दोस्तों इस आर्टिकल (4 Biggest Mistakes In Network Marketing) में आज हम जानेंगे कौनसी वह 4 गलतियां हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं करना चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए बहुत से चीजों के ध्यान में रखना होता है अगर आप इनको सही से फॉलो नही करेंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप कभी भी कामयाब नही हो पाएंगे। तो बिना टाइम वेस्ट किए चलिए जानते हैं उन 4 गलतियों के बारे में।
4 Biggest Mistakes In Network Marketing
ये 4 गलतियां कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नही करना चाहिए
1. Never Do Wrong Invitation गलत तरीके से प्रोस्पेक्ट को इन्वाइट करना
कोई भी गलत तरीके से किया हुआ काम कभी भी लंबे समय तक नही टिक सकता। ठीक उसी तरह अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में किसी को झूठ बोलकर इन्वाइट करेंगे तो आप अपने प्रॉस्पेक्ट के प्रति भरोसा खो देंगे। आजकल बहुत से नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में लोग झूठ बोलकर इन्वाइट कर रहे हैं जैसे नौकरी के नाम पर या फिक्स सैलरी के नाम पर। दोस्तों नेटवर्क में कभी भी किसी को नौकरी या फिक्स सैलरी के नाम पर न बुलाएं। ऐसा करने पर लोग आप पर केस भी कर सकते हैं और आपको बहुत नुकसान उठाना भी पड़ सकता है इसलिए हमेशा लोगों को सच बोलकर बुलाएं।
2. Never Do Fake Promises कभी भी अपने प्रॉस्पेक्ट को झूठे वादे न करें
कभी भी अपने प्रॉस्पेक्ट को ऐसे वादे न करें जो पूरे न हो, कई लोग अपने प्रॉस्पेक्ट को ज्वाइन कराने के चक्कर में झूठे वादे कर देते हैं, जैसे आपको हर महीने 10-15k आते रहेंगे, आप काम नहीं भी करेंगे तो भी आपको पैसा मिलता रहेगा। आपको ये मिलेगा, वो मिलेगा न जाने क्या क्या झूठे वादे कर देते हैं और जब वह पूरा नहीं होता तब उनको पता चलता है की उन्हे झूठ बोला गया है उनके साथ धोका हुआ है और फिर वे उनके साथ बिजनेस करने से मना कर देते हैं। हमेशा फैक्ट चीजें बता के ज्वाइन कराएं, जिससे बाद में वे ये ना कह सके की आपने उन्हें झूठ वादा किया है। अगर आप एक जेन्यून और सही तरीके से बिजनेस करेंगे तो आपका टीम कभी नही टूटेगा।
3. Never do anything new without asking your upline अपने अपलाइन से पूछे बिना कुछ भी नया ना करें
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक कॉपी पेस्ट का बिजनेस है इसमें आपको कुछ नया करने की जरूरत नही। अगर इसमें आपको कुछ नया करना हो तो एक बार अपने अपलाइन से जरूर पूछें की ये सही रहेगा या नही क्योंकि आपके अपलाइन को कहीं न कहीं इस बिजनेस की आपसे ज्यादा अनुभव है तो वे आपको अच्छे से बता सकते हैं की ऐसा करना सही रहेगा या नही। अपलाइन से इसलिए पूछना चाहिए क्योंकि आपका अपलाइन कभी आपके बारे में गलत नहीं सोचेगा, वो कभी नही चाहेगा की आपका बिजनेस न चले क्योंकि जब आपका बिजनेस चलेगा तो उसको इनकम जाएगा। तो वे कभी भी आपको बिजनेस को लेकर कोई गलत सलाह नही देंगे।
4. Don’t hurt anybody’s ego किसी के अहंकार को ठेस न पहुंचाएं
कभी भी किसी के अहंकार को ठेस न पहुंचाए, अक्सर होता है की अपलाइन डाउनलाइन में बहस होने लगती है क्योंकि हर कोई अपने आप को महान समझता है की मेरे जैसा तो कोई है ही नही, मैं ही सबकुछ हूं। आप चाहे कितना भी किसी में एक्सपर्ट हो कभी भी किसी को नीचा दिखाने की कोशिश न करें सबके साथ अच्छे से पेश आए और मिलजुल कर रहें। दोस्तों ये बात सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही बल्कि अपने सामान्य जीवन में भी फॉलो करें, कभी भी अपने आप बड़ा ना दिखाएं और किसी नीचा दिखाने की कोशिश ना करें। एक अच्छा इंसान वही होता है जो सब से भाई चारा की तरह पेश आता है। और जब नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपने टीम वालों के साथ भाई चारा की तरह रहेंगे तो सब लोग आपकी रिस्पेक्ट करेंगे और आपकी बातों को मानेंगे।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना 4 Biggest Mistakes In Network Marketing के बारे में। अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस सफल होना है तो ये चार गलतियां भूलकर भी ना करें।