इस आर्टिकल में आप जानेंगे 5 Tips To Become Successful in Network Marketing in Hindi के बारे में जानेंगे।
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए निरंतर मेहनत करना बहुत जरूरी है, पर साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए की क्या करना चाहिए और क्या नहीं। तो इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को पांच ऐसे टिप्स के बारे में बताऊंगा जिनको यदि आप रोज फॉलो करते हैं तो आप किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में कामयाब हो सकते हैं।
5 Tips To Become Successful in Network Marketing in Hindi
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए यह पांच रोज करें
1. Name List बनाएं
नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के लिए नेम लिस्ट बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसमें हमे नए नए लोगों को इस बिजनेस के लिए इन्वाइट करना होता है लेकिन यदि हमारे पास लोगों का लिस्ट नही होगा तो हम समझ नही पाएंगे की पहले किसको काल करें और किसको नहीं, वहीं अगर हमारे पास नेम लिस्ट रहेगा तो यह काम आसान हो जाएगा। जिससे हम एक प्लानिंग कर सकते हैं की एक दिन में किन किन लोगों से बात करना है और क्या बात करना। अपने नेम लिस्ट में रोज कुछ नए लोगों को शामिल करते जाएं इससे होगा ये की आपका नेम लिस्ट कभी खत्म नहीं होगा जिससे इन्विटेशन में प्रॉब्लम नहीं आएगी।
1. Invitation करें
आपने जो भी नेम लिस्ट बनाया है उनमें से लोगों को सेलेक्ट करें और उन्हें इस बिजनेस के लिए इन्विटेशन करें, इससे पहले आपको इन्विटेशन स्किल सीखना होगा की कैसे इस बिजनेस के लिए लोगों को इनवाइट किया जाता है, यह आप अपने अपलाइन या उनके अपलाइन से सीख सकते हैं क्योंकी उनको इस बिजनेस की और कंपनी की ज्यादा अनुभव रहता है की Network Marketing Me Logon Ko Invite Kaise Kiya Jata Hai? उनसे आप अच्छे से सीख सकते हैं। अगर आप रोज कम से कम 8-10 लोगों को भी इन्विटेशन करते हैं तो 4-5 लोग तो राजी हो ही जाएंगे। यह आपके इन्विटेशन स्किल पर निर्भर करता है, जब आप यह काम रोज करने लगेंगे तो आपको इन्विटेशन करने का अनुभव हो जाएगा। जिससे आप आसानी से लोगों को इनवाइट कर पाएंगे।
3. Plan दिखाएं
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए रोज नए नए लोगों को Plan Show करें, कई लोग ऐसे होते हैं जो एक दो लोगों को प्लान दिखा लेते हैं और उन्हें के पीछे लगे रहते और जब बाद में वे मना कर देते हैं तो ज्वाइनिंग भी नही मिलती और समय भी बर्बाद होता है। इसलिए कभी भी सिर्फ कुछ लोगों के ऊपर निर्भर ना रहें, नए लोगों को भी प्लान दिखाते रहें। नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस Low of Average पर काम करता है, यानी यदि आप 10 लोगों को प्लान दिखाएंगे तो 2-3 लोग ऐसे होंगे जो तुरंत मना कर देंगे, 4-5 ऐसे लोग होंगे जो बाद में ज्वाइन करने के लिए बोलेंगे और 1-2 ही ऐसे लोग होंगे जो तुरंत ज्वाइन करें।
4. Follow Up करें
नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में 90% ज्वाइनिंग Follow Up से होता है बहुत कम लोग ही होते हैं जो पहली बार में ही प्लान देखने के बाद ज्वाइन कर लेते हैं। इसलिए आप जितने लोगों को भी प्लान दिखाएं उन्हे फॉलो अप जरूर करें क्योंकि आज नही तो कल एक दिन वे जरूर ज्वाइन करते हैं। कई लोगों को एक बार में यह बिजनेस समझ में नहीं आता है और कई लोग excuses बनाते हैं। लेकिन जब आप उन्हें फॉलो अप करेंगे, नेटवर्क मार्केटिंग के टच में रखेंगे, इस बिजनेस के बारे में और अच्छे से जानकारी देंगे तो एक दिन ऐसा आएगा जब वो खुद बोलेंगे की मुझे ज्वाइन करना है।
5. नेटवर्क मार्केटिंग Skills सीखें
जितना ज्यादा Learning उतना ज्यादा Earning, यह कहावत आपने कई बार सुना होगा लेकिन इसे इस बिजनेस में भी अप्लाई करें, क्योंकि आप ज्यादा से ज्यादा नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के स्किल्स को सीखेंगे उतना ही इस बिजनेस में सफलता की ओर बढ़ते चले जाएंगे। चाहे आपक लेवल कितना भी ऊपर हो जाए कभी भी आपको सीखना बंद नही करना है, हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहें इससे आप इस बिजनेस में बहुत ऊपर तक जा सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना 5 Tips To Become Successful in Network Marketing in Hindi के बारे में। उम्मीद है आप इस आर्टिकल से बहुत कुछ सीखे होंगे, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकी उन्हे भी यह जानकारी मिल सके।