नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में प्लान दिखाने के बाद अधिकांस प्रोस्पेक्ट पहली बार में ही ज्वाइन नही करते इसके पीछे बहुत से कारण होते हैं, आज हम इस आर्टिकल में सेल्स क्लोजिंग के लिए तीन सीक्रेट फॉर्मूला के बारे में जानेंगे, जिससे किसी भी गेस्ट को आप फर्स्ट अटेम्प्ट में ही ज्वाइन करा सकते हैं।
Why People Not Join In Network Marketing
1. मानसिक सोच Mental Thinking
लोग खुद से सोचने लगते हैं की अगर मैं नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन करूंगा तो कहीं कोई नुकसान तो नही जाएगा, इससे समय बर्बाद तो नही होगा, कहीं मेरा पैसा न डूब न जाए इत्यादि लोगों की तरह तरह की सोच होती है नेटवर्क मार्केटिंग को लेकर।
2. निर्णय नही ले पाना lack of decision making ability
कई लोग खुद से डिसीजन नही ले पाते और सोंचते रहते हैं की करें की न करे यानी उनके अंदर सेल्फ डिसीजन लेने की एबिलिटी नही होती।
3. डर Fear
कुछ लोग नेटवर्क मार्केटिंग से डरते हैं उनको लगता है ये काम वह नही कर पाएंगे, तो उनका समय बर्बाद होगा और पैसा भी न डूब जाए जिससे फिर लोग उनका मजाक उड़ाएंगे इस डर से कई लोग इस बिजनेस में नही आना चाहते।
4. शक Dought
कई लोग ऐसे होते हैं जिनको प्लान दिखाने के बाद उनके अंदर बहुत सारा डाउट चलता है, जिसके कारण वे सही से डिसीजन नही ले पाते और मन ही मन शक करते रहते हैं।
5. बुरा अनुभव Bad Experience
कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग के प्रति नकारात्मक होते हैं उसके पीछे उनका बुरा अनुभव होता है जो कहीं न कहीं वे किसी से सुने होते हैं या किसी को नेटवर्क मार्केटिंग में फेल होते देखे होते हैं जिसके वजह से उनको लगता है की वे भी नहीं कर पाएंगे, लोगों की bad experience के वजह से वे खुद को कंपेयर करने लगते हैं और इस बिजनेस में ज्वाइन होने से घबराते हैं।
प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाते समय ध्यान रखें इन तीन बातों का
Follow These 3 Formula To Success In Network Marketing
1. सकारात्मक सोच Positive Mindset
जब भी आप किसी प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाने जाएं तो हमेशा पूरी जोश जुनून में रहें, आपके अंदर उसके प्रति सकारात्मक सोच होना चाहिए। ये मत सोचें की वह ज्वाइन करेगा की नही करेगा, उसको अच्छा लगेगा की नही लगेगा। जब आप ही ऐसे नेगेटिव सोच रखेंगे तो आपके अंदर वह जोश जुनून नही आएगा और आप पूरी मन से प्लान नही दिखा पाएंगे इसलिए जब भी किसी प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाना हो उसके प्रति पूरी सकारात्मक सोच रखें की वह बिलकुल कर ही लेगा, आप उसको एक बेहतरीन प्लेटफार्म देने वाले हो जिससे उसकी जिंदगी बदल जाएगी इस तरह के सोच के साथ प्लान दिखाएं।
2. आपके बात करने का तरीका ऊर्जावान होना चाहिए Your tonality should be energetic
जब आप अपने प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखा रहें हो उस समय आप पूरी एनर्जेटिक रहें और उससे पूरी जोश के साथ बात रहें, आपके अंदर ये फीलिंग होना चाहिए की सामने वाला पर्सन को बस एक मौके की तलाश है और आप ही वो पर्सन हो जो उसे उसके लाइफ में एक मौका देना जा रहे हो जहां से वह अपनी जिदंगी बदलने वाला है। आपकी टोन एनर्जेटिक होना चाहिए जिससे सामने वाले पर्सन को भी लगे की हां आप इस काम के प्रति सीरियस हो अगर आप ही बिना मन के उसके साथ बात करोगे और प्लान दिखाओगे तो उसे लगेगा इसका भी मन नही इस काम में। इसलिए पूरी एनर्जी के साथ बात करें और पूरी मन से प्लान दिखाएं।
3. 80/20 नियम का पालन करें | Follow 80/20 Rules
80/20 का मतलब होता है 80% उसकी बातों को सुनना और 20% बोलना। पहले प्रोस्पेक्ट की पूरी बात को सुनने की कोशिश करें की उसे समझ में आया है की नही आया, उसका क्या प्रॉब्लम है ज्वाइन होने को लेकर। ये नही की आप ही पूरी बात बोलो, पहले उसकी प्रॉब्लम को समझने की कोशिश करे फिर उसके हिसाब से उसको कन्वेंस करें। क्योंकि जबतक आपको पता नही चलेगा की क्या उसका प्रॉब्लम है उसको समझाने का कोई मतलब नही इसलिए पहले उसको बोलने दें फिर अपनी राय दें। अगर आप ही बोलते जाओगे तो ऐसे में प्रोस्पेक्ट इरिटेट होने लगता है और उसे लगता है की इसका फायदा है इसलिए मुझे जबरजस्ती ज्वाइन होने के लिए बोल रहा है। उसको हमेशा ये फील कराएं की आप उसे एक मौका दे रहे हो की यह बिजनेस उसके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है, और उसको करना क्यों जरूरी है। कभी भी ये फील न होने दें की इससे आपको ज्यादा फायदा है।