Winity क्या है? इसमें काम क्या होता है? यह रियल है या फ्रॉड? जानिए पूरी सच्चाई

दोस्तों अगर आप Winity Company Details in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैं आपको इसके बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान करूंगा जिसमें आप जानेंगे की Winity Kya Hai, इसमें काम क्या होता है, क्या आप इससे पैसे कमा सकते हैं या नहीं, इसमें ज्वाइन करने के लिए कितने पैसे लगते हैं, यह रियल है या फ्रॉड इत्यादि, तो दोस्तों इसकी पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंतिम तक जरुर पढें।

Winity क्या है?

Winity ना तो कोई कंपनी है, ना ही कोई वेबसाइट या एप्लीकेशन है, बल्कि यह फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी के कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स की एक कम्यूनिटी है, जो लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देते हैं और उन्हें फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स की खरीदारी करने के लिए प्रेरित करते हैं।

बता दें, की फॉरेवर लिविंग एक अमेरिकी कंपनी है, इसको Rex Maughan नामक व्यक्ति द्वारा सन् 1978 में स्थापित किया गया था और वर्तमान में यह कंपनी 142 से भी ज्यादा देशों में ऑपरेट कर रही है।

भारत में यह कंपनी सन् 2005 में रजिस्टर हुई थी और वर्तमान में यह भारत की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक है, इस कंपनी के पास एक बड़ी रेंज में प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिनमे हेल्थ, वेलनेस, ब्यूटी और पर्सनल केयर समेत विभिन्न कैटेगरी के प्रोडक्ट्स शामिल हैं।

पूरे भारत से 10 हजार से भी अधिक लोग फॉरेवर कंपनी में काम कर रहें हैं और उन्ही में से कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मिलकर Winity Community को 2020 में स्थापित किया था।

Winity Me Kam Kya Hota Hai

Winity में ज्वाइन करने के बाद दो प्रमुख काम करने होते करने होते हैं:

1. लोगों को ऑनलाइन बिजनेस मीटिंग के लिए इन्वाइट करना

जब आप Winity में ज्वाइन करते हैं तो आपका पहला काम होता है लोगों को कॉल या चैटिंग के माध्यम से ऑनलाइन बिजनेस मीटिंग के लिए इन्वाइट करना जहां पर Winity Community के कुछ लीडर बिजनेस की ट्रेनिंग देते हैं और फॉरेवर कंपनी की प्रोडक्ट परचेज करने के लिए प्रेरित करते हैं।

2. फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स की खरीदारी कराना

आपका दूसरा प्रमुख काम होता है जिन लोगों को आपने ऑनलाइन बिजनेस ट्रेनिंग कराया था उनसे फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स की खरीदारी कराना और जब वे प्रोडक्टस की खरीदारी करते हैं तब आपको कमीशन मिलता है।

क्या Winity से पैसे कमाया जा सकता है?

हां, लेकिन Winity में कोई भी फिक्स सैलरी नहीं दिया जाता है बल्कि जब आप लोगों से फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स की खरीदारी करवाते हैं तब आपको उसका कमीशन मिलता है इसलिए अगर आपको कोई फिक्स सैलरी देने का दावा करता है तो समझ लेना वह आपके झूठ बोल रहा है।

विनिटी कंपनी रियल है या फ्रॉड? (Winity Company Fake or Real in Hindi)

Winity कोई कंपनी नहीं है बल्कि यह एक कम्यूनिटी है जिसे फॉरेवर लिविंग कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बनाया है इसलिए यह एक रियल कम्यूनिटी है लेकिन अगर इस कम्यूनिटी का कोई मेंबर आपसे ये कहता है की Winity में ज्वाइन करने के बाद आपको फिक्स सैलरी मिलने लगेगा तो समझ लेना वह आपसे झूठ बोल रहा है, इसमें कोई भी फिक्स सैलरी नहीं मिलता है बल्कि जब आप प्रोडक्ट सेल करते हैं तभी आपको कमीशन मिलता है और आपको ये भी जान लेना चाहिए की Winity कम्यूनिटी में शामिल होने के लिए CC कंप्लीट करना पड़ता है जिसका फुल फॉर्म Common Coin होता है। 1 CC कंप्लीट करने के लिए लगभग 15,000 रुपए और 2 CC कंप्लीट करने के लिए लगभग 30,000 रुपए का फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स खरीदना होता है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में मैने आपको Winity Kya Hai के बारे में कंप्लीट जानकारी प्रदान किया जिसमें आपने जाना की Winity एक कम्यूनिटी है जिसे फॉरेवर कंपनी के कुछ लोगों में मिलकर बनाया है, इस कम्यूनिटी का मकसद लोगों को फॉरेवर कंपनी का बिजनेस प्लान दिखाना है और उनसे फॉरेवर प्रोडक्ट्स की खरीदारी कराना है जिससे वे कमीशन कमा सकें और फॉरेवर कंपनी में अपना रैंक प्रमोट कर सकें। दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे आप कमेंट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें – फॉरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स कंपनी क्या है? जानिए इसकी पूरी जानकारी