नेटवर्क मार्केटिंग के लिए फेसबुक से प्रोस्पेक्टिंग कैसे करें? How To Do Prospecting On Facebook In Network Marketing

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं How To Do Prospecting On Facebook In Network Marketing के बारे में, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

नेटवर्क मार्केटिंग में टीम बढ़ाने के लिए नेटवर्क मार्केटर हमेशा नए लोगों की तलास में लगे रहते हैं, इसके लिए उन्हें Prospecting करना बहुत जरूरी होता है ताकि वे अपने बिजनेस के लिए नए लोगों को खोज सकें और उनका Name List कभी खत्म ना हो। लेकिन कई लोगों को Prospecting करने का सही तरीका मालूम ही नहीं होता है जिसके वजह से उन्हें Prospect नही मिल पाते और वे नए नए जगह पर ट्राई करते रहते हैं। लेकिन दोस्तों अब आपको इधर उधर भटकने की जरूरत नही है क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Social Media के माध्यम से Prospecting करना सिखाऊंगा, वैसे तो आज के समय में बहुत सारे Social Media Platform हैं लेकिन मैं आपको फेसबुक के माध्यम से प्रोस्पेक्टिंग करना बताऊंगा (How To Do Prospecting On Facebook In Network Marketing) फेसबुक एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसमें आपको हर तरह के लोग मिल जाते हैं, यहां पर आप अपने अनुसार लोगों को टारगेट कर सकते हैं और प्रोस्पेक्टिंग कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों अब बिना टाइम वेस्ट किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं फेसबुक से प्रोस्पेक्टिंग (Facebook Prospecting) कैसे करें के बारे में।

फेसबुक से प्रोस्पेक्टिंग कैसे करें? How To Do Prospecting On Facebook In Network Marketing

Facebook से प्रोस्पेक्टिंग करने के लिए आप दो तरह से लोगों को टारगेट कर सकते हैं

  1. Networking
  2. Group Promotion

Networking

नेटवर्किंग मतलब लोगों को अपने नेटवर्क में लाना यानी की अपने फ्रेंड लिस्ट में जोड़ना, आपको हर रोज कम से कम 5-10 लोगों को Friend Request भेजना है, आपको यह नही सोचना है की वह Accept करेगा या नही करेगा। क्योंकि हो सके तो वह एक दिन में आपका फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें लेकिन कभी ना कभी तो करेगा ही और आपको सिर्फ उसी पर निर्भर नही रहना है हर रोज पांच से दस लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें। याद रहे अभी आपने इनविटेशन शुरू नही किया है लेकिन जब आपके फ्रेंड लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा लोग रहेंगे तो आप उन्हें कभी भी इन्विटेशन कर सकते हैं इसीलिए सबसे पहले जरूरी है लोगों को अपने फ्रेंड लिस्ट में शामिल करना।

टारगेट ऑडियंस को जोड़े

Entrepreneurship के लोग चाहिए तो Dr. Vivek Bindra के फॉलोअर लिस्ट में जाइए।

Sharemarket के लोग चाहिए तो प्रांजल कामरा जी के फॉलोअर लिस्ट में जाइए।

Health में रुचि रखने वाले लोग चाहिए तो साहिल खान के फॉलोअर लिस्ट में जाइए।

Digital Marketing के लोग चाहिए तो राहुल भटनागर के फॉलोअर लिस्ट में जाइए।

इस तरीके से आप किसी भी Profession में रुचि रखने वाले लोगों को खोज सकते हैं और उन्हें Friend Request भेज सकते हैं। लेकिन दोस्तों Lead Generation सिर्फ एक दिन का काम नही है जब आप रोज रोज नए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजेंगे तभी आपका फ्रेंड लिस्ट बढ़ेगा और आपके पास ज्यादा से ज्यादा लीड्स होंगे।

Group Promotion

फेसबुक में बहुत सारे ग्रुप बने होते हैं जहां पर आपको हजारों लाखों लोग मिल जाएंगे, वहां आप ग्रुप प्रमोशन करके Lead Generate कर सकते हैं। लेकिन ग्रुप प्रमोशन का मतलब यह नहीं की आप spam करने लग जाओ और लोगों को सीधे Invitation शुरू कर दो।
इसके लिए एक सही Strategy से काम करना होगा ताकि आप Facebook Group Promotion से अच्छा खासा क्वालिटी लीड्स बना सकें।

Group Promotion से Prospecting करने के लिए ये तरीका अपनाएं

  • Target Relevant Group – आपको जिस तरह के लोग चाहिए उसके Relevant Group में आप उन्हें खोज सकते हैं, मान लीजिए आपका हेल्थ प्रोडक्ट है तो हेल्थ टॉपिक का ग्रुप ज्वाइन कर सकते ही। ब्यूटी प्रोडक्ट है तो ब्यूटी से संबंधित ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हो। इस तरह से आप किसी भी Relevant Group में ज्वाइन करके Target लोगों को खोज सकते हैं।
  • Spam ना करें – कई लोग यह गलती करते हैं Facebook Group में जाकर कुछ भी पोस्ट करते रहते हैं जो की ग्रुप से संबधित भी नही होता, ऐसे में आपको ग्रुप से बैन भी किया जा सकता है जिससे आप दुबारा पोस्ट नही कर पाएंगे।
  • Relevant Post – ग्रुप में सिर्फ वही चीज पोस्ट करें जो उस ग्रुप से संबधित हो जैसे हेल्थ टॉपिक का ग्रुप है तो सिर्फ हेल्थ की जानकारी दें, ब्यूटी से रिलेटेड ग्रुप है तो सिर्फ ब्यूटी से संबंधित पोस्ट डालें।
  • Consistency – Facebook Group से Prospecting करने के लिए आपको Consistent रहना होगा ताकि आप लोगों की नजरों में आ सकें। ऐसा नहीं की सिर्फ एक दिन पोस्ट कर दिए फिर उसके बाद चार दिन बाद पोस्ट डालें। आपको हर रोज एक्टिव रहना होगा जिससे लोग आपको नोटिस करने लगेंगे और खुद आपको मैसेज करेंगे।
  • Find Quality Leads – Facebook Group में वैसे तो बहुत सारे लोग आपकी पोस्ट देखते हैं लेकिन बहुत कम ही होते हैं जो लाइक और कमेंट करते हैं, उन्ही को आपको टारगेट करना है उन्हे फ्रेंड लिस्ट में शामिल करना है क्योंकि जब आप उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजेंगे तो यकीनन वो एक्सेप्ट करेंगे क्योंकि वे आपको जानते हैं, जब आप ग्रुप में पोस्ट करते हैं तो वे लाइक करते हैं तो कहीं ना कहीं उन्हे आपका पोस्ट अच्छा लगता होगा। इस तरह से आप हर रोज 3-4 क्वालिटी लीड्स को टारगेट कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जान How To Do Prospecting On Facebook In Network Marketing के बारे में। इन दो तरीकों Networking और Group Promotion के माध्यम से आप Facebook Prospecting कर सकते हैं। और क्वालिटी लीड्स अपने फ्रेंड लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरुर शेयर करें ताकी वे भी How To Do Prospecting On Facebook In Network Marketing के बारे में सीख सकें और Facebook Prospecting कर सकें।