बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने वाले 4 शानदार ऐप्स

दोस्तों अगर आप Paise Kamane Wala App के बारे में सर्च कर रहें हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है, इस आर्टिकल में मैं आपको 4 ऐसे शानदार ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं जिनकी मदद से आप बिना एक रुपए इन्वेस्टमेंट किए अच्छी कमाई कर सकते हैं, तो दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ हैं, नौकरी कर रहें हैं या कोई बिजनेस कर रहें हैं और आपके पास एक दो घंटे एक्स्ट्रा टाइम बच जाता है और उस टाइम में आप पार्ट टाइम काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो ये चारों ऐप्स आपके लिए बहुत काम के हो सकते हैं हालांकि दोस्तों इन ऐप्स से आप महीने के लाखों रुपए तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन इनसे आप महीने का 5 हजार रुपए से लेकर 15 रुपए के आसपास आसानी से कमा सकते हैं, तो आइए दोस्तों बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं कौनसे वे 4 ऐप्स हैं।

4 Paise Kamane Wala App

1. Multipolls

ये एक सर्वे और गेमिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप सर्वे पूरा करके और गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं, इसमें एक सर्वे पूरा करने का 40 से 45 रुपए तक मिलता है, इसके अलावा कुछ कंपनियां जब नई गेमिंग ऐप लांच करती हैं तो वे उन गेम को इस ऐप पर टेस्ट के लिए स्टोर करती हैं जिन्हे खेलकर आप गलतियां निकाल सकते हैं जैसे की अगर उस गेम में किसी प्रकार का एरर है तो उसे आप बता सकते हैं जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं, इस ऐप में अपने कमाएं हुए पैसों को आप पेयपल और अमेजन पे के माध्यम से विथड्रॉ कर सकते हैं, पेयपल से विथड्रॉ करने की मिनिमम लिमिट 600 रुपए है और अमेजन पे से विथड्रॉ करने की मिनिमम लिमिट 1000 रुपए है।

2. Traffmonetizer

ट्रैफ़मोनेटाइज़र का मतलब है टैरिफ को मोनेटाइज करना, इस ऐप के माध्यम से आप अपने मोबाइल डाटा को बेच सकते हैं और उसके बदले पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों ये तो आप जानते ही होंगे की आजकल लगभग हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल तो करता है और लगभग हर किसी के पास रोज का 1 से 2 जीबी का डाटा तो रहता है लेकिन कई बार ऐसे होता है की दिन समाप्त हो जाने के बाद डाटा खतम नहीं हो पाता और कुछ डाटा बच जाता है तो ऐसे में अगर आप चाहें तो अपने बचे हुए डाटा को ट्रैफ़मोनेटाइज़र ऐप पर सेल कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

3. Premises

इस ऐप में आप टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, इसमें आपको कई प्रकार के टास्क दिए जाते हैं जैसे की सर्वे पूरा करना, किसी जगह का फोटो खींचना, किसी म्यूजियम या शॉपिंग मॉल का फोटो खींचना इत्यादि, इसके अलावा और भी कई तरह के टास्क दिए जाते हैं जिनको पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं, इसमें एक टास्क पूरा करने का 15 से 290 रुपए तक मिलता है।

4. Streetbees

इस ऐप में आप अपने डेली रूटीन के बारे में बताकर पैसे कमा सकते हैं, दरअसल इस में आपको अपने डेली रूटीन के बारे में बताना होता है जैसे की आप दिन में क्या क्या करते हैं, क्या क्या खाते हैं, कहां जाते हैं इत्यादि और उनकी फोटो अपलोड करना होता है। इसमें आप जो आप टास्क पूरा करते हैं उसे स्टोरी कहा जाता है और स्टोरी पूरा करने का ही आपको पैसे मिलते हैं।

तो दोस्तों ये थीं 4 Paise Kamane Wala App जिनकी मदद से बिना इन्वेस्टमेंट के अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment