Universal Life Insurance: सभी नागरिकों का होगा फ्री इंश्योरेंस, इस राज्य की सरकार ने की घोषणा

Universal Life Insurance: भारत की पूर्वोत्तरी राज्य नागालैंड की सरकार की तरफ से एक बड़ी घोषणा की गई है, इस घोषणा के तहत उन्होंने नागालैंड राज्य के सभी नागरिकों के लिए फ्री इंश्योरेंस करने का एलान किया है।

नागालैंड में हुए बजट सत्र के दौरान के वहां के सरकार ने यह घोषणा की है और साथ ही ये भी बताया की यह योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा फंडेड रहेगी।

बजट में हुई यह घोषणा

27 फरवरी को नागालैंड का बजट पेश किया और इस बजट पेश के दौरान नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने यूनिवर्सल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Universal Life Insurance) की शुरुआत की। बता दें, की नागालैंड राज्य में मुख्यमंत्री के साथ साथ वित्त मंत्री का प्रभार भी नेफियू रियो के पास ही है। उन्होंने यह योजना का ऐलान करते हुए ये भी बताया की यह स्कीम पूरी तरह से सरकार द्वारा फंडेड रहने वाली है यानी इसमें नागरिकों का पैसा नहीं लगेगा, इस योजना का उद्देश्य नागालैंड में अगर किसी नागरिक की फैमिली में आय कमाने वाला की किसी दुर्घटना से मौत हो जाती है तो इसके परिवार जनों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

क्या है सरकार द्वारा पूरी तरह से फंडेड होने का मतलब?

सरकार द्वारा पूरी तरह से फंडेड होने का मतलब यह है की सरकार खुद से नागालैंड की सभी नागरिकों का Universal Life Insurance कराएगी और इसमें उनका एक भी रुपया नहीं लगेगा, प्रीमियम का भुगतान सरकार खुद भरेगी।

किनको किनको मिलेगा इस योजना का लाभ

नागालैंड के सभी नागरिकों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना में परिवार के सबसे मुखिया का इंश्योरेंस कराया जाएगा और बाकी अन्य तीन लोगों का एक्सीएंटल इंश्योरेंस कराया जाएगा। इस योजना को लागू करने का मकसद परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना है, सरकार का मानना है की इससे नागालैंड के नागरिकों आर्थिक स्थिति में मदद मिलेगी। क्योंकि कई बार किसी दुर्घटना के कारण परिवार के मुखिया या कमाने वाला की मौत हो जाती जिससे परिवार के बाकी लोग जो नहीं कमा पाते जैसे की बच्चे या बुजुर्ग तो उनको खाने पाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तो इसी को देखते हुए नागालैंड के सरकार ने यह शानदार निर्णय लिया और Universal Life Insurance Scheme को लागू किया है ताकि नागालैंड के नागरिकों को अधिक आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े।