रिलायंस जियो की तरफ से लांच किया गया Jio Air Fiber, जानिए इसकी प्लान, फीचर्स और इंटरनेट स्पीड – Trending News in India

Jio Air Fiber Launched : दोस्तों गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलायंस जियो की तरफ से जियो एयर फाइबर लांच कर दिया गया है, इससे इंटरनेट पर काम करने वाले लोगों और फैमिली मेंबर को बड़ा फायदा मिलेगा तो आइए जानते हैं की जियो एयर फाइबर की प्राइस कितनी है, इसमें कौन कौन से प्लान दिए गए हैं और कौन से प्लान में कितनी इंटरनेट स्पीड मिलेगी।

दोस्तों आपको पता होगा हाल ही में मालिक मुकेश अंबानी जी के तरफ रिलायंस की जो एजीएम मीटिंग हुई थी उसमें उन्होंने जियो एयर फाइबर लांच करने की बात की थी जो की फाइनली अब उसे 19 सितंबर यानी की गणेश चतुर्थी के दिन रिलायंस जियो एयर फाइबर को लांच कर दिया गया है।

दोस्तों मैं आपको बता दूं की जियो एयर फाइबर, जियो फाइबर से बिलकुल अलग होगा क्योंकि जियो फाइबर में इंटरनेट के लिए वायर की जरूरत पड़ती है लेकिन जियो एयर फाइबर वायर लेस तरीके से काम करेगा जैसा की आप इसके नाम से ही समझ पा रहें होंगे जियो एयर फाइबर यानी की इसमें एयर कनेक्शन के माध्यम से इंटरनेट मिल जाएगी, इसके लिए किसी वायर कनेक्शन की जरूरत नहीं है और  इसकी इंटरनेट स्पीड भी बहुत तेज होगी, तो दोस्तों आइए इसके सभी प्लान और फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

Jio Air Fiber Plans

रिलायंस जियो की तरफ से दो तरह के जियो एयर फाइबर लांच किया गया है पहला है नॉर्मल जियो एयर फाइबर और दूसरा है जियो एयर फाइबर मैक्स, 

जियो एयर फाइबर

प्राइस इंटरनेट स्पीडडिजिटल टीवीOTT
₹59930Mbps500+14 ऐप
₹899100Mbps500+14 ऐप
₹1199100Mbps500+14+ ऐप, अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स

जियो फाइबर फाइबर मैक्स

प्राइस इंटरनेट स्पीडडिजिटल टीवीOTT
₹1499300Mbps500+14+ ऐप, अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स
₹2499500Mbps500+14+ ऐप, अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स
₹39991000Mbps500+14+ ऐप, अमेजन प्राइम, जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स

Jio Air Fiber Availability 

दोस्तों जियो एयर फाइबर की सर्विस अभी फिलहाल 8 शहरों में ही लांच किया है जो की बाद में धीरे धीरे पुरे देशभर में लांच किया जाएगा, वे कौन कौन से 8 शहर हैं उनके नाम आप नीचे पढ़ सकते हैं।

अहमदाबाद, चेन्नई, बंगलौर, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, और पुणे।

जियो एयर फाइबर से इंटरनेट पर काम करने वालों तथा आम लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर काम करते हैं तो जियो एयर फाइबर आपके लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आप एक बार रिचार्ज करके अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा का एक्सेस पा सकते हैं और इससे आम लोगों  को भी बड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि जो लोग फैमिली के साथ रहते हैं तो उनको इंटरनेट चलाने के लिए सभी को रिचार्ज करवाना पड़ता है लेकिन जियो एयर फाइबर में वे एक बार रिचार्ज करके सभी फैमिली मेंबर अनलिमिटेड इंटरनेट चला सकते हैं।

Jio Air Fiber Booking कैसे करें?

जियो एयर फाइबर को ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले जियो के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा वहां आपको Get Jio Air Fibre का ऑप्शन मिल जाएगा उसपर क्लिक करके आपको अपनी जानकारी भरना होगा और वहां से आप इसे ऑर्डर कर सकते हैं।