नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपलाइन और डाउनलाइन का रिश्ता ऐसा होना चाहिए

Upline and Downline Relation in Network Marketing In Hindi

नेटवर्क मार्केटिंग एक टीम वर्क का बिजनेस है इसलिए इसमें सब लोगों को मिलकर काम करना चाहिए और एक दूसरे की मदद करना चाहिए। इस बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए अपलाइन और डाउनलाइन के बीच एक अच्छा रिलेशन होना बहुत जरूरी है। 

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल (Upline and Downline Relation in Network Marketing) में जानेंगे की नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में अपलाइन और डाउनलाइन के बीच कैसा रिलेशन होना चाहिए जिससे इस बिजनेस में दोनो को फायदा हो सके, तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए जानते हैं।

Upline and Downline Relation in Network Marketing

सबसे पहले जान लेते हैं एक अपलाइन का अपने डाउनलाइन के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए

एक अपलाइन को अपने डाउनलाइन के साथ हमेशा अच्छा रिलेशन बनाकर रखना चाहिए, एक अच्छा अपलाइन वही होता है जो अपने डाउनलाइन को आगे बढ़ने में सपोर्ट करता है, अपलाइन जो भी सीखता है उसे अपने डाउनलाइन को जरूर सीखना चाहिए। अपलाइन को जितना भी इस बिजनेस का अनुभव हो, जितनी भी गलतियों से सीख मिला हो उसे अपने डाउनलाइन के साथ साझा करना चाहिए ताकि डाउनलाइन आगे चलकर वह गलती ना करे और वह इस बिजनेस में जल्दी आगे बढ़े क्योंकि जब डाउनलाइन आगे बढ़ेगा तो अपलाइन ऑटोमैटिक आगे बढ़ेगा, इसलिए एक अपलाइन को हमेशा अपने डाउनलाइन की मदद करनी चाहिए, उसे सीखना चाहिए और उसे एक दोस्त की तरह माने। नेटवर्क मार्केटिंग में एक अपलाइन को कभी भी अपने डाउनलाइन की बुराई नही करनी चाहिए और न ही उसके सामने अपने आप को बड़ा दिखाने की कोशिश करें, एक अच्छा अपलाइन वही होता है जो कभी अपने अंदर इगो, अटीटियुड नही रखता और अपने डाउनलाइन को अपना दोस्त की तरह मानता है।  अगर डाउनलाइन को इस बिजनेस में किसी तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो उसे सॉल्व करने की कोशिश करें, हमेशा अपने डाउनलाइन को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहें। 

Upline and Downline Relation in Network Marketing

एक डाउनलाइन का अपने अपलाइन के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए

डाउनलाइन को हमेशा अपने अपलाइन की बातों को सुनना चाहिए और उन्हें फॉलो करना चाहिए क्योंकि अपलाइन कभी भी अपने डाउनलाइन को गलत सलाह नही देगा। एक अच्छा डाउनलाइन वही होता है जो अपने अपलाइन की हमेशा रिस्पेक्ट करता है क्योंकि एक अपलाइन ही होता है जो उसे इस प्लेटफार्म पे लाता है। अपलाइन जो भी सिखाता है उसे सीखने की कोशिश करें और उन्हें फॉलो करें क्योंकि कहीं न कहीं आपके अपलाइन आपसे पहले इस बिजनेस में आए हैं तो भले चाहे एक दिन की ही सही लेकिन उन्हें आपसे ज्यादा अनुभव है और एक अपलाइन कभी भी अपने डाउनलाइन को गलत रास्ते पर जाने नही देगा इसलिए हमेशा अपने अपलाइन की कही हुई बातों को माने। एक डाउनलाइन को कभी अपने अपलाइन की बुराई नही करनी चाहिए चाहे वह जैसा भी ही लेकिन उसने आपको इस जिंदगी बदलने वाली प्लेटफार्म में काम करने का मौका दिया है। और अगर आप अपने अपलाइन की बुराई करेंगे तो आपके डाउनलाइन भी आपकी बुराई करना शुरू कर देंगे इसलिए यह कल्चर बिलकुल भी पास न करें, हमेशा अपने अपलाइन की रिस्पेक्ट करें जिससे आगे चलकर आपका टीम भी आपकी रिस्पेक्ट करेंगे और आपकी बातों को मानेंगे। एक डाउनलाइन को कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए की मुझे सब आता है मुझे अब अपलाइन की कोई जरूरत नही तो दोस्तों ये बहुत बड़ी गलत सोच हैं क्योंकि ये इस बिजनेस का कल्चर नही है अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको देखकर आपके नीचे वाले भी ऐसे ही करेंगे और आपको कोई वैल्यू नही देंगे। दोस्तों इस बिजनेस में हमेशा अपने अपलाइन की रिस्पेक्ट करें चाहे आप जितना भी बड़ा बन जाए जिस तरह से एक बेटा कितना भी बड़ा हो जाता है लेकिन अपने बाप की रिस्पेक्ट करना नही भूलता उसी तरह एक डाउनलाइन को भी हमेशा अपने अपलाइन की रिस्पेक्ट करना चाहिए।