Mi Lifestyle कंपनी की पूरी जानकारी | Mi Lifestyle Kya Hai in Hindi

दोस्तों अगर आप Mi Lifestyle के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Mi Lifestyle Kya Hai या Mi Lifestyle Company Details in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

आज इस आर्टिकल में मैं Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited Company के बारे में पूरे विस्तार से जानकारी दूंगा जिसमे आप इसके प्रोफाइल, प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान को विस्तार से जानेंगे, मुझे पूरा उम्मीद है इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आपको Mi Lifestyle Business Plan के बारे में जानने के लिए और कहीं भी जाने की जरूरत नही पड़ेगी, इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी डिटेल जानकारी मिल जाएगी, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे टॉपिक पे आते हैं और जानते हैं Mi Lifestyle Company Details in Hindi के बारे में।

Mi Lifestyle Company Details in Hindi

Mi Lifestyle Kya Hai

Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है, जो की सन् 2014 में MCA के अंतर्गत रजिस्टर्ड हुई थी इस कंपनी का मुख्यालय चेन्नई, तमिलनाडु में स्थित है तथा वर्तमान में इस कंपनी में तीन डायरेक्टर मौजूद हैं जिनके नाम क्रमशः Kolla Sathya Narayan, Manmohan Singh और Kishor Kumar है।

हालांकि Mi Lifestyle Company ज्यादा पुरानी नहीं है लेकिन इसने डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में बहुत ही कम समय के में बहुत तेजी से ग्रोथ किया है और आज यह भारत की Top 10 Network Marketing Companies में आती है।

इस कंपनी ने डायरेक्ट सेलिंग के फील्ड में कई सारे अच्छे अच्छे लीडर्स दिए हैं जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपने लीडरशिप का दबदबा कायम किया और इस कंपनी को टॉप पे लेकर आए।

Mi Lifestyle एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी होने के नाते इसमें कोई भी व्यक्ति बतौर डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ सकता है और इसमें काम कर सकता है।

Mi Lifestyle Company Profile

Company Name
MI LIFESTYLE MARKETING GLOBAL PRIVATE LIMITED
CINU74999TN2013PTC090049
Date of Incorporation14/03/2013
Registration Number090049
Registered Address2nd Floor, LANCO HOUSE, No:25, G.N.Chetty Road, T,Nagar Chennnai Chennai TN 600017 IN
DirectorsKOLLA SATHYA NARAYANA, MANMOHAN SINGH KISHORE KUMAR
Company CategoryCompany limited by Shares
Company SubCategory
Non-govt company
Class of CompanyPrivate
Website www.milifestylemarketing.com

Mi Lifestyle Products

Mi Lifestyle एक प्रोडक्ट आधारित डायरेक्ट सेलिंग कंपनी हैं, जिसमें Agro Care, Health Care तथा Home Care इसके मुख्य कैटेगरी के प्रोडक्ट हैं।

अगर कीमत की बात करे तो इसके प्रोडक्ट मार्केट में मौजूद प्रोडक्ट की तुलना में थोड़े ज्यादा हैं, क्योंकि हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की प्रोडक्ट ट्रेडिशनल मार्केट की तुलना में थोड़े महंगे ही मिलते है।

इसकी प्रोडक्ट की तुलना हम अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों जैसे FLP और AWPL से कर सकते हैं।

Mi lifestyle की रिफंड पॉलिसी की तहत अगर आपको प्रोडक्ट पसंद नही आता तो आप इसे 30 दिनों के भीतर रिटर्न कर सकते हैं और अपना रिफंड ले सकते हैं, लेकिन प्रोडक्ट खराबा ना हुआ हो तो।

Mi Lifestyle Products Categories

  • Agro Care
  • Health Care
  • Home Care
  • Personal Care
  • Food and Beverages

Mi Lifestyle Business Plan in Hindi

इसके बिजनेस प्लान की बात करें तो इसमें भी सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की तरह दो मुख्य काम करने होते हैं।

प्रोडक्ट खरीद व बिक्री

सबसे पहले आपको कंपनी में रजिस्ट्रेशन करना होगा जो की बिलकुल फ्री है, लेकिन जुड़ने के बाद इसमें प्रोडक्ट खरीदने होते हैं जो की आप अपने अनुसार कोई भी प्रोडक्ट ले सकते हैं। हालांकि प्रोडक्ट खरीद की कैटेगरी होती है और जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते हैं और प्रोडक्ट खरीद कर उस लेवल को हासिल कर सकते हैं।

बाद में आप कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करके कंपनी से कमीशन प्राप्त कर सकते हैं जो को % के आधार पर मिलता है।

कंपनी में बाकी के लेवल अचीव करने के लिए आपको अपने साथ लोगों को जोड़ना होगा।

रिक्रूटमेंट

रिक्रूटमेंट प्रक्रिया हर डायरेक्ट सेलिंग कंपनी का प्रमुख काम होता है, क्योंकि जबतक आप लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे नहीं तो प्रोडक्ट कैसे सेल होगा। डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में एक नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट को सेल किया जाता है, जब आप लोगों को अपने साथ जोड़ लेंगे और फिर वे जब भी कंपनी से कोई प्रोडक्ट लेंगे तो हमेशा आपको कमीशन मिलता रहता है।

इस तरह आप कंपनी में अपने साथ कई लोगों को जोड़कर अपना एक अच्छा नेटवर्क खड़ा कर सकते हैं और लाखों करोड़ों कमा सकते हैं जो की कई लीडर कमा भी रहें हैं।

अब बात कर लेते हैं इसके इनकम प्लान के बारे में

Mi Lifestyle Income Plan in Hindi

Mi Lifestyle अपने डिस्ट्रीब्यूटर को 10 प्रकार का इनकम प्रदान करता है –

  • Retail Profit
  • Sales Turnover Bonus
  • Performance Bonus
  • Rank Income
  • Over Riding Bonus
  • Loyalty Bonus
  • NTC Bonus
  • Royalty Bonus
  • Awards & Rewards
  • Accidental Insurance & Nominee Facility

1. Retail Profit

Mi Lifestyle Company में डिस्ट्रीब्यूटर बनने के बाद जब आप इसके प्रोडक्ट खरीदते हैं तो आपको 20-40% तक का डिस्काउंट मिलता है जिन्हे आप MRP में सेल करके रिटेल प्रॉफिट कमा सकते हैं।

2. Sales Turnover Bonus

दोस्तों यह इनकम बहुत ही खास है क्योंकि यह Weekly मिलता है जो की आपकी टीम के Matching BV का 12% मिलता है। जैसे मान लीजिए आपके एक लेग से 10,000 BV का बिजनेस हुआ और दूसरे लेग से भी 10,000 BV का बिजनेस हुआ यानी की दोनो लेग से 10,000 BV का मैचिंग हो रहा है तो इसका 12% यानी की 1200 रुपए Sales Turnover Bonus के रूप में आपको हर सप्ताह बुधवार के दिन मिल जाता है।

यदि आपके एक टीम से 10000 BV का बिजनेस हुआ है और दूसरे टीम से 15000 BV का बिजनेस हुआ है तो इसका मैचिंग भी 10000 BV बनेगा और बाकी का 5000 BV Carry Forward हो जाएगा जो की अगले सप्ताह जुड़ जाएगा। इस तरह से आपके दोनो लेग से जितना भी BV मैचिंग बढ़ता जाएगा आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी।

3. Performance Bonus

यह इनकम Monthly मिलता है, जो की कंपनी अपने ग्लोबल टर्नओवर का 1.5% सभी डिस्ट्रीब्यूटर के बीच में बांटती है लेकिन इस इनकम को लेने के लिए आपके दोनो लेग से 10,000-10,000 BV का बिजनेस पूरा होना चाहिए।

4. Rank Income

यह इनकम भी Monthly मिलता है जो की आपकी टीम के पूरे टर्नओवर का 2-7% मिलता है।

जैसे की जब आप अपने 3 लेग से 2.5 Lakh – 2.5 Lakh BV का बिजनेस कर लेते हैं तब आप Mi Lifestyle Company में Star Silver Rank पर पहुंच जाते हैं और Star Silver Rank पर पहुंचने के बाद एक लेग 5 लाख BV, दूसरे लेग से 3 लाख BV और तीसरे लेग से 2 लाख BV यानी की टोटल 10 लाख BV का बिजनेस हुआ तो इससे आपको 2% यानी की 20000 रुपए Rank Income के रूप में मिल जाएगा और साथ ही Sales Turnover Bonus 60,000 रुपए, Loyalty Bonus 5000 रुपए और Performance Bonus 10000 रुपए मिलता है। यानी की आपकी टोटल कमाई हो गई 95,000 रुपए।

इस प्रकार Mi Lifestyle Company में जैसे जैसे आपका रैंक बढ़ता जाएगा वैसे Rank Income भी बढ़ता जाता है जो की नीचे आप टेबल में देख सकते हैं

RanksProfit %
Star Silver2%
Star Pearl 3%
Emerald3.5%
Gold4.5%
Platinum5%
Diamond5.5%
Royal Diamond6%
Crown Diamond 6.5%
Crown Ambassador7%

5. Over Riding Bonus

Mi Lifestyle Company में जब आपका रैंक और आपके डाउनलाइन का रैंक बराबर हो जाता है तब आपको डाउनलाइन की रैंक का 10% Over Riding Bonus के रूप में मिलता है और यह फॉर्मूला हर रैंक पर लागू होता है, जैसे मान लीजिए Mi Lifestyle Company में आपका रैंक Star Silver है और आपके डाउनलाइन का रैंक भी Star Silver हो गया तो उसका आपको 10% मिलेगा।

6. Loyalty Bonus

यह बोनस Mi Lifestyle Company में आपकी टीम की Re-purchase पर मिलता है जैसे यदि आपका रैंक Star Silver है और आपके टीम से 15000 BV का Matching Repurchase होता है तब आपको 5000 रुपए Loyalty Bonus के रूप में मिलता है। सभी रैंक में इसकी अलग अलग Criteria होती है जो की नीचे आप टेबल में देख सकते हैं

RanksMatching Re-purchase GBVRe-purchase GBV From 3rd/4th Branch Reward
DTC20,000400005000
ZTC40,000800007500
STC80,00016000010000
RTC2,0000040000015000
NTC4,0000080000020000
RanksMatching Re-purchase GBVRe-purchase GBV From 3rd BranchRe-purchase GBV From 4th BranchReward
Star Silver15,00075005000
Star Pearl 30,000150007500
Emrald1,00000250002500015000
Gold2,00000350003500020000

7. NTC Bonus

यह बोनस पाने के लिए आपको कुछ कंडीशन को पूरे करने होंगे जैसे –

  • आपको एक महीने में 1 लाख Matching BV का बिजनेस पूरा करना होगा
  • इसमें 25% Repurchase होना चाहिए
  • आपका Minimum Monthly Repurchase Condition पूरा होना चाहिए।

जब आप इन तीनों कंडीशन को पूरा कर लेते तब आपको कंपनी के GBV का 0.5% NTC बोनस के रूप में मिलता है।

8. Royalty Bonus

Mi Lifestyle Company में जब आप Diamond Rank पर पहुंच जाते हैं तब आपको कंपनी के GBV का 0.5% Royalty Bonus के रूप में मिलना शुरू हो जाता है।

9. Awards & Rewards

Mi Lifestyle Company में जब आप कोई भी रैंक एक निश्चित समय सीमा में क्वालीफाई करते हैं तो आपको कई सारे Awards & Rewards मिलते हैं और साथ ही देश विदेश की Tour भी मिलती है, नीचे आप सभी Awards & Rewards देख सकते हैं।

RanksQualifying GBVOne Time BonusWeeks
Star Silver2.5 Lac GBV in 3 BranchesRs. 25000 Laptop10 weeks
Star Pearl 7.5 Lac GBV in 3 BranchesRs. 40000 Bike Fund18 weeks
Emerald20 Lac GBV in 4 BranchesRs. 1 Lac Budget Car Fund 36 weeks
Gold80 Lac GBV in 4 BranchesRs. 3 Lac Sedan Car Fund 46 weeks
Platinum2 Cr GBV in 4 BranchesRs. 5 Lac Primium Car Fund – Innova 58 weeks
Diamond5 Cr GBV in 4 BranchesRs. 10 Lac Luxury Car Fund – Benz/BMW/Audi72 weeks
Royal Diamond4 Platinum in 4 BranchRs. 16 Lac Single Studio Apartment Fund 100 weeks
Crown Diamond4 Diamond in 4 Branch Rs. 32 Lac Luxury Apartment Fund 132 weeks
Crown Ambassador4 Royal Diamond in 4 BranchRs. 75 Lac Vila Fund180 weeks

10. Accidental Insurance & Nominee Facility

Mi Lifestyle Company में जब आप कोई भी रैंक अचीव कर लेते हैं कंपनी आपको 3-5 लाख रुपए तक का Accidental Insurance देता है।

Nominee Facility

Mi Lifestyle Company में आपको Nomination कराने का भी विकल्प रहता है जिससे आप अपने बच्चे, पति पत्नी, माता पिता या किसी का भी नाम Nominee के रूप में से सकते में जिससे यदि आप किसी कारण वश इस बिजनेस में नही रह पाते तो यह बिजनेस आपके Nominee को मिल जाएगा।

तो दोस्तों ये थी Mi Lifestyle Business Plan जिसके माध्यम से आप इन 10 की इनकम को ले सकते हैं।

Mi Lifestyle कंपनी के फायदे

  • इसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम काम कर सकते हैं।
  • इसमें कोई फिक्स सैलरी नही मिलती आप अपने अनुसार जितना चाहे अर्निंग कर सकते हैं, यह आपके लेवल और काम के ऊपर निर्भर है।
  • फ्री में स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दिया जाता है।
  • देश विदेश घूमने का मौका।
  • देश भर में अपना नेटवर्क बनाने का मौका।

इसे भी पढ़ें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के 25 फायदे

Mi Lifestyle के नुकसान

  • जबतक लोगों को जोड़ेंगे नहीं आपका लेवल नही पढ़ेगा और अर्निंग भी नही होगी।
  • बिना नेटवर्क मार्केटिंग स्किल आप इसमें सफल नही हो सकते, पब्लिक स्पीकिंग, सेल्स तथा कम्युनिकेशन जैसे स्किल्स को इंप्रूव करना होगा।
  • शुरुआती दौर में बहुत कम पैसा आता है क्योंकि आप अकेले होते हैं, जब आपका टीम बढ़ने लग जाएगा फिर आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी होगी।

Mi lifestyle में जुड़ना चाहिए या नही?

मैने आप सभी को इस कंपनी के बारे में लगभग पूरी जानकारी दे दी आप इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जान गए, अब आपको नेटवर्क मार्केटिंग के सिद्धांत को भी समझना होगा क्योंकि Mi Lifestyle एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है। अगर आप मेरी राय मानेंगे तो नेटवर्क मार्केटिंग के एक अच्छे लीडर से इसके बारे में जानिए। क्योंकि यदि हमें किसी भी फील्ड के बारे में जानना है तो उस फील्ड के एक्सपर्ट से राय लेना चाहिए ना की किसी और से। आप इसे इस तरह समझिए अगर हमे इलाज कराना होता है तो डॉक्टर के पास जाते हैं ना की इंजीनियर के पास और जब हमें घर बनाना होता है तो इंजीनियर के पास जाते हैं ना की डॉक्टर के पास। यानी यदि हमें किसी प्रोफेशन के बारे में जानना है तो उसी प्रोफेशन के लोगों से मिलना चाहिए ना की किसी और से।

इसलिए यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सही जानकारी लेना चाहते हैं तो इस प्रोफेशन के लोगों से मिलिए हो सके तो आप किसी Mi Lifestyle के लीडर मिल सकते हैं जो इस कंपनी में काम कर रहे होंगे और इसके बारे में और अधिक जान सकते हैं। क्योंकि यदि हम किसी प्रोफेशन में जाते हैं तो सबसे पहले उसकी पूरी जानकारी होना चाहिए। फिर यदि आपको सही लगे तो आप ज्वाइन करने का निर्णय ले सकते हैं।

Mi Lifestyle Plan PDF – Download

क्या Mi Lifestyle कंपनी फ्रॉड है?

नहीं, Mi Lifestyle एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है क्योंकि यह Direct Selling गाइडलाइन को फॉलो करता है और यह कंपनी MCA में भी रजिस्टर्ड है।

क्या Mi Lifestyle कंपनी में लोगों को जोड़ना पड़ता है?

हां, चूंकि यह एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसमे सीधे कस्टमर तक प्रोडक्ट पहुंचाया जाता है इसलिए सबसे पहले उन्हें अपने डाउनलाइन में जोड़ना होता है फिर उनके माध्यम से प्रोडक्ट की सेल होती है।

Mi Lifestyle में जुड़ने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Mi Lifestyle में जुड़ने के लिए कोई भी पैसा नही लगता इसमें आप फ्री में साइनअप कर सकते हैं उसके बाद आप अपने मर्जी से इसके प्रोडक्ट खरीद सकते हैं। इसमें सिर्फ प्रोडक्ट खरीद का पैसा लगता है।

Mi Lifestyle कंपनी में कैसे जुड़े?

इस कंपनी में ज्वाइनिंग प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इस कंपनी के साइट में जाकर आप साइनअप कर सकते हैं और प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, लेकिन इसके लिए आप इस कंपनी में पहले से काम कर रहे किसी लीडर का आईडी ले सकते हैं और उनके नीचे जुड़ सकते हैं। आप जिसके नीचे जुड़ेंगे वह आपका अपलाइन कहलाएगा जो इसमें बिजनेस करने में आपकी हेल्प करेगा।

Mi Lifestyle से कितना पैसा कमा सकते हैं?

इसमें कोई फिक्स इनकम नही दिया जाता, यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आप कितना काम करते हैं और कितना कमा सकते हैं। ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपके पास टीम होना चाहिए, आपका जितना ज्यादा नेटवर्क होगा उतनी अर्निंग होगी। आप चाहे तो इसमें महीने के लाखों करोड़ों भी कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से बताया जिसमे आपने Mi Lifestyle Marketing Plan और इसके प्रोफाइल तथा प्रोडक्ट को विस्तार से जाना, मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Mi Lifestyle Kya Hai के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।

दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकी वे भी Mi Lifestyle Business Plan in Hindi के बारे में जान सकें।