Ic Kaise Kare | Invitation Tips In Network Marketing

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Ic Kaise Kare तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Invitation Tips in Network Marketing के बारे में बताऊंगा, जो आपके लिए बहुत ही हेल्पफुल होगा। नेटवर्क मार्केटिंग में जो लोग नए नए आते हैं उनका सबसे बड़ा समस्या यही रहता है की उनसे सही से IC नही बनता जिसके वजह से उनको रिजल्ट नही मिल पाता, तो दोस्तों अगर आप भी उन्ही में से हैं और जानना चाहते हैं एक Strong Ic Kaise Kare तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। क्योंकि इसमें मैं 5i Formula के बारे में बताने वाला हूं, जो एक पॉवरफुल Network Marketing Invitation Formula है, दोस्तों अगर आप नही जानते 5i Formula Kya Hai और इसके माध्यम से IC Kaise Kiya Jata Hai तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका हर एक डाउट क्लियर हो जाएगा और आप Network Marketing Invitation Call में एक्सपर्ट हो जाओगे फिर आप ये कभी नही पूछोगे की Strong IC Kaise Kare? तो चलिए दोस्तों अब बिना देर किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं 5i Formula Kya Hai और इससे Ic Kaise Kare के बारे में।

Strong Ic Kaise Kare

Strong Ic करने के लिए आपको 5i Formula का प्रयोग करना होगा

5i Formula Kya Hai

I – Introduction
I – Information
I – Intresting Facts
I – Invitation Method
I – Invitation Call

1. Introduction

किसी भी प्रोस्पेक्ट से जब आप पहली बार बात करते हैं तो सबसे पहले उससे जान पहचान करनी है, यदी आप उसे पहचानते हैं और वो भी आपको जानता तब तो आप आसानी से उससे जान पहचान कर सकते हैं लेकिन यदि आप उसे नही जानते तो उसके फ्रेंड को जानते होंगे, या उसके रिलेशन में से किसी को जानते होंगे, उनका नाम आप बता सकते हैं और इस तरह से एक दूसरे से जान पहचान कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप उसके बारे में कुछ नही जानते और वो भी आपको नही जानता तब आपको उसे डायरेक्ट मैसेज नही करना चाहिए यदि वो आपके सोशल मीडिया में कहीं जुड़ा हुआ है जैसे Facebook या Instagram में तब आपको उसकी फोटो या पोस्ट को पहले लाइक और कमेंट करनी है जिससे वो आपको नोटिस करेगा। फिर जब आप उसे मैसेज करेंगे तब वह आपको जरूर रिप्लाई देगा, यहां से आप उससे बातचीत बढ़ा सकते हैं और उससे थोड़ी बहुत जान पहचान कर सकते हैं जैसे आप उससे पूंछ सकते हैं की आप कहा से हो, क्या करते हो इत्यादि।

2. Information

जब आप दोनो का जान पहचान हो जाए फिर आपको उसकी Information निकालनी है क्योंकि बिना जानकारी के आप उसे इनवाइट नही कर पाएंगे, इसलिए उसके बारे में जानने की कोशिश करें की आप कहां तक पढ़ाई किए हो, आपके घर में कौन कौन हैं, आप अपने लाइफ में क्या करना चाहते हैं, आपका सपना क्या है? इस तरह से आप उससे फ्रेंडली बात करके उसकी जानकारी ले सकते हैं।

3. Intresting Facts

जब आपको उसके बारे में पता चल जाए की वह क्या चाहता है, क्या करना चाहता है। अब आपको उसके सामने कुछ Intresting Facts रखने हैं जिससे वह आपकी तरफ आकर्षित होगा। आप उसके नीड के अनुसार कुछ ऐसी Intresting Facts बताएं जो उसको अच्छा लगे, जैसे अगर वो देश विदेश घूमना चाहता है और खूब पैसा कमाना उसका सपना है, तब आप उसको अपने सीनियर की तारीफ कर सकते हैं की हमारे कंपनी में कुछ सीनियर हैं जो बहुत ही अच्छी लाइफ जी रहें और अच्छा पैसा कमा रहें हैं, मेरा भी सपना है की मैं भी उनके जैसा बनूं, कांस मैं भी इस कंपनी में पहले आ गया होता तो आज एक अच्छी पोजीशन में होता, हमारी कंपनी में एक चीज मुझे बहुत अच्छी लगती है की यहां किसी को फिक्स सैलरी नही मिलती, यह अपने हाथ में होता है की हम कितना कमा सकते हैं अगर हम ज्यादा मेहनत करें तो और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

4. Invitation Method

जब आप उसको कुछ Intresting Facts बताओगे तो जाहिर सी बात है उसे अच्छा लगेगा और वह भी बोलेगा की मेरे लिए भी कोई काम हो तो बताइए। तब आप उसको बोल सकते हैं की अभी तो वैसे कोई वैकेंसी नहीं है लेकिन अक्सर हमारे कंपनी में नए वैकेंसी निकलते रहते हैं जब निकलेगा तो मैं आपको ज़रूर बता दूंगा। आपको तुरंत उसे नही बोलना है की हां हो जाएगा, अभी अपना रिज्यूम भेज दो ऐसे में उसे डाउट हो जाएगा और वह नही आएगा।

5. Invitation Call

अब बारी आती है रियल इन्विटेशन कॉल की लगभग 3-4 दिन बाद उसको बताइए की अभी हमारे कंपनी में एक पोस्ट निकला है अगर आपको अप्लाई करना है तो अभी आप अपना रिज्यूम भेज दीजिए इससे पहले की वह फुल हो जाए आप जल्दी से मुझे अपना रिज्यूम भेज दीजिए मैं लगा दूंगा, अगर आपका नाम सेलेक्ट होगा तो मैं कॉल करके आपको बता दूंगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप एक Strong Ic कर सकते हैं जिससे आपको जरूर रिजल्ट मिलेगा।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Strong Ic Kaise Kare के बारे में, इसमें मैने आपको 5i Formula के बारे में बताया। दोस्तों अगर आप इस फॉर्मूला से ic करोगे तो जरूर रिजल्ट मिलेगा।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ जरूर शेयर करें ताकी वे भी 5i Formula को जानें और Strong Ic Kaise Kare के बारे में सीख सकें।