Top 10 Direct Selling Company in India 2024 in Hindi

इस आर्टिकल में आप जानेंगे Top 10 Direct Selling Company in India 2024 in Hindi के बारे में।

दोस्तों आज का यह आर्टिकल आप सभी डायरेक्ट सेलर्स के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आप सभी को Top 10 Direct Selling Company in India in 2024 in Hindi के बारे में बताने वाला हूं।

वैसे तो भारत में बहुत सारी डायरेक्ट सेलिंग/नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियां हैं लेकिन उनमें से सिर्फ 462 कंपनियां ही रजिस्टर्ड हैं जो IDSA तथा सरकार की हर नियम कानून को फॉलो करती हैं।

इस 462 कंपनियों की लिस्ट से सिर्फ 10 ऐसे कंपनियों को निकाला है जिनका पिछला ट्रैक रिकार्ड बहुत ही अच्छा रहा है और ये कंपनिया लगातार अभी तक ग्रोथ कर रही हैं अगर आप इन कंपनियों में आप अपना कैरियर बनाते हैं तो यकीनन आप सफल हो सकते हैं।

दोस्तों अगर आप किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में काम करते हैं और यदि इस Top 10 Direct Selling Company In India 2024 की लिस्ट में आपका कंपनी नही है तो इसका मतलब ये नही के वे खराब हैं, वे भी अच्छी हैं लेकिन इस लिस्ट में मैने उन कंपनियों को रखा है जो बहुत लंबे समय से भारत में चल रही हैं इनकी प्रोडक्ट रेंज तथा नेटवर्क काफी बड़ा है जिसकी वजह से इनको भारत की Top 10 Direct Selling Company की लिस्ट में रखा गया है। तो आइए जानते हैं कौनसी वो भारत की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां हैं।

Top 10 Direct Selling Company in India 2024 in Hindi

1. Vestige

Vestige कंपनी पिछले 19 सालों से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में है और सफलता पूर्वक अपना बिजनेस कर रही है, हजारों डिस्ट्रीब्यूटर इस कंपनी में काम करके सफल हुए हैं और एक अच्छी लाइफ जी रहे हैं। यह एक भारतीय कंपनी है तथा यह जून 2004 में MCA में रजिस्टर हुई थी।

Vestige कंपनी में प्रोडक्ट रेंज काफी बड़ा है जिसकी वजह से डिस्ट्रीब्यूटर के लिए खरीददारी के विकल्प ज्यादा होते हैं। इस कंपनी में हेल्थ केयर, पर्सनल केयर, आयुर्वेदा, होम केयर तथा फूड सप्लीमेंट जैसे कई प्रोडक्ट शामिल हैं।

Vestige कंपनी भारत के अलावा विदेशों में भी अपना व्यापार बढ़ा रहा है, जिससे इसमें काम करने वाले डिस्ट्रीब्यूटर्स दूसरे देश के लोगों से भी अपना नेटवर्क बना सकते हैं और अपने बिजनेस में और अधिक ग्रोथ ला सकते हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameVestige Marketing Private Limited
CINU51909DL2004PTC126738
Date of Incorporation02/06/2004
Registration Number126738
Registered AddressA-89, OKHLA INDUSTRIAL AREA PHASE – II NEW DELHI South Delhi DL 110020 IN
DirectorsDEEPAK SOOD, GAUTAM BALI, KANWAR BIR SINGH
Authorised Capital(Rs)1,50,00,000
Paid up Capital(Rs)1,30,38,714
Company Websitewww.myvestige.com

2. Forever Living Products

यह एक विदेशी कंपनी है लेकिन भारत में मुंबई में भी इसका हेड ब्रांच है यह कंपनी पिछले 18 सालों से भारत में डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस कर रही है। इसमें लाखों डिस्ट्रीब्यूटर काम कर रहें और इससे पैसा कमा रहे हैं।

यह कंपनी मुख्य रूप से आयुर्वेद के क्षेत्र में काम रहा है,  साथ ही इसमें फूड सप्लीमेंट, होम केयर, पर्सनल केयर जैसे विभिन्न प्रोडक्ट शामिल हैं। एलोवेरा जेल सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट है इस कंपनी का।

भारत में अप्रैल 2005 में यह कंपनी की रजिस्ट्रेशन हुई थी। तब से लेकर अभी तक यह कंपनी लगातार ग्रोथ कर रही है।

कंपनी प्रोफाइल

NameFOREVER LIVING PRODUCTS (INDIA) PRIVATE LIMITED
CINU74120MH2005PTC152597
Date of Incorporation12/04/2005
Registration Number152597
Registered AddressFOREVER PLAZA, THE SILVER MIST, 74, HILL ROAD, BANDRA (WEST), MUMBAI Mumbai City MH 400050 IN
DirectorsNAVAZ D GHASWALA, PRAVIN SUDHAKARRAO BHELKAR , SANJAY DHONDU BHOSTEKAR
Authorised Capital(Rs)1,00,00,000
Paid up Capital(Rs)1,00,00,000
Company Websitewww.foreverliving.com

3. Mi Lifestyle

भारत में इस कंपनी की शुरुआत 2013 में हुई थी, लेकिन इसने बहुत कम समय में तेजी से ग्रोथ किया है और कई अचीवमेंट प्राप्त कर लिए। Mi lifestyle ने कई सारे अच्छे अच्छे लीडर्स दिए हैं।

इसकी प्रोडक्ट लिस्ट में पर्सनल केयर, हेल्थ ड्रिंक, हेयर केयर, आयुर्वेदा इत्यादि कई प्रोडक्ट शामिल हैं। इस कंपनी में आज लाखों लोग काम कर रहे हैं और पैसा कमा रहे हैं, सबसे ज्यादा महंगे कार अचीवर भी इसी कंपनी में हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameMi Lifestyle Marketing Global Private Limited
CINU74999TN2013PTC090049
Date of Incorporation14/03/2013
Registration Number090049
Registered Address2nd Floor, LANCO HOUSE, No:25, G.N.Chetty Road, T,Nagar Chennnai Chennai TN 600016 IN
DirectorsKOLLA SATHYA NARAYANA, MANMOHAN SINGH KISHORE KUMAR
Authorised Capital(Rs)2,80,00,000
Paid up Capital(Rs)2,00,09,300
Company Websitewww.milifestylemarketing.com

4. Modicare

Modicare भारत की सबसे पुरानी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से है या फिर यूं कहें भारत की पहली डायरेक्ट सेलिंग कंपनी। यह पहला भारतीय कंपनी है जिसने डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में कदम रखा। इस कंपनी में भी आज लाखों डिस्ट्रीब्यूटर काम कर रहें और हजारों लोग इस कंपनी से लखपति बन चुके हैं।

यह कंपनी पर्सनल केयर, स्किन केयर, हेयर केयर, जैसे विभिन्न प्रोडक्ट के साथ काम करती है। यह कंपनी अपने प्रोडक्ट की अच्छी क्वालिटी होने का दावा करती है जो की आयुर्वेदिक होते हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameModicare Limited
CINU72200DL1973PLC110617
Date of Incorporation12/07/1973
Registration Number110617
Registered Address5, COMMUNITY CENTRE, NEW FRIENDS COLONY, NEW DELHI DL 110025 IN
DirectorsBALBIR SINGH, SAMIR MODI, CHARU MODI, BINA MODI, RAJESH NAIR, ANIL KUMAR UPRETI, SHIKHA SHARMA
Authorised Capital(Rs)2,40,00,000
Paid up Capital(Rs)4,88,30,238
Company Websitewww.modicare.com

5. IMC

यह कंपनी पिछले 10 साल से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में है और अबतक कई लोग इसमें काम करके करोड़पति बन चुके हैं। भारत में इसे एक बहुत ही अच्छा डायरेक्ट सेलिंग कंपनी माना जाता है।

इस कंपनी का प्रोडक्ट रेंज बहुत बड़ा है जिसमे ब्यूटी, हेयर केयर, स्किन केयर, पर्सनल केयर जैसे कई कैटेगरी में प्रोडक्ट मौजूद हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameInternational Marketing Corporation Private Limited
CINU15490PB2013PTC038243
Date of Incorporation 31/12/2013
Ragistration Number038243
Ragisterd AddressINSIDE GURU NANAK DEV BHAWAN NEAR BHARAT NAGAR CHOWK LUDHIANA PB 141008 IN
DirectorsASHOK BHATIA, RAKESH KUMAR, AKHIL KAPOOR, NANCY GANDHI
Authorised Capital(Rs)150000000
Paid up Capital(Rs)100000000
Company Websitewww.imcbusiness.com

6. Amway

Amway भारत की सबसे पुरानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से एक है, यह कंपनी पिछले 28 सालों से डायरेक्ट सेलिंग के फील्ड में काम कर रहा है। इसमें भी आज लाखों डिस्ट्रीब्यूटर काम कर रहे हैं और एक अच्छे लाइफ का मजा ले रहे हैं।

इस कंपनी का प्रोडक्ट रेंज भी बहुत बड़ी है जिसमे FMCG, पर्सनल केयर, होम केयर सकते लगभग सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameAmway India Interprises Private Limited
CINU74120DL1995PTC071405
Date of Incorporation03/08/1995
Registration Number071405
Registered AddressGround Floor, Elegance Tower, Plot No. 8 Non Hierarchical Commercial Centre, Jasola New Delhi South Delhi DL 110025 IN
DirectorsVINAY KUMAR NARAYAN, RAJEEV DASGUPTA, Raunak Singh
Authorised Capital(Rs)2800000000
Paid up Capital(Rs)2763928820
Company Websitewww.amway.in

7. AWPL

AWPL भारत की सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। इसकी शुरुआत 2014 में हुई थी लेकिन बहुत ही कम समय में इसने ग्रोथ किया है। इसमें भी आज हजारों लोग लखपति बन चुके है तथा सैकड़ों लोग करोड़पति हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जिनका महीने का ही करोड़ों का चेक बनता है।

यह कंपनी भी आयुर्वेदा के क्षेत्र में काम कर रही है, इसमें पर्सनल केयर, हेयर केयर, न्यूट्रीशन, फूड सप्लीमेंट जैसे विभिन्न प्रोडक्ट शामिल हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameAsclepius Wellness Private Limited
CINU51909DL2014PTC272296
Date of Incorporation07/10/2014
Registration Number272296
Registered AddressP.N. 18 BLOCK-C,POCKET-8, SECTOR-17, DWARKA NEW DELHI New Delhi DL 110075 IN
DirectorsSANJEEV KUMAR, AMIT KUMAR, MAM CHAND RAIPURIYA
Authorised Capital(Rs)5,00,00,000
Paid up Capital(Rs)50,00,000
Company Websitewww.asclepiuswellness.com

8. Herbalife

Herbalife को एक बहुत ही अच्छी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी माना जाता है, यह पिछले 14 सालों से डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में और इस कंपनी ने भी कई करोड़पति दिए हैं।

इस कंपनी में फूड सप्लीमेंट, स्किन केयर, हेयर केयर और हेल्थ के कई प्रोडक्ट शामिल हैं। इसमें बड़ी रेंज में प्रोडक्ट मौजूद हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameHerbalife International India Private Limited
CINU51909KA1998PTC026098
Date of Incorporation08/10/1998
Registration Number026098
Registered AddressRMZ Pinnacle, No. 15, Commissariat Road, Bangalore Bangalore KA 560025 IN
DirectorsAJAY KHANNA, ANANYA SANYAL, MARK DAVID STOREY, TREVOR IVAN D’CRUZ
Authorised Capital(Rs)7,17,86,250
Paid up Capital(Rs)7,17,86,250
Websitewww.myherbalife.com

9. Safe Shop

यह भी एक भारत की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। Safe Shop पिछले 23 सालों से डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में है। इसमें आज लाखों लोग काम कर रहें हैं। इस कंपनी ने पिछले 23 सालों में कई करोड़पति दिए हैं, जिनके बारे में आप यूट्यूब ने देख सकते हैं।

इस कंपनी में होम केयर, पर्सनल केयर तथा हेल्थ केयर शामिल है। इस कंपनी के प्रोडक्ट लिस्ट काफी बड़ी है जिसमे आयुर्वेदा प्रोडक्ट मुख्य हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameSafe and Secure Online Marketing Private Limited
CINU52390DL2001PTC109313
Date of Incorporation22/01/2001
Registration Number109314
Registered AddressA-3/24JANAK PURI NEW DELHI West Delhi DL 110058 IN
DirectorsHARISH SONDHI, RAJAT VERMA, SIDHARTH SEHGAL, RAJU ANAND, RAJPAL ARORA
Authorised Capital(Rs)1,50,00,000
Paid up Capital(Rs)93,00,000
Company Websitewww.safeshopindia.com

10. Oriflame

Oriflame India पिछले 29 सालों से सफलता पूर्वक डायरेक्ट सेलिंग में काम कर रही है। इस कंपनी में सैकड़ों लोग ऐसे हैं जो महीने का करोड़ों कमाते हैं, यह कंपनी भी भारत की सबसे पुरानी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से हैं।

इसका प्रोडक्ट रेंज भी काफी बड़ा है जिसमे ब्यूटी, हेयर केयर, होम केयर, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर के कई प्रोडक्ट शामिल हैं।

कंपनी प्रोफाइल

NameOriflame India Private Limited
CINU74899DL1994PTC061083
Date of Incorporation25/08/1994
Registration Number061084
Registered AddressGround Floor, M-10, South Extension, Part-ll, New Delhi South Delhi DL 110049 IN
DirectorsMANJIT SINGH BAWA, FREDERIC SEBASTIAN NIKODEMUS WIDELL, SUBRAMANIAN SITARAMAN, ROBIN RICHARD RAM CHIBBA, DOROTA ANNA STECIUK GODZIEBA, Karan Mehra
Authorised Capital(Rs)85,00,00,000
Paid up Capital(Rs)79,89,62,160
Company Websitewww.in.oriflame.com

तो दोस्तों ये थीं भारत की टॉप 10 डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां जो पिछले कुछ सालों में काफी ग्रोथ किए हैं।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Top 10 Direct Selling Company in India 2024 in Hindi के बारे में। दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।