दोस्तों अगर आप Vestige Company Details in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है, इस आर्टिकल में मैं आपको विस्तार से वेस्टीज कंपनी के बारे में जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की Vestige Kya Hai, इस कंपनी का प्रोफाइल, प्रोडक्ट्स और प्लान क्या है, यह कंपनी लीगल है या फ्रॉड इत्यादि, तो दोस्तों अगर आप वेस्टीज कंपनी की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंतिम तक जरुर पढें।
Vestige Kya Hai
वेस्टीज एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इसका पूरा नाम Vestige Marketing Pvt Ltdहै। यह कंपनी भारत में 2004 में शुरू हुई थी तब से लगातार कार्यरत है और वर्तमान में पूरे भारत में इसके ब्रांच फैल चुके हैं। यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती है यानी एक नेटवर्क के माध्यम से कंपनी के प्रोडक्ट को सीधे ग्राहकों तक पहुंचाना।
वेस्टीज का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है और वर्तमान में इस कंपनी में तीन डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम क्रमशः Deepak Sood, Gautam Bali और Kanwar Bir Singh है।
चूंकि वेस्टीज एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है इसलिए इसमें प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए कोई भी एडवरटाइजमेंट नहीं होता बल्कि वो पैसा कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को मिलता है।
वेस्टीज कंपनी ने भारत में अबतक लाखों लोगों को रोजगार दे चुकी है और लगातार नए अवसर प्रदान कर रही है, नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी होने के नाते इसमें कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रिब्यूटर के रूप में जुड़ सकता है और अपना नेटवर्क बनाकर इसके प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकता है।
Vestige Full Form
V | Vision |
E | Education |
S | System |
T | Training |
I | Intelligent |
G | Goal & Glamour |
E | Earning |
Vestige Profile in Hindi
कंपनी नाम | वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड |
कॉर्पोरेट पहचान संख्या | U51909DL2004PTC126738 |
निदेशक | दीपक सूद, गौतम बाली, कंवर बीर सिंह |
संस्थापन की तारीख | 02/06/2004 |
पंजीकरण संख्या | 126738 |
पंजीकृत पता | A-89, ओखला औद्योगिक क्षेत्र चरण – II नई दिल्ली दक्षिण दिल्ली DL 110020 IN |
जीएसटी नंबर | 07AABCV8616R1ZL |
पैनकार्ड नंबर | AABCV8616R |
बिजनेस प्लान | नेटवर्क मार्केटिंग (जनरेशन प्लान) |
प्रोडक्ट्स | एफएमसीजी, हेल्थ केयर, होम केयर, पर्सनल केयर, एग्रीकल्चर, और भी कई |
ईमेल | info@myvestige.com |
कस्टमर केयर से | 18001023424 |
वेबसाइट | www.myvestige.com |
Vestige Products in Hindi
किसी भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के लिए उसका प्रोडक्ट बहुत मायने रखता है क्योंकि अच्छी क्वालिटी की प्रोडक्ट होने से ही एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की पहचान होती है।
Vestige एक प्रोडक्ट आधारित नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जिसमें FMCG, Health Care, Home Care, Personal Care तथा Agriculture Products शामिल है।
वेस्टिज कंपनी के पास एक बड़ी रेंज में प्रोडक्ट मौजूद है, जिससे लोगों के पास खरीददारी के लिए ज्यादा विकल्प होता है। हालांकि मार्केट के प्रोडक्ट से थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन Vestige Distributor को डिस्काउंट भी मिलता है और इसके प्रोडक्ट भी अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तुलना में काफी किफायती हैं जो की लोगों के लिए फायदेमंद भी रहता है।
Vestige Products की तुलना हम FLP और AWPL जैसी कंपनियों से कर सकते हैं।
Vestige Company के पास लगभग हर तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं जिनमें कम कीमत वाले प्रोडक्ट भी हैं और अधिक महंगे प्रोडक्ट भी शामिल हैं, नीचे आप इसकी प्रोडक्ट लिस्ट देख सकते हैं।
Vestige Products Categories
- HEALTH SUPPLEMENTS
- VESTIGE ESSENTIALS
- AYURVEDA
- WATER PURIFIER
- AIR PURIFIER
- HOME CARE
- HEALTH FOOD
- ORAL CARE
- WOMEN HYGIENE
- PREMIUM SKIN CARE
- NATURAL PERSONAL CARE
- MEN’S GROOMING
- PERSONAL CARE
- AGRI PRODUCTS
- COLOUR COSMETICS
इसे देखें – Vestige All Products List With Price
Vestige Plan in Hindi
दुनिया का कोई भी बिजनेस हो उसमें पैसा तभी आता है जब उसके प्रोडक्ट की बिक्री होता है। Vestige में भी यही होता है लेकिन इसमें प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको कहीं दर दर भटकने की जरूरत नही है, चुकीं यह एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है तो यह एक प्रोसेस के साथ होता है। इसमें जुड़ने के बाद प्रमुख दो काम करने होते हैं, पहला प्रोडक्ट खरीद व बिक्री, दूसरा रिक्रूटमेंट।
1.प्रोडक्ट खरीद व बिक्री
हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में पहला काम यही होता है, प्रोडक्ट खरीदना। जब आप कंपनी से जुड़ते हैं तो आपको एक निश्चित अमाउंट में कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं और यहीं से कंपनी के पास पैसा जाता है।
Vestige के प्रोडक्ट खरीदने पर आप इस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन जाते हैं। Vestige में डिस्ट्रिब्यूटर बनते ही इसके MRP के प्रोडक्ट आपको DP(Distributor Price) पर मिलने लग जाता है जो की MRP से डिस्काउंट रेट में होता है।
Vestige Distributor बनने के बाद आप इसके प्रोडक्ट को MRP में सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं या फिर नेटवर्क बना कर भी प्रोडक्ट की सेलिंग कर सकते हैं जो की Vestige Company में ज्यादातर लोग यही करते हैं क्योंकि टीम वर्क में काम करने से एक नेटवर्क बनता जाता है और जितना बड़ा नेटवर्क होगा उतना अधिक कमाई भी होती है।
2.रिक्रूटमेंट
Veatige Company से जुड़ने के बाद अब आपको दूसरा प्रमुख काम जो करना है वो है, रिक्रूटमेंट का। यानी की अब आपको अन्य दूसरों लोगों को भी Vestige में जुड़ने के लिए प्रेरित करना होगा और उन्हें भी Vestige Company से प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहना होगा, इस प्रकार से जो कोई भी आपके माध्यम से Vestige Products लेता है तो वह आगे चलकर आपके टीम में डाउनलाइन के रूप में जुड़ जाता है और इस तरह से आपकी टीम बढ़ती जाती है।
लेकिन इस बात का ध्यान रखें की हमेशा सक्रिय लोगों को जोड़ने का प्रयास करें जो नियमित रूप से कंपनी के प्रोडक्ट खरीद सके और अन्य लोगों को भी अपने डाउनलाइन में जोड़ सके इससे आपकी नेटवर्क तेजी से बढ़ेगा। क्योंकि इसमें जितना ज्यादा नेटवर्क होता है उतना ही ज्यादा कमाई होती है।
इस बात को आपको समझना होगा की कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी फिक्स सैलरी प्रदान नही करती है, इसमें यह आप पर निर्भर करता है की आप जितना चाहें उतना कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको अपने नीचे लोगों को ज्वाइन कराना होगा और उन्हे प्रोडक्ट खरीदने के लिए कहना होगा।
तो दोस्तों ये थी Vestige Business Plan in Hindi अब चलिए इसके इनकम प्लान के बारे में समझ लेते हैं की Vestige Distributor को इनकम किन किन तरीकों से मिलता है।
Vestige Income Plan in Hindi
1.Retail Profit (10-20%)
Vestige कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10-20% तक का डिस्काउंट देता है, जैसे की Vestige में एक प्रोडक्ट है Spirulina जिसकी कीमत MRP में 412 रुपए है लेकिन अगर आप Vestige Distributor बनते हैं तो यह प्रोडक्ट आपको DP में 360 रुपए में मिल जाएगा यानी की आपको 52 रुपए का डिस्काउंट मिल गया इस तरह से आपको हर Vestige Products में डिकाउंट मिल जाता है जिन्हे आप MRP में सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।
2.Performance Bonus (5-11%)
इस इनकम को समझने के लिए आपको पहले Vestige Company के PV और BV के बारे में जानना होगा।
₹30 = 1 PV = 18 BV
Vestige में यदि आप 30 रुपए का प्रोड्यूस खरीदते हैं तो उसका 1 PV बनता है और 1 PV बराबर 18 BV होता है।
Sales | % |
1 – 599 PV (₹1 – ₹18000) | 5% |
600 – 2399 PV (₹18000 – ₹72000) | 8% |
2400 – 5499 PV (₹72000 – ₹165000) | 10% |
5500+ PV (₹165000+) | 11% |
Vestige Company में जब आप Accumulative 1 PV से लेकर 599 PV तक की खरीदारी या बिक्री करते हैं तो Vestige Company में आपको 5% का लेवल मिल जाता है जिसे Distributor लेवल भी कहते हैं। यानी की अब आप जब भी खरीदारी करेंगे तो आपको हर खरीदारी पर 5% का डिस्काउंट मिलने लग जाएगा।
600 PV से लेकर 2399 PV तक की खरीदारी या बिक्री करने पर Vestige Company में आपको 8% का लेवल मिल जाता है और Defferencial Bonus भी मिलता है जिसे Performance Bonus कहते हैं।
2400 PV से लेकर 5499 PV तक की खरीदारी या बिक्री करने पर Vestige Company में आपका लेवल 10% हो जाता है।
5500 PV से अधिक की खरीदारी या बिक्री करते पर Vestige Company में आपका लेवल 11% हो जाता है।
Fast Start 8% 282 PV (in a month) (Approx Rs. 8500) | 8% |
Fast Start Director 4500 PV (in a month) (Approx Rs. 135000) | 11% |
दोस्तों यहां पर कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिलता है जैसे की यदि आप ज्वाइन करते समय एक महीने के अंदर 282 PV का बिजनेस करते हैं तो आपको सीधे 8% लेवल में प्रोमोट कर दिया जाता है और यदि आप एक महीने के अंदर 4500 PV का बिजनेस करते हैं तो सीधे आपको 11% लेवल में प्रोमोट कर दिया जाता है।
3.Bronze Director Bonus (4%)
इस बोनस के लिए Vestige Company में कम से कम आपका लेवल Qualified BD(Bronze Director) होना चाहिए और जब आप Total 2001 PV (Self PV + Group PV) का बिजनेस करते हैं तो Vestige Company आपको ग्लोबल टर्नओवर का 4% Bronze Director Bonus के रूप में देती है।
4.Business Building Bonus (14%)
इस बोनस को लेने के लिए Vestige Company में आपका लेवल Qualified SD(Silver Director) या उससे ऊपर होना चाहिए यानी की आपके एक लाइन में Qualified BD होना चाहिए और जब आप अपने बाकी के लाइन से Total 1801 PV (Self PV + Side PV) का बिजनेस करते हैं तो Vestige Company आपको ग्लोबल टर्नओवर का 14% Business Building Bonus के रूप में देती है।
5.Leadership Overriding Bonus (15%)
इस बोनस को लेने के लिए भी Vestige Company में आपका लेवल Qualified SD(Silver Director) या उससे ऊपर होना चाहिए और आपके नीचे एक Qualified Director होना चाहिए जिसके लाइन से 5625 PV से अधिक का बिजनेस होना चाहिए और आप अपने बाकी के लाइन को मिलाकर Total 1801 PV (Self PV – Side PV) का बिजनेस करते हैं तब Vestige Company आपको ग्लोबल टर्नओवर का 15% Leadership Overriding Bonus के रूप में देती है।
6.Travel Fund (3%)
इस फंड को लेने के आपको इन Conditions को पूरा करना होगा –
- Vestige Company में आपका लेवल Qualified GD(Gold Director) या उससे अधिक होना चाहिए।
- आपके दो लाइन में Qualified Director होने चाहिए और उन दोनो लाइन से 2001 PV से अधिक का बिजनेस होना चाहिए।
- आपको अपने बाकी के लाइन से 1501 PV (Self PV – Side PD) का बिजनेस करना होगा।
जब आप इन तीनों कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तो Vestige Company आपको ग्लोबल टर्नओवर का 3% Travel Fund के रूप में देती है।
7.Team Building Bonus (3%)
इस बोनस को लेने लिए Vestige Company में आपका लेवल Bronze Director, Silver Director या Gold Director होना चाहिए।
- Vestige Company में यदि आपका लेवल Bronze Director है और आप Team Building Bonus लेना चाहते हैं तो आपको 2600 PV (Self PV + Team PV) का बिजनेस करना होगा।
- यदि आपका लेवल Silver Director है और आप Team Building Bonus लेना चाहते हैं तो आपके डायरेक्टर लाइन से कम से कम 2001 PV का बिजनेस होना चाहिए और आपको अपने बाकी के लाइन से 2100 PV (Self PV + Side PV) का बिजनेस करना होगा।
- यदि आपका लेवल Gold Director और आप Team Building Bonus लेना चाहते हैं तो आपके दोनो डायरेक्टर लाइन से 2001 PV का बिजनेस होना चाहिए और आपको अपने बाकी के लाइन को मिलाकर 1800 PV (Self PV + Side PV) का बिजनेस करना होगा।
8.Car Fund (5%)
इस इनकम को लेने के लिए आपको इन Conditions को पूरा करना होगा –
- Vestige Company में आपका लेवल Qualified S.T.D (Star Director) या इससे अधिक होना चाहिए।
- आपके तीन लाइन में Qualified Director होने चाहिए और उन तीनो लाइन में कम से कम 2001 PV का बिजनेस होना चाहिए।
- आपको अपने बाकी के लाइन को मिलाकर 1001 PV (Self PV + Side PV) का बिजनेस करना होगा।
जब आप इन Conditions को पूरा कर लेते हैं तो Vestige Company आपको ग्लोबल टर्नओवर का 5% Car Fund के रूप में देती है।
9.House Fund (3%)
Vestige Company में House Fund लेने के लिए आपका लेवल Qualified CD (Crown Director) या इससे अधिक होना चाहिए और आपके 6 लाइन में Qualified Director होने चाहिए तथा उन सभी लाइनों में कम से कम 2001 PV का बिजनेस होना चाहिए।
10.Elite Club Bonus (2%)
Elite Club Bonus लेने के लिए Vestige Company में आपका लेवल UCD(Universal Crown Director), DCD(Double Crown Director) या DUCD(Double Universal Crown Director) होना चाहिए। और इन तीनो के लिए अलग Conditions होती है।
- यदि Vestige Company में आपका लेवल UCD है और आप Elite Club Bonus लेना चाहते हैं तो आपको अपने 4 लाइन से LOB (Leadership Overriding Bonus) लेना होगा।
- यदि आपका लेवल DCD है और आप Elite Club Bonus लेना चाहते हैं तो आपको अपने 6 लाइन से LOB (Leadership Overriding Bonus) लेना होगा।
- यदि आपका लेवल DUCD है और आप Elite Club Bonus लेना चाहते हैं तो आपको अपने 8 लाइन से LOB (Leadership Overriding Bonus) लेना होगा।
अगर आप इन Conditions को पूरा करते हैं तो Vestige Company आपको ग्लोबल टर्नओवर का 2% Elite Club Bonus के रूप में देती है।
तो दोस्तों ये थी Vestige Income Plan जिससे आप इन 10 तरह की इनकम को ले सकते हैं।
Vestige Company Ke Fayde
- Vestige Company में जुड़ने का सबसे बड़ा फायदा यह की इसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम जैसा चाहें इसमें काम कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
- Vestige से जुड़ने पर आपको Personal Development Skills सीखने को मिलते हैं जैसे – Communication Skill, Presentation Skill, Leadership, Public Speaking इत्यादि।
- Vestige Company में आप कुछ साल काम करके रिटायरमेंट ले सकते हैं इसमें आपको पूरी जिंदगी काम करना नही पड़ेगा।
- Vestige कंपनी अपने डिस्ट्रीब्यूटर को देश विदेश घूमने के लिए भेजती है।
- Vestige में काम करके आप अनलिमिटेड कमाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 25 फायदे
Vestige Company Ke Nuksan
- Vestige में कोई फिक्स सैलरी नही मिलती है इसमें यदि आप लोगों को ज्वाइन कराएंगे और उनसे प्रोडक्ट खरीदवाएंगे तभी आपको इनकम मिलेगा।
- Vestige या कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी हो शुरुआती दौर में बहुत कम पैसा मिलता है, इसलिए आपको जल्द से जल्द एक बड़ी टीम बनाना होगा।
- कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में सफल होने के लिए कम से कम 1-2 साल तो देना ही पड़ता और इसमें सफलता दर भी बहुत कम रहता इसलिए आपको कड़ी मेहनत और निरंतर काम करते रहना होगा जबतक आप एक अच्छे लेवल पर नहीं पहुंच जाते।
- लोगों को अपने साथ ज्वाइन कराने के लिए उन्हें कन्विंस करना होगा तथा रोज नए नए लोगों से संपर्क करना होगा।
Vestige में ज्वाइन करना चाहिए या नही? (Vestige is Good or Bad in Hindi)
दोस्तों Vestige एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की आपके काम आधार पर आपको इनकम देती है इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलता इसलिए यदि आप जॉब की तरह महीने में फिक्स सैलरी कमाना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए नही है लेकिन यदि आप अपने काम के अनुसार अनलिमिटेड कमाई करना चाहते हैं तो Vestige Business आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसमें एक्टिव इनकम के साथ साथ पैसिव इनकम भी मिलता हैं यानी की जब आपकी टीम बढ़ जाती है तो आप काम नही भी करते तो भी आपके टीम से इनकम आता रहता है, लेकिन Vestige Business में सफल होना इतना भी आसान नहीं है इसके लिए आपको निरंतर मेहनत करते रहना होगा जब तक की आप एक बड़ी टीम नही बना लेते और इसके लिए आपको नेटवर्क स्किल्स को सीखना बहुत जरूरी है तभी आप इसमें सफल हो सकते हैं।
तो दोस्तों अब आप समझ ही चुके होंगे की यह बिजनेस कैसा है मैने आपको इसके पॉजिटिव और निगेटिव दोनो फेज बता दिए अब आप अपनी च्वाइस से डिसीजन ले सकते हैं की आपको ज्वाइन होना है या नही, बाकी आप एक बार खुद से इसके बारे में और अच्छे से रिसर्च कर लें उसके बाद ही सही डिसीजन लें।
Vestige में सफल कैसे बनें? (How to Success in Vestige in Hindi)
- कंपनी के उत्पाद का खुद इस्तेमाल करें।
- उत्पाद के बारे में दूसरों को भी बताएं।
- रोजाना नए लोगों की Name List तैयार करें।
- लोगों को इस बिजनेस के लिए इन्वाइट करें।
- नए नए लोगों को इस बिजनेस का प्लान दिखाएं।
- फॉलो अप करें।
- ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी टीम में शामिल करें।
- अपने टीम के साथ काम करें।
- अपने टीम को ट्रेनिंग दें।
- नेटवर्क मार्केटिंग के लिए नई नई स्किल्स सीखते रहें।
Vestige FAQ
वेस्टीज कंपनी किस देश की है?
वेस्टीज एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, इसका मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
Vestige Me Join Kaise Kare
यदि आप Vestige में Customer के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो इसके वेबसाइट में जाकर फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और यदि आप इसके Distributor के रूप में जुड़ना चाहते हैं तो आपको एक Sponsor Id की जरूरत पड़ेगी जो की आप किसी भी Vestige Distributor से ले सकते हैं फिर इसके बाद आपको Vestige Company से प्रोडक्ट खरीदने होंगे जिससे आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाएगी और भी Vestige Distributor बन जाएंगे।
Vestige Me Bank Account Kaise Jode
Vestige में अपने बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए सबसे पहले Vestige Login पेज पर जाएं वहां अपनी आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें उसके बाद अपनी प्रोफाइल सेक्शन में जाएं वहां आपको बैंक डिटेल एड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, उसमे आप अपना बैंक नाम, बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड डाल सकते हैं। इसे आप Vestige App के माध्यम से भी कर सकते हैं इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर Vestige App Download कर लें उसमे अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और प्रोफाइल के सेक्शन में जाकर बैंक डिटेल एड कर लें।
Vestige Me Kam Kaise Kare
Vestige में जुड़ने के बाद अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ना होता है इसके लिए आपको नेटवर्क स्किल्स सीखनी होगी जैसे प्रोस्पेक्टिंग, इन्विटेशन, फॉलो अप, सेल्स क्लोजिंग, प्रेजेंटेशन इत्यादि।
Vestige Se Paise Kaise Kamaye
Vestige से पैसे कमाने के लिए आपको इसके डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में जुड़ना होगा और जुड़ने के बाद अन्य लोगों को भी Vestige Company में अपने साथ ज्वाइन कराना होगा तथा उनसे प्रोडक्ट की खरीदारी कराना होगा जिससे यदि कोई आपके माध्यम से Vestige Products खरीदेगा तो उससे आपको पैसे मिलेंगे।
Vestige Me Invite Kaise Kare
Vestige में लोगों को इन्वाइट करने के लिए सबसे पहले आप जितने लोगों को जानते हैं उनका एक नेम लिस्ट बना लें और उसमे सबका नाम, पता, फोन नंबर और उनके प्रोफेशन के बारे में लिख लें फिर सब को बारी बारी से Vestige Plan देखने के लिए आमंत्रित करें।
Vestige Me Income Kaise Aati Hai
Vestige में जब आप लोगों को ज्वाइन कराते हैं वो लोग Vestige Company से Products खरीदते हैं तो उसका आपको कमीशन मिलता है।
Vestige Me Kya Kya Milta Hai
Vestige में काम करने पर कई प्रकार की इनकम मिलती है और साथ ही Car Fund, House Club तथा देश विदेश घूमने का मौका भी मिलता है।
Vestige Me PV Kya Hota Hai
Vestige के प्रोडक्ट खरीदने पर कुछ प्वाइंट मिलते हैं जिसको PV (Point Value) कहा जाता है जो की ₹30 = 1 PV होता है।
Vestige Me Kitne Product Hai
Vestige Company के पास 380+ Products मौजूद हैं जिनके कई अलग अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट शामिल हैं।
Vestige Me Bronze Director Kaise Bane
Vestige कंपनी में Bronze Director बनने के लिए Accumulative 5500 PV और Current Month में 2001 PV का बिजनेस करना होता है।
Vestige Me Silver Director Kaise Bane
Vestige में Silver Director बनने के लिए आपके नीचे कम से कम एक Qualified Director होना चाहिए जिससे लाइन से 2001 PV का बिजनेस हुआ हो और आपके बाकी के लाइन से 1801 PV का बिजनेस होना चाहिए।
Vestige Me Kitne Level Hote Hain
Vestige में पूरे 12 लेवल हैं जिनके नाम क्रमशः Distributor, Senior Distributor, Assistant Bronze Director, Bronze Director, Silver Director, Gold Director, Star Director, Diamond Director, Crown Director, Universal Crown Director, Double Crown Director, Double Universal Crown Director.
Vestige Me Kitne Log Hai
Vestige Company के 24 से अधिक Branches हैं, 1100 से ज्यादा Distribution Centre हैं तथा पूरे भारत से 4,00,000 से अधिक लोग Vestige Company में काम कर रहें हैं।
Vestige Business Plan PDF – Download
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में मैने आपको Vestige Kya Hai के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमे आपने जाना की वेस्टीज एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है जो की 2004 में शुरू हुई थी, इस कंपनी के मालिक का नाम गौतम बलि है और इस कंपनी का मुख्यालय दिल्ली में स्थित, वेस्टीज कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग का काम करती है जिसमें लोगों के नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट की बिक्री की जाती है। दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Vestige Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जान सकें।
इन्हें भी पढ़ें