Types Of Education In Hindi | शिक्षा के प्रकार

Types of Education in Hindi

दोस्तों अगर आप Shiksha Ke Prakar के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहें हैं Types of Education in Hindi तो यह आर्टिकल आपके लिए है आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा की शिक्षा के प्रकार कितने हैं और उनकी विशेषताएं क्या क्या हैं, तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे प्वाइंट पे आते हैं और जानते हैं Forms of Education in Hindi के बारे में।

शिक्षा के प्रकार (Types of Education in Hindi)

दोस्तों शिक्षा के तीन प्रकार होते हैं 3 Types of Education

1. Formal Education औपचारिक शिक्षा 

औपचारिक शिक्षा का मतलब है ऐसी शिक्षा जो जानबूझकर दी जाती है। जैसे – school, collage, coaching इत्यादि, औपचारिक शिक्षा को हम teacher के माध्यम से सीखते हैं। इनके लिए पाठ्यक्रम बनाया जाता जिनको हम एक व्यवस्थित तरीके से नियमित रुप में सीखते हैं। जितने वी विषय हैं जैसे – विज्ञान, गणित, भूगोल, इतिहास, केमिस्ट्री, फिजिक्स ये सब औपचारिक शिक्षा कहलाती हैं।

औपचारिक शिक्षा की विशेषताएं

1. औपचारिक शिक्षा face to face दिया जाता है।

2. यह शिक्षा जीवन भर चलती रहती है।

3. इस प्रकार की शिक्षा के लिए एक पाठ्यक्रम बनाया जाता है।

4. औपचारिक शिक्षा को प्राप्त करना कठिन होता है और इसे प्राप्त करने में मेहनत लगती है।

5. औपचारिक शिक्षा कृत्रिम व जटिल होती है।

6. औपचारिक शिक्षा को प्राप्त करने के लिए नियमित रुप से सीखना पड़ता है।

7. यह शिक्षा स्कूल, कॉलेजों में दिया जाता है।

2. Informal Education अनौपचारिक शिक्षा

सिर्फ पढ़ना, लिखना या ज्ञान प्राप्त करना ही शिक्षा नही कहलाता है कुछ चीजों को हम अपने ज्ञानेंद्रियों या अपने अनुभवों के माध्यम से सीखते हैं उन्हें अनौपचारिक शिक्षा कहा जाता है। शिक्षा सभी प्रकार के अनुभवों का योग है जिसे इंसान अपने जीवन काल में सीखता है। ऐसी शिक्षा जिसको हम अनौपचारिक साधनों से सीखते हैं अनौपचारिक शिक्षा कहलाती है।

अनौपचारिक शिक्षा की विशेषताएं

1. अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए किसी स्कूल, कॉलेज की जरुरत नही पड़ती।

2. इसके लिए किसी पाठ्यक्रम की आवश्यकता नही होती।

3. अनौपचारिक शिक्षा प्राकृतिक व सरल होती है।

4. अनौपचारिक शिक्षा को हम समाज, सोसाइटी, परिवार, पड़ोस या अपने आस पास के वातावरण से सीखते हैं।

5. यह शिक्षा जन्म से लेकर मृत्यु तक चलती है।

3. Non Formal Education निरोपचारिक शिक्षा

जो शिक्षा न तो पूर्ण रुप से औपचारिक होती है और न ही पूर्ण रुप से अनौपचारिक होती है ऐसी शिक्षा को निरोपचारिक शिक्षा कहते हैं। यह दोनो शिक्षा का मिला जुला रुप होता है, यह पूर्ण रूप से न तो कृत्रिम होता है और न ही प्राकृतिक। इस शिक्षा में बंधनों के साथ साथ स्वतंत्रता भी होती है। यह व्यवस्थित भी होती है लेकिन इसको प्राप्त करने का कोई स्थान, वातावरण, वर्ग या कोई उम्र नहीं होता है।

निरोपचरिक शिक्षा की विशेषताएं

1. यह सरल तथा लचीली होती है।

2. इस शिक्षा को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

3. यह कृत्रिम और प्राकृतिक दोनो होता है।

4. इस शिक्षा को कोई भी प्राप्त कर सकता है। इसके लिए कोई बंधन नहीं होता है।

What are the 3 types of education

Formal Education, In-Formal Education, Non Formal Education

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Education Types in Hindi) में मैने आपको शिक्षा के प्रकार के बारे में बताया जिसमे आपने 3 Types of Education के बारे में जाना और उनकी विशेषताओं के बारे में भी समझा, दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अन्य लोगों को भी जरूर शेयर करें ताकी वे भी Types of Education in Hindi के बारे में जान सकें।