एक सफल लीडर की पहचान उसकी लीडरशिप क्वालिटी से होती है, अगर आपके अंदर लीडरशिप का गुण नही होगा तो आप अपने टीम को सही से गाइड नही पर पाएंगे और आपके टीम वाले आपकी बात नही सुनेंगे।
दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो एक अच्छा लीडर बनना होगा, जिससे आपकी टीम वाले आपकी बात सुनेंगे और आपको फॉलो भी करेंगे। इस आर्टिकल (Network Marketing Me Best Upline Kaise Bane) में मैं अपलोगो को 7 ऐसे टिप्स के बारे में बताने वाला हूं, जिनको फॉलो करके आप एक बेस्ट लीडर बन सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग में बेस्ट अप-लाइन कैसे बनें? How To Become Best Upline In Network Marketing
नेटवर्क मार्केटिंग में अगर आपको एक बेस्ट अपलाइन बनना है तो इन सात खूबियों को आज से अपने अंदर विकसित कर लीजिए।
1. Learning हमेशा सीखते रहें
आपको हमेशा कुछ न कुछ नया स्किल सीखते रहना है, इन्विटेशन कैसे करना है, प्रेजेंटेशन कैसे देना है, सेल्स क्लोजिंग कैसे करना है, एक अच्छा वक्ता कैसे बनना है, इन सारी चीजों को आप अपने अपलाइन से सीख सकते हैं क्योंकि आपके अपलाइन पहले से इस बिजनेस में हैं तो उनको इस बिजनेस की ज्यादा अनुभव होगा अगर उनसे आप सीखेंगे तो ज्यादा अच्छे से समझ सकते हैं। आपके अपलाइन जो भी आपको सिखाएं उनको लिख कर रख लें और प्रैक्टिस करते रहें, जब आप सीख जाएंगे तो फिर आप अपने डाउनलाइन को भी सीखा सकते हैं इसलिए कभी भी सीखना बंद न करें हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें।
2. Believe अपने टीम पर भरोसा बनाएं रखें
एक अच्छा अपलाइन वही होता है जो अपने टीम वालों के प्रति भरोसेमंद होता है। अगर आप अपने टीम में किसी को धोका देंगे तो फिर आपके डाउनलाइन को आपके प्रति भरोसा खतम हो जाएगा। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए टीम के प्रति भरोसेमंद बनना पड़ेगा। क्योंकि जिस रिश्ते में विश्वास नहीं होता वो ज्यादा समय तक नही चलता और नेटवर्क मार्केटिंग तो एक जिंदगी भर साथ देने वाला बिजनस है, अगर आप किसी के भरोसे को तोड़ेंगे तो वे भी बाद में आपका साथ नही देंगे, इसलिए अपने टीम में भरोसा बनाए रखें जिससे आपके डाउनलाइन हमेशा आपकी बातों को सुनेंगे और फॉलो करेंगे।
3. Motivate अपने डाउनलाइन को हमेशा प्रेरित करते रहें
नेटवर्क मार्केटिंग में हर किसी की सोच एक जैसी नहीं होती सबका मनोबल एक जैसा नही होता, इसलिए हमेशा अपने टीम को प्रेरित करते रहें, तुम इस में बहुत अच्छा कर सकते हैं, सेल्स क्लोजिंग अच्छा कर सकते हो, इन्विटेशन में माहिर बन सकते हैं, तुम्हारी बॉडी लैंग्वेज अच्छा है तुम प्रेजेन्टेशन में हीरो बन सकते हो, मैने तुम्हारे अंदर एक क्वालिटी देखी है अगर तुम चाहा लो तो सबसे आगे निकल सकते हो। इस तरह से हमेशा अपने डाउनलाइन का मनोबल बढ़ाते रहें जिससे वे हमेशा मोटिवेट होकर काम करेंगे। एक अच्छा अपलाइन वही होता है जो अपनी टीम को प्रेरित करता है।
4. Appreciation हमेशा अपने डाउनलाइन की सराहना करें
जब भी आपका डाउनलाइन कुछ अचीव करे, आपको हमेशा उसे प्रोत्साहित करना है की तुमने बहुत अच्छा किया आगे इसी तरह से और भी अच्छा कर सकते हो, तुमने प्रेजेंटेशन बहुत अच्छा दिया, तुमने बहुत अच्छे तरीके से सेल्स क्लोजिंग किया। इस तरह से जब भी आपका डाउनलाइन कुछ काम करे उसे प्रोत्साहित करें जिससे वह आगे और भी अच्छा करने की कोशिश करेगा, अगर आप उसे छोटी छोटी बातों के लिए टोकेंगे की आपने इन्विटेशन अच्छा नही किया, प्रेजेंटेशन अच्छा नही दिया तो फिर ऐसे में उसका मनोबल गिरने लगेगा और सोंचेगा मुझसे तो हो ही नही सकता और एक दिन निगेटिव होकर इस बिजनेस को छोड़कर चला जाएगा। इसलिए हमेशा अपने डाउनलाइन की तारीफ करें, अपनी तारीफ सुनना हर किसी को पसंद होता है और जब आप आपने डाउनलाइन की तारीफ करेंगे तो वह आगे और तारीफ सुनने के लिए और अच्छे ढंग से काम करेगा।
5. No Money Lending कभी भी पैसे से खिलवाड़ न करें
नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रोफेसनल बिजनेस अगर आप इसमें पैसों का लेनदेन करेंगे तो आपका बिजनेस नही चल पाएगा, कभी भी किसी का पैसा न खाएं अगर आपके साथ ज्वाइन होने के लिए कोई पैसा देता है तो उसके पैसे को कभी छेड़छाड़ न करें उसकी तुरंत ज्वाइनिंग करा दें। इस बिजनेस कभी भी पैसों का लेनदेन न करें ना ही किसी को उधार दें और ना ही किसी से उधार लें।
6. No Ego कभी भी अपने अंदर अहंकार न रखें
ये गलती अधिकतर लोग करते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग में जब किसी का टीम बढ़ने लगता है और अच्छे अच्छे लोग जुड़ने लगते हैं तो वह खुद में घमंड करने लगता है की मेरे टीम में तो बहुत अच्छे अच्छे लीडर हैं, मेरे टीम में कई ऑफिसर्स हैं, डॉक्टर हैं, इंजीनियर हैं, मेरे नीचे एक से बढ़कर एक अच्छे लीडर हैं। इस तरह से दूसरों अपना एटीट्यूड दिखाने लगते हैं और उनका यही रवैया एक दिन उनके टीम को बर्बाद कर देता है। दोस्तों सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही बल्कि किसी भी फील्ड में हो हमें कभी भी किसी चीज का घमंड नहीं करना चाहिए और यही एक अच्छे पर्सन की पहचान होती है।
7. Speaker एक अच्छा वक्ता बनें
अगर आपको एक अच्छा अपलाइन बनना है तो सबसे पहले एक अच्छा वक्ता बनना होगा, अपने टीम को मोटिवेट करना आना चाहिए, पब्लिक स्पीकिंग आना चाहिए, प्रेजेंटेशन देना आना चाहिए, कस्टमर हैंडलिंग आना चाहिए। जब आपक टीम बढ़ेगा तो आपको कई लोगों के सामने बोलना पड़ेगा और मीटिंग भी देना होगा लेकिन यदि आप शुरू से ही इन चीजों को नही सीखेंगे तो बाद में दिक्कत होगी इसलिए शुरू से ही एक अच्छा वक्ता बनने की कोशिश करें।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Best Upline Kaise Bane के बारे में। अगर आपको एक बेस्ट अपलाइन बनना है तो इन सात बातों का जरूर फॉलो करें।