इस आर्टिकल में आप जानेंगे Network Marketing Me Part Time Work Karke Safal Bane Bane के बारे में।
इसमें मैं आप सभी को नेटवर्क मार्केटिंग में पार्ट टाइम काम करके सफल होने के लिए तीन नियम के बारे में बताऊंगा।
तो दोस्तों अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में पार्ट टाइम काम करके सफल होना चाहते हैं तो यह तीन नियम को जरूर फॉलो करें।
नेटवर्क मार्केटिंग में पार्ट टाइम काम करके सफल कैसे बनें? How To Be Successful In Network Marketing By Working Part Time
1. पार्ट टाइम की सोच को हटाएं
सबसे पहले तो पार्ट टाइम की सोच को हटाएं, कई लोग होते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग को एक पार्ट टाइम के रूप में ज्वाइन करते हैं और पार्ट टाइम की तरह काम भी करते हैं। लेकिन अगर आपको इसमें कामयाब होना है तो रोज का 2-3 घंटा को देना ही पड़ेगा।
जिस तरह से आप जॉब करते हैं तो उसमे रोज 8 घंटे की ड्यूटी करते हैं, चाहे गर्मी हो, बरसात हो या तूफान आए, ड्यूटी जाना पड़ता है।
ठीक इसी तरह इसमें भी टाइम देना पड़ेगा, अगर आप पार्ट टाइम करते हैं तो इसका मतलब ये नही की कल कर लेंगे, परसो लेंगे, अपनी सोच को हटाना होगा की मैं एक पार्ट टाइमर हूं।
भले आप इसमें पार्ट टाइम काम कर रहे हैं लेकिन रोज टाइम निकाल कर अपने बिजनेस के लिए जरूर काम करें।
2. जॉब भले करे लेकिन माइंडसेट बिजनेस का होना चाहिए
नेटवर्क मार्केटिंग में आप जॉब माइंडसेट के साथ काम करके सफल नही हो सकते, अगर इस बिजनेस में कामयाब होना है तो अपना माइंडसेट बिजनेस वाला बनाना पड़ेगा।
कई लोग होते हैं जो जॉब के साथ नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन कर लेते हैं लेकिन उनकी सोच नेटवर्क मार्केटिंग का नही होता और वही माइंडसेट के साथ काम करते हैं जिससे उन्हें रिजल्ट नही मिलता और एक दिन निगेटिव होकर छोड़ देते हैं।
इसलिए भले आप इस बिजनेस को जॉब के साथ कर रहें हों लेकिन माइंडसेट बिजनेस वाला होना चाहिए।
3. नेटवर्क मार्केटिंग को अपना Profession समझें
नेटवर्क मार्केटिंग करना एक पैशन है, इसमें वही लोग सफल होने हैं जो कभी हार नही मानते, जिनके अंदर जुनून होता है कुछ करने का चाहे कोई कुछ भी बोले, उन्हे कितना भी समस्यायों का सामना करना पड़े वे कभी पीछे नहीं हटते।
इसलिए भले आप इसे पार्ट टाइम के रूप में करें लेकिन इसे अपना प्रोफेशन समझें, और इसमें निरंतर मेहनत करें।
यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में सही से मेहनत कर लेते हैं तो दुनिया की कोई ताकत नही जो आपको इसमें सफल होने से रोक दे।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Network Marketing Me Part Time Work Karke Safal Kaise Bane के बारे में।
यदि आप इन तीन नियमों के फॉलो करते हैं तो पार्ट टाइम काम करके भी नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हैं।