नेटवर्क मार्केटिंग में अपलाइन को डाउनलाइन के साथ कैसा रहना चाहिए? Upline and Downline Relation in Network Marketing in Hindi

Upline and Downline Relation in Network Marketing, Best Upline Kaise Bane, Quality of best upline in network marketing

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Network Marketing Me Upline Ko Downline Ke Sath Kaisa Rahna Chahiye के बारे में।

नेटवर्क मार्केटिंग एक टीमवर्क का बिजनेस है, जिसमें आप एक टीम के साथ काम करते हैं और उस टीम में आपके डाउनलाइन जुड़े होते हैं। टीम का संतुलन बनाए रखने के लिए अपलाइन और डाउनलाइन के बीच एक अच्छा रिश्ता होना चाहिए। अगर अपलाइन अपने डाउनलाइन के साथ अच्छा व्यवहार नही करेगा तो डाउनलाइन कभी भी अपलाइन का नही सुनेगा, ऐसे में अपलाइन को टीम को लीड करने में दिक्कत हो सकती है।

नेटवर्क मार्केटिंग में अपलाइन और डाउनलाइन के बीच एक अच्छा संबंध होना चाहिए, जिससे यह बिजनेस करने में आसानी होगी और दोनो को फायदा होगा। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में Upline and Downline Relation in Network Marketing के बारे में जानेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग में अपलाइन को डाउनलाइन के साथ अच्छा रिश्ता रखना है तो कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिसके बारे के हम आगे जानने वाले हैं।

Upline and Downline Relation in Network Marketing in Hindi

1. डाउनलाइन के साथ कभी भेदभाव ना करें

अपने टीम में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव ना रखें, हर डाउनलाइन के साथ एक जैसा ही व्यवहार बनाएं रखें, अक्सर यह देखा जाता है की कई सारे नेटवर्कर ऐसे होते हैं जो सिर्फ उन्हे की सराहना करते हैं जो डाउनलाइन अच्छा काम कर रहा होता है, कई सारे लोग तो ऐसे भी होते हैं जो सिर्फ अपने जाती के लोग को ही ज्यादा सपोर्ट करते हैं और दूसरे लोगों से दूरी बनाकर रखते हैं। ऐसे नेटवर्कर इस बिजनेस में कभी भी सफल नहीं हो सकते।

दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग ही एकमात्र ऐसा बिजनेस है जिसमें सबको बराबर मान्यता दिया जाता है, इसमें अगर आप डाउनलाइन के साथ भेदभाव करेंगे तो वह डाउनलाइन कभी भी आपका रिस्पेक्ट नही करेगा, ना ही आपके साथ बिजनेस करना चाहेगा। नेटवर्क मार्केटिंग में उम्र, जाती, लिंग, भाषा, समृद्धि तथा अन्य किसी भी आधार पर कभी भी डाउनलाइन के साथ भेदभाव ना करें, चाहे कोई भी हो सबको बराबर मान्यता दे। अगर कोई डाउनलाइन अच्छा काम कर रहा है तो उसको बढ़ावा दें और जो नही कर पा रहा है उसी भी आगे बढ़ने में सपोर्ट करें। उसकी जो भी इस बिजनेस में समस्या आ रही है उसको सॉल्यूशन बताएं।

2. डाउनलाइन के बीच राजनीति ना करें

बहुत से लोग अपने फायदे के लिए डाउनलाइन के साथ ही राजनीति करने लगते हैं, कई लोगों ऐसे होते हैं जो अपने फायदे के लिए अपने टीम में किसी का कद आगे नहीं बढ़ने देते जब किसी का टीम बढ़ रहा होता है तो उसे हटा दिया जाता है जिससे उनकी पोजीशन कोई न ले सके। कई सारे अपलाइन तो बांटो और राज करो की नीति अपनाने लगते हैं।

दोस्तों मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा, नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ टीमवर्क करके ही सफलता पाई जा सकती है, किसी के साथ राजनीति करके आप कभी इस बिजनेस में ज्यादा नहीं टिक सकते। अक्सर यह देखा गया है बहुत से अपलाइन और डाउनलाइन के बीच छोटी से बात के लिए टकराव पैदा हो जाता है। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो अपने पूरी टीम को ही लेकर चले जाते हैं, जिससे अपलाइन और डाउनलाइन दोनो को भरी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में टीम तभी पढ़ेगा जब आप सबको बराबर मानेंगे कभी भी किसी के साथ कोई राजनीति ना करें, एक परिवार की तरह रहें और सब मिलजुल कर काम करें फिर देखिए आपका टीम कैसे तेजी से ग्रोथ होता है।

Upline and Downline Relation in Network Marketing in Hindi

3. डाउनलाइन को अपना चेला या भक्त बनाकर ना रखें

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता पाने के बाद एक अलग ही नशा होता है। जब कोई इस बिजनेस में ऊंची पद पर पहुंच जाता है तो उसका फिर इंडस्ट्री में एक अलग ही रुतबा होता है। कई लोग ऐसे होते हैं जो अपने आप को बड़ा दिखाने के लिए डाउनलाइन के सामने अपने आप को खास दिखाते हैं। और उन्हें अपनी भक्त या चेला समझने लगते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग सफल होने के बाद राजाओं महाराजाओं जैसा सम्मान मिलने लगता है जिससे वे भूल जाते हैं की वे भी कभी एक आम इंसान थे और आज जो उन्हें ये रिस्पेक्ट मिल रहा है वो उनकी पद के वजह से मिल रहा है अगर कोई भी उस मुकाम पर होता तो उन्हें भी वह सम्मान मिलता। लेकिन वे खुद को खास समझने लगते हैं और डाउनलाइन को हर समय अपनी पोजीशन का इगो दिखाने लगते हैं लेकिन उन्हें नही पता की ऐसा करने पर वे खुद अपना सम्मान खो रहें है।

सफल होने के बाद हर किसी अपने आप पर घमंड हो जाता है, लेकिन एक अच्छा इंसान वही होता है जो सफलता की ऊंचाईयों पर पहुंचने के बाद में अपने आप को सरल बनाए रखता है और सबसे अपना भाई बंधु की तरह पेश आता है। यही एक सफल व्यक्तित्व की पहचान होती है।

4. किसी भी डाउनलाइन को जज न करें

कई बार यह देखा जाता है, कुछ लोग अपने डाउनलाइन को जज करने लगते हैं। कुछ डाउनलाइन बहुत ही स्मार्ट होते हैं जिनको देखकर अपलाइन को लगता है की यह मेरे बिजनेस को बहुत आगे तक लेकर जा सकता है और उसपर निर्भर होकर अपना काम छोड़ देते हैं। वहीं कुछ डाउनलाइन ऐसे होते हैं जो बहुत ही सरल स्वभाव के होते हैं जिनको देखकर लगता है की ये बिजनेस में आगे नही बढ़ पाएगा।

लेकिन दोस्तों ये नेटवर्क मार्केटिंग है यह कब, कौन क्या कर जाए कहना मुस्किल है। नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर यह देखा गया है की अच्छे अच्छे पढ़े लिखे स्मार्ट लोग भी फेल हो जाते हैं और एक एवरेज पर्सन सबसे आगे निकल जाता है।

नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब वही होता है जो कभी हार नही मानता और अपनी मेहनत जारी रखता है, यह एटीट्यूड उसे एक दिन सफलता की ऊंचाईयों तक लेकर जाता है।

5. आलोचना करते समय हमेशा नियमों का पालन करें

हर इंसान एक जैसा नही होता सबकी सोच अलग अलग होती है, ठीक उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में में हर तरह के लोग आते हैं कुछ लोग स्मार्ट होते हैं तो कुछ सरल स्वभाव के, कुछ लोगों को जल्दी में समझ में आ जाता है और कुछ देर से सीख पाते हैं। बहुत से इस बिजनेस में आते से सफलता की सीढ़ी चढ़ने लगते हैं तो वहीं कुछ लोगों की गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होती। ऐसे में डाउनलाइन की आलोचना करना अपलाइन की मजबूरी बन जाता है, लेकिन अपलाइन को डाउनलाइन की आलोचना करते समय भी कुछ नियमों का पालन करना चाहिए जिससे डाउनलाइन को बुरा भी ना लगे और उनको समझ में भी आ जाए।

डाउनलाइन की प्रसंशा सबके सामने करें और आलोचना अकेले में

आलोचना संछिप्त व सीधी हो

आलोचना करते हुए पुराने मुद्दो को सामने ना लाएं

आलोचना काम व परिणाम करें व्यक्ति की नही

हमेशा ठोस आधार पर ही आलोचना करें

आलोचना करते हुए अपनी भाषा को बाधित रखें

6. डाउनलाइन की सफलता पर जश्न मनाइए

जिस तरह से आपकी सफलता पर डाउनलाइन जश्न मनाते हैं, आपकी जयकारा लगाते हैं, आपको कंधे पर उठाते हैं, नाचते हैं, पार्टी करते हैं वैसे ही आपको भी अपने डाउनलाइन की सफलता पर जश्न मनाना चाहिए, उनको बढ़ाई देना चाहिए, खुलकर उनकी सराहना करें।

डाउनलाइन को हमेशा ये अहसास कराएं की उनकी सफलता ही आपकी सफलता है। उनकी हर उपलब्धि पर जश्न मनाएं।

उनके ही भाषण में उनकी तारीफ करें, अपनी सफलता का श्रेय भी अपने डाउनलाइन को दें इससे उनके दिल में आपके लिए और जगह बन जाएगा। आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए की डाउनलाइन सफलता ही आपकी सफलता है।

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना Upline and Downline Relation के बारे में, अब आप समझ गए होंगे की Network Marketing Me Upline Ko Downline Ke Sath Kaisa Rahna Chahiye तथा किन किन बातों का ध्यान रखना है।