Pujara Dream Life क्या है? बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी

दोस्तों अगर आप Pujara Dream Life के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

इस आर्टिकल में मैं आपको पुजारा ड्रीम लाइफ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की Pujara Dream Life Kya Hai, इसका बिजनेस प्लान क्या है, यह कहां की कंपनी है, इस कंपनी का मालिक कौन है, इस कंपनी में कौन कौन से प्रोडक्ट हैं इत्यादि। तो आइए जानते हैं।

Pujara Dream Life क्या है?

पुजारा ड्रीम लाइफ एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी है, इसका पूरा नाम Pujara Dream Life Private Limited है, यह कंपनी 22 मई 2021 को मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के अंतर्गत रजिस्टर हुई थी। वर्तमान में इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के नडियाद खेड़ा में स्थित है और इस कंपनी के तीन डायरेक्टर्स हैं जिनके नाम विरेशकुमार दीपककुमार ठक्कर, चित्रंगी बेन विरेश कुमार ठक्कर और उर्मिलाबेन दीपकभाई ठक्कर है।

Pujara Dream Life Company Profile

NamePujara Dream Life Private Limited
CINU51909GJ2021PTC122777
Ragistration Number122777
GST Number24AAMCP0153E1ZR
DirectorsViresh Kumar Thakkar, Chitrangi Ben Thakkar, Urmila Ben Thakkar
Head Office403, Platinum Plaza Station Road Vill-Nadiad, Tal-Nadiad Nadiad Kheda GJ 387001 IN
Websitewww.pujaradreamlife.in

Pujara Dream Life Products

पुजारा ड्रीम लाइफ एक प्रोडक्ट बेस्ड कंपनी है, इस कंपनी के पास दो मुख्य प्रोडक्ट Mobile Anti- Radiation Chip और Tulsi Drops है, इसके अलावा कई अलग अलग कैटेगरी के लगभग 50+ जनरल प्रोडक्ट मौजूद हैं।

Pujara Dream Life Products Categories

  • Kitchenware Products
  • Herbal Juice
  • Bathroom Products
  • Hair Straightener & Dryer
  • Hair Trimmer
  • House Keeping Products
  • Wrist Watches
  • Beauty Care Accessories
  • Roller & Massager
  • Kids Play Products
  • Others

Joining Package

पुजारा ड्रीम लाइफ कंपनी में कोई भी व्यक्ति फ्री में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है और 25 रुपए का प्रोडक्ट खरीदकर अपनी आईडी को एक्टिवेट करा सकता है।

Pujara Dream Life Plan in Hindi

पुजारा ड्रीम लाइफ कंपनी एमएलएम प्लान पर काम करता है जिसमें डायरेक्ट सेलर्स के नेटवर्क के माध्यम से कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाती है, जब कोई व्यक्ति इस कंपनी का डायरेक्ट सेलर बनता है तो उसे दो प्रमुख काम करने होते हैं, पहला है लोगों को रिक्रूट करना और दूसरा है प्रोडक्ट की बिक्री करना जिससे उसको कमीशन मिलता है और ना केवल अपनी बिक्री पर बल्कि जिन लोगों को वो रिक्रूट किया है अगर वे भी अपने नीचे अन्य लोगों को रिक्रूट करते हैं और प्रोडक्ट की बिक्री करते हैं तो उनकी बिक्री पर भी कमीशन मिलता है। डायरेक्ट सेलर अपने नीचे 10 से अधिक लोगों को रिक्रूट कर सकता है।

कंपनी की रेफर सिस्टम में जैसे ही डायरेक्ट सेलर अपने नीचे 10 लोगों को स्पॉन्सर करता है और वे 10 लोग अपनी रेफरल लिंक से दूसरे 10 लोगों को स्पॉन्सर करते हैं तो किस प्रकार से डायरेक्ट सेलर की इनकम होती है, वह नीचे चार्ट पर दिया गया है।

1. रेफर इनकम

लेवलरेफर सदस्यटोटल रेफरलरेफरल इनकमटोटल रेफरल इनकम
1101010×110
210×10100100×1100
3100×1010001000×11000
41000×101000010000×110000
510000×10100000100000×1100000
6100000×1010000001000000×11000000
71000000×101000000010000000×110000000

डायरेक्ट सेलर को प्रत्येक रेफर से 1 रुपए प्राप्त होता है यानी की पहले लेवल में 10 लोगों से उसे 10 रुपए की प्राप्ति होती है, फिर दूसरे लेवल में 100 लोगों से 100 रुपए की प्राप्ति होती है और इसी तरह से बढ़ते लेवल के साथ इनकम भी बढ़ती जाती है।

2. फ्री गिफ्ट

पुजारा ड्रीम लाइफ कंपनी में जब कोई डायरेक्ट सेलर अपना कोई भी लेवल पूरा कर लेता है तो उसे कंपनी की तरफ से फ्री गिफ्ट मिलते हैं:

  • पहला लेवल पूरा करने पर एक के साथ एक 50 ग्राम का अगरबत्ती का पैकेज मिलता है।
  • दूसरा लेवल पूरा करने पर 3 फ्लेवर अगरबत्ती का कॉम्बो पैकेट मिलता है।
  • तीसरा लेवल पूरा करने के एक डिनर सेट मिलता है।
  • चौथा लेवल पूरा करने पर अहमदाबाद टू गोवा बाय प्लेन 2 डे 1 नाइट होटल स्टे के साथ ट्रिप मिलता है।
  • पांचवा लेवल पूरा करने पर एक एक्टिवा 6G गिफ्ट के रूप में मिलता है साथ बैंगकॉक का ट्रिप (विथ कपल) मिलता है।
  • छठवा लेवल पूरा करने पर एक हुंडई क्रेटा गिफ्ट मिलता है साथ ही सिंगापुर का ट्रिप (विथ कपल) मिलता है।
  • सातवां लेवल पूरा करने पर 3 गिफ्ट एक साथ मिलते हैं, पहला है 25 लाख का हाउस फंड, दूसरा है स्विटजरलैंड कपल टूर और तीसरा है मर्सिडीज सी क्लास कार।

3. सेफ जोन सर्कल बोनस

यह इनकम तब मिलता है जब डायरेक्ट सेलर अपना छठवां लेवल पूरा कर लेता है।

ड्रीम लाइफ कंपनी में जब कोई डायरेक्ट सेलर अपना छठवां लेवल पूरा कर लेता है तो वह कंपनी के सेफ जोन सर्कल में आ जाता है और कंपनी उसको 60 महीनों तक हर महीने 10,000 रुपए प्रदान करती है।

4. रिपरचेज इनकम पैकेज

डायरेक्ट सेलर चाहे तो अपनी आईडी से 6 फ्लेवर का प्रोडक्ट परचेज करके अपनी टीम का रिपरचेज का 7 लेवल का अच्छा खासा इनकम प्राप्त कर सकता है।

खुद की आईडी से रिपरचेज करने पर डायरेक्ट सेलर को 5% का कमीशन मिलता है।

5. रिपरचेज पैकेज – लेवल रिवार्ड्स

यह रिवार्ड्स डायरेक्ट सेलर के सभी लेवल के रिपरचेज करने पर मिलता है, जैसे की पहले लेवल में 10 लोग होते हैं और अगर वे सभी 10 लोग रिपरचेज कर लेते हैं तब डायरेक्ट सेलर को 50 ग्राम अगरबत्ती का 6 पैकेज मिलता है। इसी तरह:

  • दूसरे लेवल के रिपरचेज से लेदर बेल्ट, लेदर पर्स और बॉडी स्प्रे मिलता है।
  • तीसरे लेवल के रिपरचेज से एक स्मार्ट वॉच मिलता है।
  • चौथे लेवल के रिपरचेज से अहमदाबाद से कुल्लू मनाली (बाय फ्लाइट) 1 पर्सन के लिए ट्रिप मिलता है।
  • पांचवे लेवल के रिपरचेज से रॉयल इनफील्ड (350 सीसी) गिफ्ट मिलता है साथ ही 1 साल के लिए फिक्स 15,000 रुपए का इनकम मिलता है।
  • छठवें लेवल के रिपरचेज से कार (XUV-700) गिफ्ट के रूप में मिलता है साथ ही यूरोप ट्रिप (विथ कपल) मिलता है।
  • सातवें लेवल के रिपरचेज से कार (Audi Q7) गिफ्ट के रूप में मिलता है साथ ही 50 लाख का हाउस फंड भी मिलता है।

ध्यान में रखने वाली बातें

  1. इस कंपनी में आप 1 पैन कार्ड से सिर्फ एक ही आईडी बना सकते हैं और इनकम लेने के लिए पैन कार्ड लगाना अनिवार्य है।
  2. आप अपने डायरेक्ट में 10 से अधिक लोगों को रिक्रूट कर सकते हैं।
  3. इस कंपनी में आपको तभी पैसा मिलेगा जब आप लोगों को अपने नीचे रिक्रूट करेंगे और अपने डाउनलाइन से प्रोडक्ट की खरदीदारी कराएंगे, सिर्फ ज्वाइन कर लेने से पैसा नहीं मिलेगा।
  4. आप अपने डायरेक्ट में जितने भी लोगों को ज्वाइन कराएंगे उन सबकी आपको मदद करनी होगी और कंपनी के सिस्टम में काम करने के बारे में सिखाना होगा।
  5. आपका पहला पेमेंट तभी मिलेगा जब आप अपने पहले लेवल में 10 लोगों को ज्वाइन करा लेंगे।
  6. अगर आप चाहो तो 100 पीन का पैकेज लेकर आप अपने एड्रेस पर प्रोडक्ट मंगवा सकते हो लेकिन उसका जो भी ट्रांसपोर्टेशन का चार्ज होगा वह आपको देना पड़ेगा।
  7. जिस नाम से आप कंपनी की साइट पर लॉगिन करते हैं तो वही नाम आपकी केवाईसी डॉक्यूमेंट पर भी होना चाहिए।
  8. जब आपका पहला लेवल कंप्लीट हो जाता है तब आपको आपके एड्रेस पर ज्वाइनिंग पैकेज प्रोडक्ट और एक फ्री वाला पैकेज प्रोडक्ट कंपनी की तरफ भिजवा दिया जाता है और इसका कोई चार्ज नहीं लगता है लेकिन अगर आप तुरंत प्रोडक्ट मंगवाना चाहते हैं तो आपको नॉमिनल कुरियर चार्ज देना होगा।
  9. इस आर्टिकल में मैने आपको जो भी रिवार्ड दिखाया है वह 10 बाय 10 के मल्टीप्लिकेशन पर मिलेगा। उदाहरण के लिए पहले लेवल का गिफ्ट लेने के लिए पहले लेवल में 10 लोगों को ज्वाइन कराना अनिवार्य है, और दूसरे लेवल के गिफ्ट लेने के लिए दूसरे लेवल में 100 लोगों को ज्वाइन कराना अनिवार्य। ठीक इसी तरह हर लेवल में 10 बाय 10 में लोग जुड़े होने चाहिए।
  10. आप जब भी किसी को पुजारा ड्रीम लाइफ कंपनी का प्लान में दिखाएं तो यह सुनिश्चित करें की आपका मकसद सिर्फ प्लान दिखाना है और जब आपका डाउनलाइन स्वेच्छा से ज्वाइन करना चाहे तभी उसे ज्वाइन कराएं, किसी को भी जोर जबरदस्ती से ज्वाइन ना कराएं।
  11. अगर आप किसी दूसरी कंपनी का एमएलएम प्लान दिखाकर पुजारा ड्रीम लाइफ कंपनी में किसी को ज्वाइन कराएंगे तो आपकी आईडी रद्द कंपनी की तरफ से रद्द किया जा सकता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Pujara Dream Life Company Details in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी दिया जिसमें आपने जाना की पुजारा ड्रीम लाइफ एक भारतीय नेटवर्क मार्केटिंग है, जिसके फाउंडर का नाम वीरेश कुमार ठक्कर है, और इस कंपनी का मुख्यालय गुजरात के नडियाद खेड़ा में स्थित है। इस कंपनी में कोई भी व्यक्ति 25 से अपनी आईडी को एक्टिवेट कर सकता है और डायरेक्ट सेलर के रूप में काम करके पैसे कमा सकता है, लेकिन इसके लिए उसे अपने नीचे लोगों को रिक्रूट कराना होगा और प्रोडक्ट की खरीदारी कराना होगा। दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अन्य लोगों तक जरुर शेयर करे ताकि वे भी Pujara Dream Life Kya Hai के बारे में विस्तार से जान सकें।

इन्हे भी पढ़ें