Apne Sapno Ko Pura Kaise Kare

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Apne Sapno Ko Pura Kaise Kare के बारे में की क्यों हमारे लाइफ में ड्रीम्स का होना जरुरी है। 

जब हम बचपन के कार्यकाल में थे उस दौरान हम बहुत अपने देखा करते थे। जैसे शानदार घर, महंगी कारें, अमीर बनना, चमकदार जीवन शैली, जीवन में शीर्ष स्थान प्राप्त करना, और भी बहुत कुछ। और जब हम धीरे धीरे बड़े होते हैं तो ये सपने भी धीरे धीरे कम होने लगते हैं क्योंकि हम नकारात्मक सोच वाले लोगों के प्रभाव में आ जाते हैं और हम भी सोचने लगते हैं की अब अपने सपनो को पूरा करना संभव नहीं है। इसलिए नकारात्मक सोच वाले लोगों के प्रभाव में न आएं क्योंकि अगर वो नही कर सके तो इसका मतलब ये नही की आप भी नही कर पाएंगे, आप हमेशा अपने सपनों के प्रति लगनशील रहें और निरंतर मेहनत करते रहें।

Apne Sapno Ko Pura Kaise Kare

बड़े से बड़ा सपना देखें

अधिकांस लोगों का मानना होता है कि बड़े सपनों को पूरा नहीं किया जा सकता। पर ये उनकी मानसिकता है जो उन्हे वैसा बनाती है अगर आप ठान लें तो दुनिया में ऐसे कोई भी चीज नही जिसको आप हासिल नहीं कर सकते, कितना भी बड़े सपने क्यों न हो अगर आप उस काम के लिए फोकस के साथ निरंतर मेहनत करेंगे तो वह एक दिन जरुर हासिल होगा। इसलिए कभी भी बड़े सपने देखने से न डरें अगर आप सच में अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो बड़े सपने जरुर बनाएं और उस पाने में लग जाए चाहे आपको उसके लिए कितना भी मेहनत करना क्यों न पड़े क्योंकि अगर आपके सपने बड़े है तो उन्हें पाने के लिए आपके संघर्ष भी बड़े होने चाहिए।

अपने सपनों को समझें

सपना एक आशा, उम्मीद, कल्पना, लक्ष्य तथा भौतिकवादी चीजों को प्राप्त करने की चाहत या आप जो अपने जीवन शैली में प्राप्त करना चाहते हैं, उसके बारे में आपका स्वतंत्र विचार या विश्वास ही अपना कहलाता है। हालंकि कोई भी सपना हो वह शुरुवाती दौर में थोड़ा असंभव जरुर लगता है, लेकिन फिर भी कोशिश तब तक करनी चाहिए जबतक आप इसे प्राप्त नहीं कर लेते। 

मान लीजिए आपको अरबपति बनने का सपना है, हालांकि जब आप अपने मौजूदा स्थिति को देखकर ये आंकलन करेंगे तो ये आपको असंभव सा लग सकता है, लेकिन ये सिर्फ आंकलन में ही असंभव लग सकता है परंतु असंभव कुछ भी नही है। ऐसे कई लोगों की कहानियां भरी पड़ी हैं जिन्होंने वो मुकाम हासिल किया जो कभी असंभव लगता है। 
तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ रोचक लोगों के जीवन के संघर्ष के बारे में जिन्होंने अपने सपनों को पूरा किया जो कभी असंभव लगता था।
आपने दो पागल भाइयों राइट ब्रदर्स के बारे में तो सुना ही होगा, उन्होंने भी कभी सपना देखा था की एक दिन ऐसा आयेगा की वे एक ठोस लोहे से बने बस जैसे चीज को भी हवा में उड़ाएंगे। हालंकि उस दौर में ऐसा कल्पना करना असंभव सा था लेकिन उन्होंने अपने इस सपने को पूरा किया और आज जिसे हम हवाई जहाज के के रुप में जानते जो एक लोहे से बना बस जैसा है जो वास्तव में उड़ता है। उनका सपना इतना बड़ा था की उन्होंने दुनिया को एक पागल कल्पना के साथ बदल कर रख दिया। 

ऐसे ही एक और व्यक्ति नवाजुद्दीन सिद्दिकी के बारे में तो जानते ही होंगे। यह व्यक्ति एक जीवित प्रेरणा का स्रोत है। इनका जन्म भारत के उत्तरप्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। इन्होंने ने भी एक सपना देखा बॉलीवुड में एक सुपरस्टार बनने की लेकिन इनके न तो ये डरावना दिखते थे अन्य अच्छे दिखने वाले कलाकारों से प्रतिस्पर्धा करने के लिए और न ही इनका आकर्षक शरीर था। लेकिन इनका एक सपना था की एक दिन ये जरुर सुपरस्टार बनेंगे। 1996 में ये अपने सपनो के तलाश में अपने घर तक को भी छोड़ दिए और अपने शुरुआती दिनों में एक छोटे से फ्लैट में रहते थे वहां चार अन्य लोग भी उस फ्लैट में रहते थे। एक दिन ऐसा नौबत आया कि उनके पास किराया देने तक का पैसा नही था जिनके वजह से उनको वहां से निकला दिया गया और फिर ये रहने के लिए एक दोस्त का सहारा लेने गए हालांकि वे मान गए लेकिन एक शर्त पर उसके लिए खाना पकाना पड़ेगा और सिद्दिकी सहमत हो गए क्योंकि एक डूबने वाले आदमी के लिए एक तिनके का सहारा ही काफी होता है। वे वहां रहने के लिए हर छोटे मोटे काम करते थे और अपना पेट पालते थे। इनको बॉलीवुड में जाना था इसलिए ये हर स्थिति से समझौता करने के लिए तैयार थे, वे जब भी किसी बड़े एक्टर को किसी कार से जाते देखते तो सोचा करते थे कि एक दिन एक बड़े एक्टर बनेंगे और अपने सपनो को पूरा करने के लिए लग निरंतर संघर्ष करते रहे उनकी ये संघर्ष 14 सालों तक चली और फाइनली वे बॉलीवुड में एक बड़े सुपरस्टार के रुप में उभर के आए और लोगों के लिए एक प्रेणना बन गए कि अगर आप ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं।

सपनों के प्रकार

सपनों को हम तीन भागों में बांट सकते हैं

1. शॉर्ट टर्म ड्रीम्स – शॉर्ट टर्म मतलब आप 6 महीने के भीतर क्या क्या हासिल करना चाहते हैं।

2. मिड टर्म ड्रीम्स – मिड टर्म में आप अगले 1-3 सालों में क्या क्या हासिल करना चाहते हैं।

3. लॉन्ग टर्म ड्रीम्स – ये आपके जीवनकाल के लिए होता है इसमें आप 5-10 सालों में क्या क्या हासिल करना चाहते हैं। 

एक ड्रीम बोर्ड तैयार करें

आपको अपने सपनों को देखने के लिए जो भी आपका सपना होगा उसका आपको तस्वीर या प्रिंट कराके अपने बोर्ड में पिन करके अपने रुम के दीवार में लगा लें और ऐसी जगह लगाएं जहां से आप उसे दिन में 4-5 बार देख सके इससे आपको हमेशा अपने सपने को पूरा करने की जिज्ञासा बनी रहेगी, आप उसमे तारिक फिक्स करलें की इतने दिन में मुझे ये हासिल करना है, आप पहले छोटे छोटे टास्क को पूरा करते चलें और फिर धीरे धीरे आप अपने सपनों के तरफ बढ़ने लगेंगे दोस्तों हर बड़ा सपना छोटे छोटे स्टेप से ही पूरा होते हैं बस आप उस काम में निरंतर लगे रहें।

अपने काम के प्रति निरंतर रहें

दोस्तों कोई भी काम तभी पूरा होता है जब आप उसे निरंतर करने लग जाएं अगर आपको अपने सपनों को पूरा करना है तो उस काम के लिए आपको निरंतर प्रयत्न करते रहना होगा। क्योंकि एक बूंद बूंद से ही घड़ा भरता है अगर आपके सपने बड़े है तो रोज आपको अपने सपनों के लिए एक एक स्टेप आगे बढ़ाना होगा। और एक दिन ऐसा जरुर आएगा जब आप अपने सपनों को पूरा कर लेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको बताया की अपने सपनों को पूरा करने के लिए हमें क्या करना चाहिए दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Apne Sapno Ko Pura Kaise Kare के बारे में जान सकें।