दोस्तों आज हम इस आर्टिकल (Downline and Upline Relation in Network Marketing) में जानेंगे Network Marketing Business Me Upline Ke Sath Kaise Rahen के बारे में।
हमें नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लाने वाला हमारा अपलाइन ही होता है, जो हमे इस प्लेटफार्म में मौका देता है। अपलाइन कभी भी अपने डाउनलाइन को गलत सलाह नही दे सकता क्योंकि डाउनलाइन के बिजनेस चलने से ही अपलाइन को फायदा होता है।
जब लोग नए नए नेटवर्क मार्केटिंग में ज्वाइन होते हैं तो उन्हें ये जानकारी नहीं होती की अपलाइन के साथ कैसा रहना है और किन किन बातों का ध्यान रखना है। दोस्तों आज हम इसी के बारे में जानेंगे की Network Marketing Me Upline Ke Sath Kaise Rahen और किन किन बातों का ध्यान रखना है।
Network Marketing Me Downline Ko Upline Ke Sath Kaisa Rahna Chahiye
1. अपलाइन के साथ समय बिताइए
जिस तरह से हम अपने परिवार के साथ समय बिताते हैं, ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ में काम करते हैं, ठीक उसी तरह आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने के लिए अपने अपलाइन के साथ भी समय बिताना चाहिए। अपलाइन के साथ वक्त गुजारने से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उनको और अच्छे से जान सकेंगे, वो लिस्ट कैसे बनाते हैं, इन्विटेशन कैसे करते हैं, क्या क्या सीखते हैं, उन्होंने कैसे इस बिजनेस में सफलता हासिल की। जब आप उनके साथ रहेंगे तो उनके गुण भी आपके अंदर विकसित होंगे। एक सफल अपलाइन के साथ वक्त गुजारने से आपको बाहर की नकरात्मक विचार नहीं आएंगे और आप भी अपने अपलाइन की तरह इस बिजनेस में आगे बढ़ेंगे।
2. अपलाइन को फॉलो कीजिए
नेटवर्क मार्केटिंग एक डुप्लीकेशन का बिजनेस है, जो लोग ज्यादा बुद्धिमान होते हैं या खुद को ओवर स्मार्ट समझते हैं वो लोग खुद से इस बिजनेस में अपना ही नियम बनाकर काम करने लगते हैं, ऐसे लोग अक्सर ही इस बिजनेस में फैल हो जाते हैं और जो लोग इस बिजनेस की नियम को फॉलो करके चलते हैं वही आगे निकल जाते हैं। जिस रास्ते से एक नया नेटवर्कर गुजर रहा होता है, उस रास्ते से बहुत सारे नेटवर्कर गुजर चुके हैं और सफलता हासिल किए हैं तो उनको अच्छे से पता है की क्या करने से सफलता मिलती है और क्या करने से लोग फैल होते हैं। यदि आप भी अपने सफल अपलाइन को फॉलो करेंगे तो आपकी सफलता निश्चित है, क्योंकि आपके अपलाइन भी उस रास्ते से गुजर चुके हैं जिस रास्ते से अभी आप गुजर रहे हैं, तो अपना खुद का ज्यादा दिमाग चलाने से बेहतर है अपने सफल अपलाइन को फॉलो कीजिए इससे आपको इस बिजनेस में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
3. अपलाइन की आय पर कभी भी टिप्पणी मत कीजिए
कड़वा है मगर सच है पैसा ही किसी भी फील्ड में आगे बढ़ने के लिए एक प्रेरक स्रोत है। बहुत सारे नए नेटवर्कर अपनी अपलाइन की आय और उनकी जीवन शैली देखकर रोमांचित हो जाते हैं और खुद को ही उस लेवल पर कल्पना करके प्रफुल्लित हो उठते हैं।
अक्सर कई बार ये देखा जाता है की बहुत सारे नेटवर्कर किसी मीटिंग या सेमिनार में लोगों को उत्साहित करने के लिए अपनी अपलाइन की इनकम बताने लगते हैं। कई सारे नेटवर्कर तो ये भी बोल देते हैं की उनकी अपलाइन को उनके वजह से इनकम जा रहा है और वो आराम से खा रहे हैं। ये बात सच है की नीचे वाले से उनकी बिजनेस का कुछ अंश अपलाइन को जाता है, लेकिन आपको भी ये देखना चाहिए की आपको भी आपके डाउनलाइन से इनकम आ रहा है। भगवान से सबके हिस्से का भाग्य लिखा है और जो जिस लायक होगा उसे उतना मिलेगा। अगर अपलाइन को आपसे इनकम जा रहा है तो आपको भी डाउनलाइन से इनकम आ रहा है, इसलिए किसी की इनकम पर टिप्पणी करने से अच्छा है अपने काम पर फोकस कीजिए क्योंकि आप जिस लेवल पर होंगे आपको उतना इनकम आएगा।
Downline and Upline Relation in Network Marketing
4. अपलाइन पर भरोसा करें
आप किसी भी क्षेत्र में देख लें लोग सफल होने के लिए एक दूसरे को मार काट के लिए तैयार रहते हैं और अपनी जगह बचाने के लिए किसी को भी उस लेवल पर पहुंचने नहीं देते। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां आपके ऊपर वाले आपको आगे बढ़ता देखना चाहते हैं और आपको सफल बनाने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं क्योंकि उनको पता है की जब आपका बिजनेस विस्तृत होगा तो उन्हें भी फायदा होगा, एक अपलाइन हमेशा यही चाहता है की डाउनलाइन का बिजनेस अच्छा चले जिससे उनको भी फायदा हो वो कभी भी डाउनलाइन को गलत रास्तों पर जाने नही दे सकते। एक डाउनलाइन की कामयाबी ही अपलाइन की कामयाबी है और डाउनलाइन की हार ही अपलाइन का हार है। नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ एक श्रृंखला टूटने से अपलाइन को बहुत नुकसान होता है इसलिए वो कभी भी यह नहीं चाहेगा की आप इस बिजनेस में असफल हों। आपको अपने अपलाइन की तहे दिल से रिस्पेक्ट करना चाहिए और उन पर हमेशा भरोसा रखें।
5. कभी भी अपलाइन की बुराई न करें
कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने अपलाइन थोड़ा ज्यादा स्मार्ट वा बुद्धिमान होते हैं जिसके वजह से वह अपने अपलाइन की तारीफ करना हीन समझते हैं उनको लगता है वे उनकी तारीफ कर देंगे तो वे उनसे छोटे हो जाएंगे, कई लोग तो अपने अपलाइन के मीटिंग में भी नही जाते और खुद को छवि बनाने के लिए अपना ही मीटिंग आयोजित करते हैं और अपलाइन को भी नही बुलाते। लेकिन आपका अपलाइन ये सब देख रहा होता है की आप उनके साथ किस तरह पेश आ रहे हैं और आपके डाउनलाइन भी देख रहें है की आप अपलाइन के साथ कैसा सलूक कर रहें है एक टाइम ऐसा आएगा जब आपके डाउनलाइन भी आपकी रिस्पेक्ट नहीं करेंगे क्योंकि एक न एक दिन तो वो भी अपने पैर पर खड़े हो जाएंगे फिर उन्हे भी आपकी कोई जरूरत नही होगी और आपकी रिस्पेक्ट करना बंद कर देंगे, क्योंकि आपने ही ये नींव डाली थी। इसलिए कभी अपने अपलाइन को नीचा दिखाने की कोशिश ना करें चाहे आप भले ही उनसे कितना ही बुद्धिमान क्यों न हो आपको यह बात हमेशा पता होना चाहिए की आज जो आप इस प्लेटफार्म पर खड़े हैं वो सिर्फ अपने अपलाइन की वजह से। भले ही आप अपने अपलाइन को सर पर न चढ़ाए लेकिन कभी उनकी बुराई भी ना करें।
6. जैसा अपलाइन के साथ करेंगे वैसा डाउनलाइन से पाएंगे
इस बिजनेस में अक्सर ये देखा जाता है की जिस तरह से आप अपने अपलाइन के साथ व्यवहार करते हैं, वैसा ही आपको डाउनलाइन से मिलता है।
अगर आप टीम में सिर्फ भाषण देंगे और अच्छी अच्छी बात बताएंगे लेकिन आप उसे खुद फॉलो नही करेंगे तो आपका भाषण देना बेकार है। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग एक डुप्लीकेशन का बिजनेस है आप जैसे करेंगे वैसा ही आपके डाउनलाइन भी करेंगे। यदि आप अपलाइन को बाहर से रिस्पेक्ट दिखाएंगे और सामने आते ही गर्मजोसी से बात करेंगे तो एक दिन आपके डाउनलाइन भी आपके साथ ऐसा ही करेंगे। यदि आप सिर्फ बताएंगे की नेम लिस्ट बनाओ, इन्विटेशन करो, प्लान दिखाओ लेकिन खुद कुछ नहीं करेंगे तो डाउनलाइन भी ऐसा ही करेंगे।
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में एक बात गांठ बांध कर रख लीजिए की जैसा व्यवहार आप अपने अपलाइन के साथ करेंगे आपके साथ भी वैसा ही होगा। इसलिए हमेशा अपने अपलाइन की रिस्पेक्ट करें और कम से कम डाउनलाइन के सामने तो बिलकुल भी उनकी बुराई करने की कोशिश ना करें।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना Network Marketing Me Downline Ko Upline Ke Sath Kaisa Rahna Chahiye के बारे में। अब आप समझ गए होंगे की अपलाइन के साथ कैसा रहना है।