Metafury क्या है, बिजनेस प्लान और पैसे कैसे कमाए

Metafury एक क्रिप्टो और फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी है. जोकि लोगों को मुफ्त में Furyx Token दे रही है. जब यह टोकन लांच होगी. उस समय इसका प्राइस इतना होगा कि आप मालामाल हो जाएंगे. इसी तरह आप B Love Network से भी पैसे कमा सकते हैं. यह भी फ्री में BLV Token दे रहा है. जिसका प्राइस लांच होने के बाद $2 तक होने वाला है।

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे कि Metafury कंपनी कैसे काम करता है. इनका बिजनेस प्लान क्या है. इसमें इन्वेस्टमेंट करना चाहिए या नहीं और इससे कितना पैसा कमा सकते हैं. यह कंपनी असली है या नकली. इन सभी चीजों के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. इसलिए हमारे साथ आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

Metafury क्या है?

Metafury एक क्रिप्टो और फॉरेक्स में इन्वेस्टमेंट करने वाली मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है. इसका स्थापना 2022 में हुई थी. यह कंपनी दरअसल रूस की है. लेकिन इसका टारगेटेड मार्केट भारत है, क्योंकि इन्होंने भारत के कई मशहूर एक्टर से प्रमोशन करवाया है।

इस कंपनी के पास खुद का अपना टोकन है. जिसका नाम Furyx Token है और यह BNB कॉइन के ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करती है. इस टोकन को 2024 में लांच किया जाएगा. उस समय Metafury के बताए गए अनुसार इसका प्राइस $1.63 होगा।

मेटाफ्यूरी कंपनी का कहना है की 2024 तक Furyx Token का सप्लाई 820 बिलियन तक करेगी. इसके बाद टोकन को लांच कर आ जाएगा और बहुत सारी एक्सचेंज पर देखने को मिलेगा।

Metafury Plan In Hindi

Metafury में आपको दो प्रकार के प्लान मिलते हैं. जिसमें से एक फ्री प्लान होता है और दूसरा खरीदना पड़ता है. अगर आप चाहते हैं कि बिना पैसे इन्वेस्ट किए कमाने के लिए तो फ्री प्लान से कमा सकते हैं. लेकिन फ्री प्लान से ज्यादा पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो नहीं कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको कोई भी एक प्लान पैसे देकर खरीदना होगा. तभी जाकर आप एक अच्छी खासी रकम Metafury कंपनी के द्वारा कमा सकते हैं. इन दोनों प्लान के बारे में नीचे विस्तार से बताया जाएगा।

Metafury Free Plan

इनके फ्री प्लान के अंतर्गत मिलने वाले इनकम को पाने के लिए आपको सिर्फ Metafury के वेबसाइट पर रजिस्टर करना है. उसके बाद फ्री प्लान के सभी इनकम का लाभ उठा सकेंगे. इसमें आपको दो प्रकार के इनकम मुफ्त में दिए जाते हैं. वह कौन कौन सा इनकम है. उसके बारे में नीचे बताया गया है।

1. Sign Up Bonus

जब आप Metafury के वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करते हैं, तो आपको सबसे पहला इनका मिलता है. जिसे Sign Up Bonus कहते हैं. इसके लिए आपको 4000 Furyx Token दिया जाता है।

2. Referral Income

Metafury में जो आपको दूसरा फ्री इनकम मिलता है. उसे रेफरल इनकम कहते हैं. इसमें आपको अपने नीचे दूसरे लोगों को ज्वाइन करना है. जिससे आपको कंपनी के तरफ से रिकॉर्ड के तौर पर Furyx Token दिया जाता है।

इस तरह आपको आपके डाउन लाइन में 20 लेवल तक कुछ ना कुछ रिवॉर्ड मिलता है. आपको कौन से लेवल पर कितना रिकॉर्ड मिलेगा. वह लिस्ट में नीचे दिया गया है।

LevelToken
12000 Furyx
21200 Furyx
3800 Furyx
4500 Furyx
5300 Furyx
6-20200 Furyx

Metafury Paid Plan

यह कंपनी का Paid Plan है. इसमें आपको कोई भी एक पैकेज खरीदना पड़ता है, तभी जाकर आपको इनकम होती है. इन पैकेज को खरीदने पर आपको कुछ टोकन दिए जाते हैं और हर महीने निर्धारित इनकम होती है. इसके अलावा हर पैकेज के खरीद पर आपको $15 एक्स्ट्रा बोनस दिए जाते हैं. इनके कौन से पैकेज खरीदने पर कितना टोकन मिलेगा और कितना इनकम होगा. उसका लिस्ट नीचे दिया गया है।

PackageUSD ApproxROI
Basic$505%
Standard$1006%
Gold$2507%
Advance$5008%
Ultimate$10009%
Platinum$250010%
Diamond$500012%
Ruby$1000014%
Emerald$2500016%
Sapphire$5000018%

जब भी आप कोई पैकेज खरीदते हैं. उसके साथ आपको कुछ निर्धारित Furyx Token दिया जाता है. लेकिन हमें पता नहीं होता है कि कौन से पैकेज खरीदने पर कितना टोकन मिलेगा. इसलिए Halving Chart नीचे दिया गया है. जिसमें देखकर आपको पता चल जाएगा कि कौन से पैकेज खरीदने पर कितना टोकन मिलेगा।

Metafury

जब आप कोई Paid Plan खरीदते हैं, तो आपको इसके अंतर्गत तीन प्रकार के इनकम होता है. वे तीन प्रकार के कौन-कौन से इनकम है. जिससे हम पैसे कमा सकते हैं. उसके बारे में आईए नीचे विस्तार से एक-एक करके जानते हैं।

1. Direct Income

इसमें से सबसे पहला आपका इनकम करने का तरीका डायरेक्ट इनकम है. इसके लिए आपको अपने नीचे यानी डाउन लाइन में दूसरे लोगों को ज्वाइन करना है. जब वह ज्वाइन करके कोई पैकेज खरीदेगा, तो उसका 6% कमीशन आपको मिलेगा।

इसी तरह आपको डाउनलाइन में 3 लेवल तक कमीशन मिलता है. लेकिन दूसरे और तीसरे लेवल के लिए कुछ कंडीशन है. वह कंडीशन यह है कि दूसरे लेवल में डायरेक्ट 3 आदमी को जोड़ना है और तीसरे लेवल में डायरेक्ट 5 आदमी को जोड़ना है. तब जाकर आपको दूसरे लेवल से 3% और तीसरे लेवल से 2% परसेंट का कमीशन मिलेगा।

LevelComissionCondition
16%No Condition
23%3 Direct Joining
32%5 Direct Joining

2. ROI Level Income

यह दूसरा इनकम करने का प्रकार है. आपने जितने लोगों को भी अपने नीचे ज्वाइन किया है. उसका कुछ प्रतिशत आपको हर महीने कमीशन मिलता है. यह कमीशन डाउन लाइन के 20 लेवल तक आपको मिलता है. अगर आपको जानना चाहते हैं की कौन से लेवल पर कितना कमीशन मिलता है, तो नीचे उसका लिस्ट दिया गया है. जहां पर देखकर जान सकते हैं।

Metafury

3. Metafury Rewards

यह तीसरे प्रकार का इनकम है. जिसे Metafury Rewards कहते हैं. इसमें दाएं और बाएं ग्रुप के खरीदारी को मैचिंग किया जाता है और फिर जितना मैचिंग पूरा होता है. उसके हिसाब से आपको रविवार दिया जाता है. इसके लिए आप नीचे लिस्ट देख सकते है कि कितना रिवॉर्ड मिलेगा।

Metafury

मेटाफ्यूरी में ज्वाइन कैसे करें (metafury.world login)

Metafury में रजिस्टर करने काफी आसान है. लेकिन इसके लिए आपको किसी Metafury सदस्य का Referral ID चाहिए होगा. तभी जाकर रजिस्टर कर सकते है. अगर आप भी अपना अकाउंट बनाना चाहते है, तो इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले metafury.world वेबसाइट ओपन करना है।
  • उसके बाद Register Now बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको सारे डिटेल्स भरकर register बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके ई-मेल पर Verify लिंक आएगा, उसे वेरीफाई कर लेना है।
  • अब आपका अकाउंट बन चुका है।

Metafury Real Or Fake in Hindi

Metafury कंपनी एकदम फेक है. इस तरह का जितना भी कंपनी अभी के समय में चल रहा है. वह सारे लोगों के साथ Scam कर रही हैं. आपने शायद Forsage और Meta Force कंपनी का नाम सुना ही होगा. वह सब भी ब्लॉकचेन के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही है. यह सब जितने भी कंपनी है लगभग सभी money rotating कर रही हैं।

इस तरह का बिजनेस मॉडल और चलाने वाली कंपनियां सभी भारत में गैरकानूनी है. इसलिए इन सब से जितना बचकर रहेंगे. उतना फायदा आपके लिए रहेगा. इन सब कंपनी में ब्लॉकचेन के नाम पर भरोसा करके इन्वेस्ट मत कीजिए. वरना आपका सारे पैसे डूब सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल में हमने आपको Metafury कंपनी के बारे पूरा डिटेल से बताया है जिसमे आपने जाना की Metafury Kya Hai, यह कैसे काम करता है, इनका बिजनेस करने का मॉडल और प्लान किया है, मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर इसके बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा. अगर आपका कोई doubt है, तो कॉमेंट कर के नीचे पूछ सकते हैं।