दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं Sikka App Se Paise Kaise Kamaye तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल में हम Sikka App Review करेंगे और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे की Sikka App Kya Hai, इससे पैसे कमाएं, यह रियल है या फेक, इसमें आईडी कैसे बनाएं, रेफर कोड कहां से मिलेगा इत्यादि। तो दोस्तों अगर आप Sikka App के बारे में डिटेल जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढें।
Sikka App Kya Hai
सिक्का ऐप एक ऑनलाइन अर्निंग एप्लीकेशन है जिसमे आप टास्क पूरा करके, गेम खेलकर तथा इस ऐप को रेफर करके अर्निंग कर सकते हैं, इसमें कॉइन के रूप में अर्निंग होता है जो की 100 कॉइन 10 रुपए के बराबर होता है और इसकी मिनिमम Withdrawal लिमिट 5 रुपए है यानी की जब आप इस ऐप से मिनिमम 50 कॉइन अर्न कर लेंगे उसके बाद ही आप अपने बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी मोबाइल नंबर से साइनअप करके लॉगिन कर सकते हैं।
Sikka App में आईडी कैसे बनाएं?
सिक्का ऐप में आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- इस लिंक पर क्लिक करके Sikka App Download कर लें।
- सिक्का ऐप को ओपन करें और अपनी भाषा सेलेक्ट करें।
- सिक्का ऐप के प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करें।
- अपना मोबाइल नंबर डालें।
- ओटीपी वेरिफिकेशन करें।
- ओटीपी वेरिफिकेशन करते ही सिक्का ऐप में आपका आईडी बन जाएगा।
Sikka App Se Paise Kaise Kamaye
सिक्का ऐप से आप कई तरीकों से कॉइन अर्न कर सकते हैं जो की आप नीचे देख सकते हैं।
1.App Download करके
सिक्का ऐप में कई सारे ऐप डाउनलोड करने के लिए दिए गए होते हैं जिनको अगर आप डाउनलोड करते हैं तो आपको कॉइन मिलता है, यह कॉइन उस ऐप पर निर्भर करता है की वह कितना पॉपुलर है, अगर कोई ऐप ज्यादा पॉपुलर होता है तो उसे डाउनलोड करने पर ज्यादा कॉइन मिलता है और कोई ऐप कम पॉपुलर होता है तो उसे डाउनलोड करने पर कम कॉइन मिलता है, जैसे की Dream11 ऐप को डाउनलोड करने कर 100 कॉइन मिलता है वहीं Kuku FM ऐप को डाउनलोड करने पर 1050 कॉइन मिलता है।
2.Spin करके
Sikka App में आप डेली स्पिन करके भी कॉइन अर्न कर सकते हैं लेकिन स्पिन करने के लिए भी 10 कॉइन लगता है, पर इसमें आप 10 कॉइन लगाकर स्पिन करके इससे अधिक कॉइन अर्न कर सकते हैं।
3.Game खेलकर
सिक्का ऐप में गेम खेलने पर भी कॉइन मिलता है, इसमें कई सारे गेम दिए होते हैं जिनको प्ले करके आप कॉइन अर्न कर सकते हैं, Ludo, CallBreak, Cricket जैसे कई सारे गेम उपलब्ध हैं जो की आप अपने चॉइस के अनुसार कोई भी गेम खेल सकते हैं और इससे कॉइन अर्न कर सकते हैं।
4.Refer करके
Sikka App में जब आप अपनी आईडी बनाते हैं तो आपको एक रेफर कोड मिल जाता है और यदि आप आपने रेफर आईडी के माध्यम से किसी को सिक्का ऐप को डाउनलोड कराते हैं तो और वे तीन ऑफर से जितना भी कॉइन अर्न करते हैं उसका 50% आपको मिलता है।
5.Reward Claim करके
Sikka App मे आपको Reward Claim करने का भी ऑप्शन मिलता है जो की आप Daily Reward Claim करके कॉइन प्राप्त कर सकते हैं जो की शुरू में कम मिलता है और जैसे जैसे आप रोज Reward Claim करते जाते हैं वैसे ही कॉइन भी ज्यादा मिलता है।
तो दोस्तों ये थी 5 ऐसे तरीके जिससे आप Sikka App से कॉइन अर्न कर सकते हैं और उन्हे पैसे में कन्वर्ट करके अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
सिक्का ऐप से पैसे कैसे निकालें (Sikka App Redeem)
Sikka App से पैसे Withdrawal करने के लिए मिनिमम लिमिट 50 सिक्का कॉइन है यानी की जब आपके सिक्का ऐप में मिनिमम 50 सिक्का कॉइन अर्न कर लेंगे उसके बाद ही आप इसे अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं, जो की आप अपने बैंक अकाउंट से लिंक पेटीएम या फोन पे की UPI आईडी डालकर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Sikka App Real or Fake in Hindi
Sikka App एक Real एप्लीकेशन है इसमें आप काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसमें किसी भी तरह का कोई फेक चीज नही है सब कुछ Genuine है जो की आपको आपके काम के आधार पर कॉइन मिलता है, इसमें आप ऊपर बताए गए 5 तरीकों से पैसे अर्न कर सकते हैं और उसे UPI आईडी के माध्यम अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Sikka App Refferal Code – 9T9YOE
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने Sikka App Review किया जिसमे आपने सिक्का ऐप के बारे में विस्तार से जाना की की Sikka App Se Paise Kaise Kamaye, इसमें आईडी कैसे बनाना है और अपने बैंक में पैसे कैसे ट्रांसफर करना है, मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि वे लोग भी Sikka App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जान सकें।