना जरूरी होता है जिसके वजह से आजकल पेट ट्रेनर की डिमांड बढ़ती जा रही तो दोस्तों अगर आपके अंदर पालतू जानवरों को ट्रेनिंग देने का हुनर है तो आप भी इस बिजनेस को शुरु कर सकते हैं या फिर आपको किसी से सीखना होगा की पालतू जानवरों को कैसे ट्रेनिंग दिया जाता है फिर आप चाहें तो इस बिजनेस को कर सकते हैं।

3. Pet Grooming

इंसानों को जितनी ज्यादा पार्लर या ग्रूमिंग की जरूरत पड़ती है उससे कहीं जानवरों को पड़ती है क्योंकि दोस्तों जानकारों को आप रोजाना नहला नही सकते जिसके वजह से हफ्ते के एक या दो बार उनको अच्छे से साफ सफाई करनी पड़ती है जैसे की उनके आंख, काम, नाक की साफ सफाई करनी पड़ती है, उनके दांतों की सफाई करनी पड़ती है और जिनके नाखून या बाल बढ़ जाते हैं तो काटना पड़ता है क्योंकि कई सारे नस्ल के पालतू जानवर ऐसे होते हैं जिनके बाल बहुत जल्द जल्दी बढ़ जाते हैं और बार बार उनके बाल को काटना पड़ता है जिसके वजह से उनके लिए ग्रूमिंग और पार्लर की जरूरत पड़ती है, तो दोस्तों अगर आप चाहें तो पेट ग्रूमिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

4. Pet Foods, Toys & Accessories

दोस्तों अभी के समय में इस बिजनेस की बहुत डिमांड है क्योंकि दोस्तों जैसे मैंने आपको पहले बताया की जो लोग पालतू जानवरों को पालते हैं वे उनका बहुत ज्यादा केयर करते हैं और उन्हे अपने घर के फैमिली मेंबर की तरह समझते हैं और कई लोग तो उन्हे अपने बच्चों की तरह ट्रीट करते हैं और जिस तरह बच्चों को खिलौनों की जरूरत पड़ती है उसी तरह वे अपने पालतू जानवरों के लिए भी खिलौने लेते हैं, उनके लिए कपड़े लेते हैं, उनको अच्छा खाना खिलाते हैं, तो दोस्तों अगर आप चाहें तो पालतू जानवरों से रिलेटेड फूड, कपड़े, गहने और खिलौने बेचने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

5. Pet Walker

दोस्तों जिस तरह से इंसानों को फिट रहने के लिए एक्सरसाइज की जरूरत पड़ती है ठीक उसी तरह पालतू जानवरों को भी फिट रखने के लिए एक्सरसाइज करवानी पड़ती है जिसके लिए उन्हें कम से कम दो बार घर से बाहर ले जाना पड़ता है उन्हे वॉकिंग कराने के लिए, क्योंकि दोस्तों अगर पालतू जानवरों को वॉकिंग ना कराया जाए तो उनका बहुत जल्दी वजह बढ़ जाता है और वे मोटे होने लगते हैं जो की उनके हेल्थ के लिए बहुत ही नुकसान दायक होता है इसलिए दोस्तों उन्हे वॉकिंग कराना जरूरी होती है, लेकिन कई लोग अपने बिजी लाइफस्टाइल के कारण अपने पालतू जानवरों को वॉकिंग नहीं करा पाते, इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो पालतू जानवरों को वॉकिंग कराने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पालतू जानवरों को वॉकिंग कराने के बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

6. Pet Resturant

दोस्तों कई बार हम घर में एक ही तरह का खाना खा खा बोर हो जाते हैं और हम रेस्टोरेंट में जाते हैं ताकि में हमको कुछ नया खाने को मिले और जब हम कुछ नया खाते हैं तो हमको बहुत अच्छा लगता है, ठीक उसी तरह पालतू जानवरों के मालिक भी उनको रेस्टोरेंट में लेकर जाते हैं ताकि उनके पेट को कुछ नया खाने को मिले और उन्हे अच्छा लगे, हालांकि दोस्तों पेट रेस्टोरेंट का बिजनेस आइडिया बहुत ही यूनीक है और इंडिया में शायद ही कहीं पर आपको इस तरह का बिजनेस देखने को मिले लेकिन विदेशों में इस तरह का बिजनेस किया जा रहा और लोग पेट रेस्टोरेंट से अच्छे पैसे कमा रहे हैं तो दोस्तों अगर आप चाहें तो इंडिया में भी इस तरह का बिजनेस ओपन कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

7. Homemade Pet Food Creator

दोस्तों आप पालतू जानवरों के लिए घर का बना हुआ खाना बनाकर बेच सकते हैं और जो पालतू जानवरों के मालिक होंगे वे आपसे खाना खरीदेंगे, और दोस्तों एक चीज मैं बता दूं की जिन लोगों को घर में पालतू जानवर होते हैं वे उनके डाइट के लिए बहुत ही ज्यादा कॉन्सियस होते हैं क्योंकि दोस्तों अगर पालतू जानवरों को बैलेंस डाइट नही दिया जाए तो उनके हेल्थ के ऊपर बहुत ज्यादा इफेक्ट पड़ता है और उनकी बीमार पड़ने का भी चांस रहता है, क्योंकि दोस्तों पालतू जानवर बोलकर नहीं बता सकते की उन्हे खाना अच्छा लग रहा है या नही और उन्हे जैसा मिलता है वे खा लेते हैं, जिसके वजह से पालतू जानवरों के जो मालिक होते हैं वे उनके लिए मार्केट से ब्रांडेड कंपनी का खाना लेना ही पसंद करते हैं या फिर अपने घर में खुद से बनाकर खिलाते हैं लेकिन दोस्तों कई लोग वेजिटेरियन होते हैं जो की अपने घर में नॉन वेजिटेरियन खाना नहीं बना सकते हैं और आप खुद जानते होंगे की पालतू जानवरों के बैलेंस डाइट के लिए उन्हें नॉन वेजिटेरियन खाना खिलाना जरूरी है तो इसलिए दोस्तों आप जिन लोगों के घर नॉन वेज नहीं बनता उन्हे आप उनके जानवर के लिए नॉन वेज खाना बनाकर दे सकते हैं और इसके आलावा कई अलग अलग तरह का घर का खाना बनाकर भी दे सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

8. Pet Yard Maker 

दोस्तों जिस तरह से हमारा घर होता है जिसमे सारी सुविधाएं होती हैं जैसे की लाइट होता है, पंखा होता, खाने की चीजें होती हैं और सारी चीजें उपलब्ध होती है ठीक उसी तरह पालतू जानवरों के जो मालिक होते हैं वे अपने पालतू जानवरों के लिए यार्ड बनावते हैं जिसमे उनके लिए सारी चीजें उपलब्ध होती है जैसे की उनके खेलने के लिए, सोने के लिए, खाने के लिए, लाइट और पंखा की भी सुविधा होती है और दोस्तों अगर आप मार्केट में जाएंगे तो एक यार्ड की कीमत 5 से 10 हजार रुपए तक होता है इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो आप भी पालतू जानवरों के लिए यार्ड बना सकते हैं और उसे बेच सकते हैं और दोस्तों आप जितना अच्छा डिजाइन से यार्ड बनाएंगे उतना ही महंगे आप उसे बेच पाएंगे।

9. Pet Event Organiser

दोस्तों जिस तरह से हम इंसानों में इवेंट होता है जैसे की किसी का बर्थडे होता है, शादी होती है, कोई कंपटीशन होता है ठीक उसी तरह पालतू जानवरों का भी बर्थडे मनाया जाता है, उनके बीच कंपटीशन कराया जाता, रेस होती है और भी कई अलग अलग तरह के इवेंट कराए जाते हैं तो दोस्तों आप एक इवेंट ऑर्गनाइजर बन सकते हैं और पालतू जानवरों के लिए इवेंट कराके अच्छे पैसे कमा सकते हैं और दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा की इवेंट कराने में बहुत ज्यादा पैसा मिलता है और कुछ इवेंट तो इंटरनेशनल लेवल पर भी कराए जाते हैं तो दोस्तों अगर आप चाहें तो पालतू जानवरों के लिए इवेंट ऑर्गनाइजर बन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

10. Pet Health Expert

दोस्तों जिस तरह से हम बीमार पड़ते हैं तो डॉक्टर के पास जाते हैं ठीक उसी प्रकार जब पालतू जानवर बीमार पड़ते हैं तो उन्हें पेट एक्सपर्ट या डॉक्टर के पास ले जाया जाता है और दोस्तों इंसानों में तो एक-दो दिन रुका भी जा सकता है लेकिन जब कोई जानवर बीमार पड़ता है तो उन्हें जल्द से जल्द इलाज कराने की जरूरत पड़ती है, इसलिए दोस्तों अगर आप चाहें तो इस तरह का बिजनेस कर सकते हैं लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको पहले इसकी पढ़ाई करनी होगी, आपको डिग्री लेना होगा और जब आपको सारी जानकारी हो जाए तो आप पेट एक्सपर्ट बन सकते हैं और इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी पालतू जानवरों से रिलेटेड 10 बिजनेस आइडिया जिनको आप बहुत ही कम पैसों की लागत से शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।