What is Attraction Marketing in Hindi?|How To Do Attraction Marketing

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं What is Attraction Marketing तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Attraction Marketing Formula के बारे में बताऊंगा की Attraction Marketing Kaise Kiya Jata Hai और Attraction Marketing Strategies से कैसे आप लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर सकते हैं। तो चलिए अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं अट्रैक्शन मार्केटिंग क्या है और कैसे किया जाता है।

अट्रैक्शन मार्केटिंग क्या है? What is Attraction Marketing in Hindi

दोस्तों अट्रैक्शन मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं, इसके लिए एक विशेष Strategy को फॉलो करना होता है जिससे लोग खुद आपके पास आते हैं, आपको लोगों के पास जाने की जरूरत नही पड़ती।

अट्रैक्शन मार्केटिंग एक लीड जनरेशन का ही पार्ट है अगर आप नहीं जानते की Lead Generation Kya Hota Hai तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

इसमें हमने लीड जनरेशन के बारे में विस्तार से बताया हुआ है की Lead Generation Kaise Kiya Jata Hai और अट्रैक्शन उसी का ही एक पार्ट है, आज हम इस आर्टिकल में अट्रैक्शन मार्केटिंग कैसे करें (How To Do Attraction Marketing) के बारे में जानेंगे की कैसे आप Attraction Marketing Strategies से लीड जनरेट कर सकते हैं।

Attraction Marketing Formula

अट्रैक्शन मार्केटिंग मतलब होता है लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना और लोगों को आकर्षित करने का दो ही प्रमूख्य सोर्स है Entertainment और Education क्योंकि लोग आपकी तरफ तभी आकर्षित होते हैं जब आप उन्हें Entertainment करते हैं या कोई Educational Value देते हैं।

इसको आप उदाहरण से समझ सकते हैं जैसे फिल्मी दुनिया या स्पोर्ट्स के लोग सलमान खान, अक्षय कुमार, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन इत्यादि ये सब Entertainment के माध्यम से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं जिससे लोग उनको फॉलो करते हैं।

और Educational में जैसे कोई मोटिवेशनल स्पीकर हो गए संदीप महेश्वरी, विवेक बिंद्रा, सोनू शर्मा इत्यादि ये सब लोगों को एजुकेट करने का काम करते हैं जिससे लोग इनको फॉलो करते हैं।

अब आप समझ गए होंगे की लोगों को आकर्षित करने के लिए आपको उन्हे Value Provide करना होगा चाहे आप Entertainment के माध्यम से करें या Education के माध्यम से। अगर आप लोगों को Valuable Content देंगे तो लोग खुद आपकी तरह आकर्षित होंगे और इसी को अट्रैक्शन मार्केटिंग कहते हैं।

दोस्तों ये तो हो गया लोगों आकर्षित करने का Attraction Marketing Formula अब जान लेते हैं अट्रैक्शन मार्केटिंग कैसे किया जाता है।

अट्रैक्शन मार्केटिंग कैसे करें? How To Do Attraction Marketing in Hindi

अट्रैक्शन मार्केटिंग करने के लिए इन चार तरीकों को फॉलो करना होगा | Attraction Marketing Strategies

1. Personal Branding

लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आपको खुद एक ब्रांड बनना होगा, जैसे सोनू शर्मा, पुष्कर राज ठाकुर, विवेक बिंद्रा जी इत्यादि। लोग खुद इनकी तरफ आकर्षित होते हैं और इनके साथ बिजनेस करना चाहते हैं, इनको लोगों के पास जाने की जरूरत नही पड़ती क्योंकि इन्होंने अपनी पर्सनल ब्रांडिंग की है।

2. अपने टारगेट ऑडियंस को समझें

आप जिस तरह के लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं उन्ही के हिसाब से आपको कंटेंट देना होगा, आपको अपने टारगेट ऑडियंस को समझना होगा की आपको किस तरह के लोग चाहिए। इसके लिए आपको एक पर्टिकुलर Nich पर काम करना होगा। और उस टॉपिक पर खुद की पर्सनल ब्रांडिंग करनी होगी।

3. Social Media Profile को Attractive बनाएं

आप जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रहें हैं वहां अपनी प्रोफाइल को अच्छे से Optimize करें ताकी लोगों को Attractive लगे जिससे वे खुद आपको फॉलो करेंगे।

4. Quality Content दें

अपनी सोशल मीडिया में हमेशा क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करते रहें जो लोगों के लिए Valuable हो, जिससे लोगों को कुछ सीखने को मिले, इससे वे आपकी हर पोस्ट को देखेंगे और आपको फॉलो करेंगे।

तो दोस्तों यह चार तरीका होता है Attraction Marketing करने के लिए। अगर आप इस Attraction Marketing Strategies से काम करेंगे तो यकीनन आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा और लोग आपके साथ जुड़ने लगेंगे।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने What is Attraction Marketing in Hindi के बारे में, इसमें आपने Attraction Marketing Formula के बारे में सिखा। अब आप समझ गए होंगे की अट्रैक्शन मार्केटिंग कैसे किया जाता है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें ताकी अन्य लोग भी इस Attraction Marketing Formula के बारे में सीख सकें।