दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे तीन महत्वपूर्ण Personal Development Skills In Network Marketing के बारे में। यह तीन skill नेटवर्क मार्केटिंग के हर कामयाब लीडर में पाई जाती है अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में आपको भी सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचना है तो ये तीन स्किल्स को अपने अंदर विकसित करें।
नेटवर्क मार्केटिंग में एक सफल लीडर बनने के सीखें ये तीन व्यक्तिगत विकास कौशल
You Should Learn These 3 Personal Development Skills In Network Marketing To Become a Successful Leader
1. Communication Skill बात करने का तरीका
नेटवर्क मार्केटिंग में आपकी Communication Skill बहुत मायने रखती है क्योंकि इसमें आप लोगों से बात करते हैं, उन्हे प्लान दिखाते हैं, प्रेजेंटेशन देते है और अगर आपकी संचार कौशल अच्छी नही होगी तो उनको अच्छे से समझ में नही आएगा की वास्तव में आप उन्हें क्या बताना चाहते हैं। मान लीजिए आप एक विद्यार्थी हैं और आपको अपने विषय की पूरी जानकारी है लेकिन यदि आप उसे एग्जाम में नही लिख पाएंगे तो आपकी तैयारी व्यर्थ है। ठीक इसी प्रकार यदि आपको नेटवर्क मार्केटिंग की पूरी नॉलेज है, अपने प्रोडक्ट और बिजनेस प्लान के बारे में सब जानते हैं लेकिन यदि आप उसे प्रोस्पेक्ट के सामने अच्छे से नही बता पाएंगे तो वह आपकी बातों को समझ नही पाएगा और इस बिजनेस में ज्वाइन नही करेगा।
2. Leadership Skill नेतृत्व कौशल
नेटवर्क मार्केटिंग एक टीमवर्क का बिजनेस है इसमें आप अपने टीम के साथ काम करते हैं, उनसे काम करवाते हैं लेकिन यदि आपके लीडरशिप की क्वालिटी नही होगी तो आप अपने टीम को सही गाइड नही कर पाएंगे और आपके टीम वाले आपकी बातों को नही मानेंगे। नेटवर्क मार्केटिंग में ही नही चाहे कोई भी बड़ा फील्ड हो अगर उसमे एक अच्छा लीडर नही होता तो वह पूरी तरह से बिखर जाता है जिस तरह से एक देश को चलाने के लिए एक मजबूत लीडर की आवश्यकता होती है, एक खेल के मैदान में टीम को गाइड करने के लिए एक अनुभव खिलाड़ी की जरूरत पड़ती है उसी तरह नेटवर्क मार्केटिंग में भी टीम को गाइड करने के लिए एक अच्छे लीडर की जरूरत होती है। बिना लीडरशिप स्किल के आप अपने टीम को लीड नही कर सकते।
3. Story Telling Skill कहानी बयां करने का कौशल
नेटवर्क मार्केटिंग में अपने टीम को मोटीवेट करने और उन्हें इस बिजनेस के प्रति प्रेरित करने के लिए आप उन्हें inspirational कहानी सुना सकते हैं, उन्हे मोटीवेट कर सकते हैं लेकिन यह तभी होगा जब आपके अंदर स्टोरी टेलिंग स्किल होगा क्योंकि यदि आप उन्हें प्रभावी तरीके से किसी चीज को बयां नही कर पाएंगे तो वे आपको बातों को ध्यान से नही सुनेंगे और पूरा समझ में नही आएगा। आपने किसी बड़े नेटवर्क मार्केटिंग लीडर को देखा होगा उनकी बातों में कितना सार होता मानो ऐसा लगता है की पूरे दिन उनकी कहानी सुनते रहें वो इसलिए हो पाता है क्योंकि उनके अंदर वो क्वालिटी होती है जिससे वे लोगों को अपने बातों में अट्रैक्ट कर पाते हैं। स्टोरी टेलिंग स्किल सीखने के लिए आपको प्रैक्टिस करना होगा क्योंकि कोई भी स्किल एक बार में नही आ जाती उसके लिए निरंतर अभ्यास करना बहुत जरूरी है।
दोस्तों आपने इस आर्टिकल (You Should Learn These 3 Personal Development Skills In Network Marketing To Become a Successful Leader) में तीन महत्वपूर्ण कौशल के बारे में जाना जो नेटवर्क मार्केटिंग में एक कामयाब लीडर बनने के लिए बहुत जरूरी है।