दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में N.E.T.W.O.R.K फॉर्मूला के बारे में जानेंगे इस फार्मूले से आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लाखों का टीम बना सकते हैं।
इस N.E.T.W.O.R.K फॉर्मूला को अच्छे से समझिए क्योंकि इसमें आपको वह जानकारी मिलने वाली है जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में लाखों का नेटवर्क बना के देगी। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं नेटवर्क मार्केटिंग के N.E.T.W.O.R.K फॉर्मूला से Network Marketing Me Lakho Ki Team Kaise Banaye बारे में।
N.E.T.W.O.R.K Formula In Network Marketing Business
1. N – NO सुनने से डरें नहीं
नेटवर्क में न सुनना एक कॉमन बात है इस बिजनेस को लेकर सबलोगों की सोच एक जैसे नहीं होती, कुछ लोग पहली बार में ही इस बिजनेस को ज्वाइन करने के लिए मान जाते हैं तो वहीं कुछ लोगों की तरफ से आपको ना सुनने को भी मिल सकता है। लेकिन इसका मतलब ये नही की आप प्रयास करना छोड़ दें क्योंकि जबतक आप अपने बिजनेस के बारे में खुल कर किसी को बताओगे नही उनको पता कैसे चलेगा। इस बात से बिलकुल भी न घबराएं की लोग आपको ना बोलेंगे क्योंकि कोई भी बड़ा नेटवर्कर आजतक बिना नो सुने सफल नहीं बना है। यदि आपको इस बिजनेस में कामयाब होना है तो लोगों की नो तो सुनना ही पड़ेगा लेकिन आप अपना काम जारी रखें, कुछ लोग ना करेंगे तो कुछलोग हां भी बोलेंगे बस आप निरंतर मेहनत करते रहें एक समय ऐसा आएगा जब आपका बहुत बड़ा नेटवर्क बन चुका होगा और आपको काम भी नहीं करना पड़ेगा।
2. E – Educate yourself and team अपने टीम और खुद को शिक्षित बनाएं
किसी भी फील्ड में कामयाब होने के लिए उस चीज का जानकारी होना बहुत जरूरी है, अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना है तो अपनी टीम को और खुद को शिक्षित बनाना पड़ेगा। कई लोग होते हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन तो कर लेते हैं लेकिन सीखने पे फोकस नही करते, ट्रेनिंग अटेंड नही करते और बैठे बैठे करोड़ों कमाने के सपने देखते रहते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में सिर्फ ज्वाइन कर लेने से पैसा नही आता इसके लिए आपको सीखना पड़ेगा, अपनी स्किल को बढ़ाना होगा तब जाके आप इस बिजनेस में लाखों का नेटवर्क खड़ा कर पाएंगे इसलिए हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते रहें, ट्रेनिंग अटेंड करें, नेटवर्क मार्केटिंग किताबें पढ़ें, सीनियरों से हेल्प लें, अपनी टीम को सिखाएं क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में हम एक दूसरे की हेल्प करते हैं और मिलकर एक बेस्ट टीम की तरह काम करना होता है।
3. T – Try कोशिश करते रहिए
सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग ही नही बल्कि कोई भी फील्ड हो, सिर्फ वही इंसान कामयाब होता जो कभी भी कोशिश करना नही छोड़ता। दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होना है तो कभी भी कोशिश करना बंद न करें, ज्यादातर लोग इस बिजनेस में इसीलिए नाकामयाब हो जाते हैं क्योंकि वे कोशिश करना छोड़ देते हैं, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में रिजेक्शन लगना कॉमन बात है लेकिन अगर आप इसे फेस नही कर पाएंगे तो आगे नही बढ़ पाएंगे। इस बिजनेस में वही लोग कामयाब होते हैं जो कभी कोशिश करना नहीं छोड़ते इसलिए हमेशा कोशिश करते रहिए एक दिन सफलता जरूरी मिलेगी।
4. W – Wealth Mindset धनी मानसिकता
अगर आपके सपने बड़े नही हैं, आपके अंदर अमीर बनने की चाहत नही है तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस आपके लिए नही है। आप गरीबों वाला मानसिकता लेकर इस बिजनेस में कामयाब नही हो सकते, इस बिजनेस में वही इंसान कामयाब होता है जिसके सपने बड़े होते हैं, जिसे कुछ करने की चाहत होती है और यही अटीटियूड उसे इस बिजनेस को करने की चाहत पैदा करता है। आज दुनिया में जितने भी अमीर व्यक्ति हैं उनके अंदर चाहे कोई टैलेंट रहा हो या न रहा हो लेकिन सबके अंदर एक चीज कॉमन थी वो है रिच माइंडसेट यानी धनी मानसिकता, और यही जुनून उनको आज टॉप पे लेके गई।
5. O – Opportunity मौके को कभी मिस न करें
इस बिजनेस में कभी भी ऑपर्च्युनिटी को मिस न करें, आप जितने लोगों को भी जानते हों, आपके जितने भी दोस्त रिश्तेदार हों, कभी भी किसी को इस बिजनेस में इन्वाइट करने से पीछे न हटें। दोस्तों आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस बहुत बढ़ चुका है, हो सकता है आप जिनको इन्वाइट नही कर रहे हों उन्हें कोई और नेटवर्क मार्केटिंग में इन्वाइट कर ले और अपने बिजनेस में ज्वाइन करा ले। तब आप सोचेंगे की कांस इसे मैं इन्वाइट कर लिया होता, इसलिए दोस्तों कभी भी मौके को गवाएं नही, आप जितने लोगों को भी जानते हैं सब को अपने बिजनेस में इन्वाइट करें। आपके फोन में जितने लोगों का भी नंबर है चाहे आप उन्हें जानते हों या नही उनसे कॉल पे बात कीजिए और अपने बिजनेस के लिए इन्विटेशन शुरू कर दें क्योंकि कोई और उन्हें अपने बिजनेस में इन्वाइट करे इससे पहले आप उन्हें अपने साथ ज्वाइन करा लें।
6. R – Range अपनी क्षेत्रफल को बढ़ाए
दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग एक मल्टीप्लाई का बिजनेस है, अगर आप किसी एक पार्टिकुलर एरिया से लोगों को इन्वाइट करते हो तो फिर आप ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने बिजनेस में इन्वाइट नही कर पाएंगे। अपनी रेंज को बढ़ाए और एक जगह से दूसरे एरिया की तरफ बढ़े क्योंकि जितना आपकी पहुंच होगी, उतना आप लोगों को इन्वाइट कर पाएंगे। और यही चीज अपने डाउनलाइन को भी फॉलो करने को कहें इससे आपका रेंज बढ़ेगा और जब हर तरफ आपका नेटवर्क होगा तो और तेजी से यह फैलेगा इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सकता है अपनी नेटवर्क को बढ़ाने की कोशिश करें।
7. K – King नही Kingmaker बनें
नेटवर्क मार्केटिंग में कई लोग किंग बनने के चक्कर में अपनी पूरी टीम को बर्बाद कर लेते हैं। अगर आप एक अच्छे लीडर हैं लेकिन अपने टीम में लीडर नही बना रहे हैं तो आप कभी भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए इस बिजनेस में किंग नही बल्कि Kingmaker बनें यानी अपने टीम में लीडर तैयार करें। अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग की हर स्किल आती है चाहे वो इन्विटेशन करना हो, प्लान दिखाना हो, या क्लोजिंग करना हो। आपको सब काम नही करना है अपने टीम में भी ऐसे लीडर तैयार करें जो इन स्किल्स में एक्सपर्ट बनें। अगर आप सब काम खुद करें करेंगे तो आपका टीम आपके ऊपर निर्भर हो जाएगा और काम नही करेगा। इसलिए अपने टीम लीडर बनाए और उनसे ये काम करवाएं इससे आपकी टीम एक बहुत तेजी से grow करने लगेगा।
दोस्तों इस आर्टिकल (Network Marketing Me Lakho Ki Team Kaise Banaye) में आपने जाना N.E.T.W.O.R.K. Formula In Network Marketing के बारे में। इस फार्मूले से आप भी अपनी नेटवर्क बढ़ा सकते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग में अपनी बहुत बड़ा नेटवर्क खड़ा सकते हैं।