नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को जल्दी ज्वाइन होने के लिए कैसे मनाएं?

Logo Ko Network Marketing Me Kaise Joden

इस आर्टिकल में आप जानेंगे How to Convince People to Join Instantly in Network Marketing in Hindi के बारे में।

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर लोगों को कैसे Instantly ज्वाइन कराया जाता है, तो उसके लिए आपको थोड़ा Human Psychology के बारे में समझना होगा। क्योंकि अगर आप गलत तरीके से लोगों को प्लान दिखाएंगे तो रिजेक्शन लगना तय है।

इसलिए इस आर्टिकल मैं आप सभी को Human Psychology Formula in Network Marketing in Hindi के बारे में बताऊंगा, इसको समझने के बाद आप किसी को भी नेटवर्क मार्केटिंग में तुरंत ज्वाइनिंग करा सकते हैं।

How to Convince People to Join Instantly in Network Marketing

सबसे पहले तो आपको ये समझना होगा की आप एक Business Consultant हैं ना की एक डिस्ट्रीब्यूटर, आपको लोगों को cunsultant करना है ना की उन्हे प्रोडक्ट बेचना हैं।

कई लोग यही गलती करते हैं की वे प्रोडक्ट बेचने के चक्कर में रहते हैं की कैसे भी ये ज्वाइन कर ले। दोस्तों अगर आप ये गलती करते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग में कभी भी ज्वाइन नही करा पाएंगे।

आपको एक बिजनेस सलाहकार की तरह काम करना है और लोगों को गाइड करना है की आप ऐसा कौनसा काम करके अपने लाइफ में कामयाब हो सकते हैं।

क्योंकि लोग इस बिजनेस में तभी ज्वाइन करते हैं जब उनको अपना फायदा दिखता है, उन्हे लगता है की आप उनकी मदद कर सकते हैं तब जाकर वे आपके साथ ज्वाइन करते हैं।

तो अगली बार जब आप किसी को इस बिजनेस की प्लान दिखाने जाएं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिसके बारे में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूं।

जब आप किसी के साथ बैठे तो सबसे पहले Rapport Formation करना है, आते ही शुरू नही हो जाना है। Rapport Formation का मतलब होता है उसे Comfortable फील कराना है, थोड़ी बहुत नॉर्मल बातचीत करें, उसके बारे में जानें।

दोस्तों एक चीज हमेशा याद रखना, समझदार इंसान वही होता है जो बोलता कम है और सुनता ज्यादा है। और नेटवर्क मार्केटिंग में एक रुल है “The Person Who Speaks More Always Looses” जो इंसान ज्यादा बोलता है वो loose कर देता है। और मुझे पूरा उम्मीद है आप loose करने वालों में से नही हो।

आपने नॉर्मल बातचीत करी, Rapport Formation बनाया। अब आपको उसे स्टेप बाई स्टेप एक स्टेज पे लेकर आना हैं जहां पर आप उसे जो बुलवाना चाहते हो वो बोले। तो ये कैसे होगा चलिए इसके बारे में जानते हैं।

अब आपको Conversation को थोड़ा ट्रैक करना है, आपने उससे पूछा आप क्या करते हो? अब उसका जो भी रिस्पॉन्स होगा अगर वह पढ़ाई कर रहा है तब भी ठीक है, अगर वह जॉब कर रहा है तब भी ठीक है, अगर वह बिजनेस कर रहा है तब भी ठीक।

मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सबका एक Primary Motivational Factor होता है और वो है “पैसा” अगर कोई पढ़ाई कर रहा है तो इसलिए कर रहा है क्योंकि उसे जॉब करके पैसा कमाना है, अगर कोई बिजनेस कर रहा है तो इसलिए कर रहा है क्योंकि उसे पैसा कमाना है, अगर एक इंसान खाली बैठा है उससे ही पूछोगे पैसे कमाने तो वो भी बोलेगा हां कमाने है। मतलब हर किसी को पैसे कमाने हैं।

अब यहां पे उसने जो भी रिस्पॉन्स दिया, अब आपको उससे एक सवाल करना है की क्या आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो, या कितना पैसा कमाना चाहते हो। अल्टीमेटली उससे घुमा फिर कर पैसों पर लेकर आना है।

उसके बाद आपको दूसरा सवाल करना है की आप अपने लाइफ में क्या अचीव करना चाहते हो, आप कैसा लाइफस्टाइल चाहते हो जो आपके लिए Comfortable हो।

तो अब वो जो जवाब देगा वो डिफेनेटली उससे ज्यादा ही होगा जितना वो कमा रहा है, हो सकता है महीने का एक लाख से ज्यादा ही बताएगा। और अगर ज्यादा नही बोलता हो सकता है वो कम सोच वाला हो तो उसके सपने जगा दो, उससे पूछो की आप अपने पूरी लाइफ में क्या क्या अचीव करना चाहते हो, एक ही लाइफ है आप क्या क्या करना चाहते हैं।

घुमा फिर कर आपको उससे वो बुलवाना है जो आप बुलवाना चाहते हैं, अगर उसे 20-25 हजार मिल रहा है और कमाना 1 लाख चाहता है। तब यहां से आपका काम अब आसान हो जाएगा।

अब आपको उससे एक सवाल करना है की अच्छा एक बात बताइए, आपको 25 हजार मिल रहा है और आप 1 लाख कमाना चाहते हैं तो आपके पास ऑप्शन कौन कौन से हैं या फिर आप ऐसा क्या करेंगे जिससे आपकी जितनी चाहत है आप उतनी कमा सके।

डिफेनेट्ली उसके पास कोई ऑप्शन नहीं होगा और होगा भी तो unpractical होगा। वो बोलेगा ये कर लूंगा, वो कर लूंगा लेकिन कन्फर्म नही होगा।

तब आपको उससे बोलना है की “कैसा रहेगा” अगर मैं आपको एक तरीका बता दूं जिससे आप आसानी से महीने के 1 लाख रुपए कमा सकें। तो डेफिनेटली बोलेगा हां क्यों नहीं जरूर बताइए, मुझे जानना है।

जैसे ही वो बोलेगा की मुझे जानना है मैं कैसे ज्यादा कमा सकता हूं, मतलब अब वो आपसे complete presentation मांग रहा है। अब आपका 90% काम हो चुका है। ना आपने उसे प्लान दिखाया, ना कंपनी के बारे में बताया लेकिन वो जानना चाहता है, अब यहां से आप उसे अच्छे से प्लान दिखाकर ज्वाइन करा सकते हैं।

तो दोस्तों ये होती Human Psychology Formula in Network Marketing सबसे पहले आप किसी भी व्यक्ति को इस कंडीशन पे लेकर आओ की वो खुद आपसे प्रेंसेंटेशन मांगे, अगर आप उसे प्लान नही भी दिखाएंगे तो भी वो अगले दिन आकर आपसे मिलेगा और बोलेगा आप कुछ बताने वाले थे क्योंकि उसे ज्यादा पैसा कमाना है। तो इस तरह आपको उसे Convince करना है, फिर उसे प्लान दिखाकर आसानी से ज्वाइन करा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना How to Convince People to Join Instantly in Network Marketing in Hindi के बारे में। मुझे पूरा उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम के साथ भी शेयर करें ताकी वे भी Human Psychology Formula in Network Marketing के बारे में सीख सकें और लोगों को ज्वाइन करा सकें।