पहले कुछ दोस्त तैयार हो जाएं | Network Marketing Objection Handling in Hindi

Network Marketing Objection Handling in Hindi

दोस्तों अगर आप किसी प्रोस्पेक्ट को अपने बिजनेस की प्लान दिखाते हैं और अगर वह आपसे बोलता है की पहले कुछ दोस्त तैयार हो जाएं उसके बाद ज्वाइन करूंगा, तो उसको किस तरह से समझाना है इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा।

Pahle Kuchh Dost Taiyar ho Jayen, Network Marketing Objection Handling

दोस्तों प्रोस्पेक्ट यह ऑब्जेक्शन बेसिकली दो कंडीशन में लगाता है, या तो आपने उसे सही से प्रेजेंटेशन नही दिया या फिर वह जानबूझ कर बहाना बना रहा है।

तो अगली बार जब आपका प्रोस्पेक्ट बोले की पहले कुछ दोस्त तैयार हो जाए फिर ज्वाइन करूंगा, तो आप उसे बोल सकते हो, कैसा रहेगा अगर एक मेडिकल स्टूडेंट ये बोले की पहले पेसेंट तैयार हो जाए फिर मैं डॉक्टर बनूंगा, या एक लॉ का स्टुडेंट बोले की पहले मेरे पास कोई केस आ जाए फिर मैं वकील बनूंगा। बिलकुल उल्टा हो जाएगा ना।

ठीक इसी तरह अभी आप ना तो इस बिजनेस के बारे में पूरी तरह जानते हैं और ना ही इस बिजनेस के बारे में बताना सीखें हैं। तो जब आप अपने दोस्तों को तैयार करने जाएंगे और वे आपसे पूछते हैं की क्या बिजनेस है तो आप कैसे समझा पाएंगे। क्योंकि अभी तो आपने सिर्फ इस बिजनेस का प्लान देखा है इसके बारे में अभी सीखे नहीं हैं।

इसको आप इस तरह समझ सकते हैं की आपने कोई मूवी का नाम सुना है की ये अच्छा फिल्म है लेकिन आपने उसे देखा नही है और यदि आप उस मूवी के बारे में किसी को बताएंगे तो इतना ही बता पाएंगे की ये अच्छा है लेकिन क्यों अच्छा है ये तो आपको पता ही नही है, क्योंकि आपने तो वह मूवी देखी नही।

इसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी पहले आपको ज्वाइन करना होगा, जब आप इसके बारे में अच्छे से सीख जाएंगे फिर अपने दोस्तों को बताइए ताकि उन्हें और अच्छे से पूरी बात समझा सको।

आप अपने प्रोस्पेक्ट को समझा सकते हैं की, कई बार क्या होता है की कई लोग इस बिजनेस के बारे में सही से सीखते नहीं हैं और लोगों को बताना शुरू कर देते हैं और जब वे उनसे कुछ पूंछ देते हैं तो उनके पास जवाब ही नहीं होता है जिसके वजह से लोग इस बिजनेस को सही से समझ नही पाते और इस बिजनेस में नही आते।

इसलिए मैं चाहता हूं की पहले आप इस बिजनेस को ज्वाइन कीजिए और इसके बारे में पहले सीखिए, इस बिजनेस को सीखने में मैं आपकी मदद करूंगा और साथ ही बताऊंगा की कब, किसको, कैसे इस बिजनेस की प्लान दिखाना है। आपको बस मेरे साथ चलना है। फिर देखिए कैसे हम इस बिजनेस में आगे बढ़ते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना Pahle Kuchh Dost Taiyar ho Jayen Network Marketing Objection Handling के बारे में।

मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकी उन्हे भी यह जानकारी मिल सके।